उत्तराखण्ड। पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण में आईआरबी की थर्ड बटालियन खोलने की घोषणा की। इसमें 900 सिपाहियों की भर्ती होगी। पांच पुलिस लाइनों का उच्चीकरण होगा। इसके साथ ही नये पुलिस मुख्यालय का निर्माण होगा। सम्मेलन के पहले दिन पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अभी आईआरबी की दो बटालियन है।
तीसरी बटालियन गैरसैंण में खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी की जर्जर पुलिस लाइनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
पुलिस को आपदा के दौरान और विशेष परिस्थिति में हवाई सेवा के रूप में हेलीकॉप्टर की भी सेवा दी जाएगी। ताकि जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके। वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि हरिद्वार, यूएसनगर जैसे बड़े जिलों में मूवमेंट आसान बनाया जा सके। सरकार स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ रही है।
इसके लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा। नियमावलियों को आसान किया जा रहा है। जिससे प्रमोशन के रास्ते तेजी से खुल रहे हैं। वॉयरलेस में भी 250 के करीब प्रमोशन किए जाएंगे।
डीआईजी के पद बढ़ाए जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है। इस अवसर पर सचिव गृह नितेश झा, सचिव मुख्यमंत्री राधिका झा, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।