Bharat Jodo Yatra In Punjab: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय पंजाब से गुजर रही है. यात्रा के दौरान गुरुवार (12 जनवरी) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “हिन्दुस्तान के अरबपति इस देश को रोजगार नहीं दे सकते. लुधियाना के लघु-मध्यम उद्योग इस देश को रोजगार दे सकते हैं. अगर इनको मजबूत किया जाए तो लुधियाना चीन का मुकाबला कर सकता है.”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, “गुरु नानक देव जी ने पूरी दुनिया को बताया है कि प्यार और मोहब्बत पंजाब की संस्कृति है. यहां हिंसा, नफ़रत और डर की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. आप सभी को लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयां.”
बीजेपी पर साधा था निशाना
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में भय और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत भाईचारे, एकता और सम्मान के भाव में यकीन रखता है और यही कारण है कि भारत जोड़ो यात्रा सफल हो रही है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब चरण की शुरुआत से पहले सरहिंद में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही थी.