DESK: गुजरात में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से 400 लोग नदी में गिर गए। इस हादसे में अबतक 141 लोगों की मौत हो गयी, 177 लोगों का रेस्क्यू किया गया और कई लोग अभी भी लापता है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं। गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं नें घटना पर दु:ख जताया है।
PMO ने मोरबी हादसे पर मुआवजे का एलान किया है। हादसे में मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार के मुआवजे का एलान किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हादसे पर दुख जताया है। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
मोरबी हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट कर दु:ख जताया है। उन्होने कहा कि मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री से बात की, स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में लगा है शाह, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है, घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए।
CM योगी ने गुजरात की घटना पर जताया दुःख जताया है। उन्होने कहा कि गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना, हादसे का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, श्री राम से प्रार्थना सभी प्रभावितों की रक्षा करें।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट कर दुःख जताया। उन्होने कहा कि गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है, मोरबी में ब्रिज टूट जाने से हादसा हुआ, कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है, भगवान से उनकी जान,स्वास्थ्य की प्रार्थना।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट कर गुजरात हादसे पर दुख जताया है। उन्होने कहा कि बाबा केदारनाथ से दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना, प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हादसे पर किया ट्वीट कर कहा कि जनहानि की खबर दुखद, हृदय विदारक है, मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना की, ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना।
आप सांसद संजय सिंह ने किया ट्वीट कर कहा कि गुजरात में जानलेवा भ्रष्टाचार है, जो पुल 5 दिन पहले बना वो टूट गया, 400 लोग नदी में डूब गए, अब तक 50 लोगों के मरने की दुःखद सूचना, ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे, इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं,कभी जहरीली शराब,कभी पुल के भ्रष्टाचार से मौत।