जन्मदिनआभार संदेश: राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, हार्दिक बधाई...
जन्मदिन संदेश आर्या न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की दबंग और राजनीति में अपना अलग रुतबा रखने वाले धनंजय सिंह जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।आर्या न्यूज़ की तरफ से उनको हार्दिक बधाई। सांसद का जन्म बेशक जौनपुर में न हुआ हो, लेकिन 1990 के बाद नेता जी का रिश्ता जौनपुर से कुछ ऐसा जुड़ा कि उनका नाम जौनपुर का पर्यायवाची बन गया.
तो वही धनंनजय सिंह राजनीति की दुनिया का एक ऐसा नाम जिसने महज 15 साल की उम्र से संघर्ष को पटखनी देकर जिंदगी में आगे बढ़कर नाम कमया यही कारण हैं, की आज उनकी सियासत और राजनैतिक दाव-पेच ने उन्हे राजनीति का महार्थी बना दिया. तो वही आलम ये हैं की आरोपो के दलदल से निकलकर सफेदपोश पहन बैठे और एसी धाक जमाई कि बन गए सियासत के बाहुबली.
धनंजय सिंह का जन्म बेशक जौनपुर में न हुआ हो, लेकिन 1990 के बाद धनंजय का रिश्ता यहां से ऐसा जुड़ा कि कभी ख़त्म न हुआ, लोगों के बीच धनंनजय सिंह का रूतबा सिर चढ़ कर बोलता हैं.
कभी वो लोगों के बीच डॉन तो कभी बाहूबली. उनकी पॉपुलरटी बढ़ती ही रही.और दूसरी तरफ राजनीतिक जगत में उठा-पटक के बीच पूर्व सांसद धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं. धनंजय सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू के टिकट पर मल्हनी से चुनाव भी लड़े थे.
हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पर दो बार विधायक रहे धनंजय सिंह एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं.बता दें की उनकी पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह इस समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.