बंगाल विधानसभा चुनाव : गृह मंत्री शाह ने खड़गपुर में भरी हुंकार, कहा- BJP की जीत निश्चित
खड़गपुर में मेगा रोड शो करने के साथ गृह मंत्री ने शुरू किया अपना प्रचार अभियान
नई दिल्ली। असम में चुनाव प्रचार के बाद रविवार देर शाम गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां खड़गपुर में मेगा रोड शो करने के साथ गृह मंत्री ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की।
बता दें कि खड़गपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी व अभिनेता हिरण चटर्जी के समर्थन में आयोजित रोड शो में में भारी जनसैलाब उमड़ा। रोड शो के बाद यहां मौजूद समर्थकों को संबोधित करते हुए शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यहां उमड़ा जनसैलाब बदलाव की निशानी है। बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 200 से अधिक सीटों के साथ भाजपा पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। पश्चिम बंगाल की जनता निश्चित रूप से यहां बदलाव चाहती है। इस बार यहां बीजेपी की जीत निश्चित है।