कलयुगी बेटे ने अपनी मां की की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है...
महाराजगंज: यूपी के महराजगंज से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आ रहा है जहां नौतनवा कस्बे में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माँ को बाल खीचकर घसीटते सड़क पर गिराकर लात घूसों से मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । मां के साथ निर्दयता से पेश आने वाला युवक उसका अपना पुत्र बताया जा रहा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक महिला कमला देवी ने अपना खेत बंटाई पर दे रखा है। फसल तैयार होने पर बंटाईदार उसके हिस्से का पैसे देने घर आया तो वह मौजूद नहीं मिली। उसने कमला देवी के पुत्र को यह कहकर पैसे दे दिए कि मां के आने पर पैसा उन्हें दे देना। कमला देवी का आरोप है कि जब उसे जानकारी हुई कि खेत का बंटाईदार पैसा उनके पुत्र को दे गया है तो वह मांगने लगी। इससे उसका पुत्र आक्रोशित हो गया और मारपीट करने लगा। मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कैसे अपने ही बेटे को जन्म देने वाली माँ को उसका ही बेटा बाल खींचकर घर से बाहर लाता है फिर उसे बुरी तरह पीटने लगता है।
बीच-बचाव करने वाले के साथ भी मारपीट करता है। महिला के संभलने पर फिर से घसीटकर सड़क पर फेंक देता है। जिसके बाद अगल बगल के लोगो ने किसी तरह महिला को बचा कर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते है । सीओ नौतनवा अनुज सिंह ने बताया कि बीते 23 नवंबर की घटना है जब बेटे ने ही अपने माँ की पिटाई की है जिसके बाद पीड़िता कमला देवी की तहरीर पर उसके पुत्र रितेश वर्मा के खिलाफ 323,504 और 506 धारा के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।