मध्यप्रदेश के उच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल
सागर जिले में शिक्षा के मन्दिरों का हाल बेहाल नजर आता है जिले की स्कूल जीर्ण शीर्ण अवस्था में संचालित हो रहे हैं
Madhya Pradesh : सागर जिले में शिक्षा के मन्दिरों का हाल बेहाल नजर आता है जिले की स्कूल जीर्ण शीर्ण अवस्था में संचालित हो रहे हैं तो कहीं तिरपाल तले मध्यप्रदेश की उच्च श्रेणी की शिक्षा नौनिहालों को दी जा रही है लेकिन जिम्मेदार शासन प्रशासन कुम्भकरणी नींद में सोता नजर आ रहा है
जिले कि कई स्कूल भवन जर्जर संबंधित अधिकारियों को नहीं है फुर्सत
सागर जिले में संचालित हो रहे स्कूलों की हालत गंभीर है अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में भवन क्षतिग्रस्त हैं और स्कूल के शिक्षकों द्वारा अनियमितताएं लगातार देखी जा रही है सरकार द्वारा कई बार खुले मंच उच्च शिक्षा के दावे किए जाते हैं लेकिन धरातल पर स्थिति स्पष्ट उलट नजर आती है ऐसे मामले सागर जिले की महुली मुहककम, सिलारपुर, बेरखेड़ी माफी, परागपुर से निकलकर सामने आई है
जहां पर स्कूल भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में संचालित है तो वहीं मुहुली में तिरपाल तले देश के नौनिहालों को शिक्षा दी जा रही है आखिर जिम्मेदार अधिकारी कि नजर इन पर क्यों नहीं जाती या जानबूझकर देखना नहीं चाहते या विगत दिनों पहले सागर जिले में हुएं हादसे जैसे हादसा होने का इंतजार कर रहे है।