शाहजहांपुर में भू माफियाओं का कहर… मंदिर की जमीन पर किया कब्जा
जबरन मंदिर के बाहर निकाल कर मंदिर में ताला लगा दिया...
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में भू माफियाओं के हौसले बुलंद है। दबंग भू माफियाओं ने इस बार मंदिर की ही जमीन पर कब्जा कर बैठे है. मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे पुजारी और साधुओं को जबरन मंदिर के बाहर निकाल कर मंदिर में ताला लगा दिया।
जहां एक तरफ सरकार भू माफियाओं पर कार्यवाही कर उन पर शिकंजा कसा रही है तो वही दबंग भू माफिया ने मंदिर की बेशकीमती जमीन पर प्लाटिंग कर रहे है मंदिर बंद करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे । साधुओं ने मंदिर बंद करने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर तहरीर देते हुए मंदिर को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की।
आप को बता दे मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के गंगा माता का मंदिर है ।इस पर कई वर्षों से साधु अवधेश गिरी पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं ।उन्होंने कोतवाली पहुंचकर बताया कि मंदिर पर कुछ लोगों ने जो वहां पर प्लाटिंग कर रहे हैं ।उन्होंने ताला डाल दिया है। इससे पूजा-अर्चना बंद है । आने वाले भक्तो ,साधु-संतों के लिए भी मंदिर में दर्शन एवं पूजा पाठ पर पाबंदी लगा दी गई है। जो हिंदू धर्म को देखते हुए बहुत ही गलत है ।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मंदिर को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए। साथ ही करीब आधा दर्जन साधुओं ने प्रदर्शन करते हुए मंदिर को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है ।