थाना जावर पुलिस नें नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर माता पिता के सुपुर्द किया
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार तथा एस.डी.ओ.पी. आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर रामनारायण मालवीय को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार तथा एस.डी.ओ.पी. आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर रामनारायण मालवीय को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना जावर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है।
https://x.com/AaryaaNewsIndia/status/1801166265173635351
आपको बता दे की दिनाँक 18/04/2024 को फरियादी द्वारा थाना जावर जिला सीहोर मे रिपोर्ट किया की मेरी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल थाना जावर पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। और जावर थाना प्रभारी रामनारायण मालवीय और उनकी पूरी पुलिस टीम की मदद से ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका का पता लगाकर बालिका को उसके माता पिता के सुपर्द किया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामनारायण मालवीय, उप निरीक्षक बी. एल. वर्मा, आरक्षक मनोज जाट, आरक्षक पवन पटवा, आरक्षक निकिता सिरके आदि का सराहनीय योगदान रहा।