कोरोना महामारी के कारण पिछले 10 महीनों से लोगों की जिंदगियां घरों में कैद हो गई थी। देश की युवा पीढ़ी को काफी नुकसान सहना पड़ा था। सरकारी नौकरी की परीक्षाएं रद्द होने की वजह से तैयारी कर रहे युवा निराश थे, मगर अब हालात पहले से बेहतर है, जिसकों देखते हुए सरकार द्वारा रद्द हुई परीक्षाओं को फिर से शुरू करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में ही कई नई सरकारी नौकरियों के आवेदन पत्र निकाले जाएंगे ।
बता दें दो और तीन जनवरी से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी एचटेट की परीक्षा आयोजीत की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की नकल और बाहरी हस्तक्षेप न हो इसका पूरा इंतजाम किया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारी परीक्षा को कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित करवाने की तैयारी में जुटे है।
आज होने वाली एचटेट परीक्षा के केंद्रों पर 31 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सभी कोरोना की सावधानियों को पालन करने का खयाल रखा जाएगा, साथ ही प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी भी होगी। परीक्षा के लिए राज्य में 355 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 261299 परीक्षार्थी परीक्षा देंने पहुंचेंगे। गुरुवार से ही सीसीटीवी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया था।