क्राइम ब्रांच और नानौता पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 बदमाशों को दबोचा
क्राइम ब्रांच और थाना नानौता पुलिस ने भोजपुर नहर पुल पर घेराबंदी कर की कार्रवाई

सहरानपुर। जिले के थाना ननौता पुलिस द्वारा चौकी जंधेड़ी पर चेकिंग के दौरान 1 पिक-अप गाड़ी और मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया, जिसमें पिक-अप एवं मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। इसी बीच सूचना पाकर क्राइम ब्रांच और थाना नानौता पुलिस ने भोजपुर नहर पुल पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली।
अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाश जावेद उर्फ सादिक पुत्र उमरदीन निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, राशिद पुत्र अलीशेर निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली व अलीशान पुत्र उमरदीन निवासी मोगवान थाना कैराना शामली गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
इसके अलावा फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग की गई, जिसमें सुमित उर्फ बंदर पुत्र मामूराम निवासी अकबरपुर सुन्हेटी थाना कैराना शामली, जीशान उर्फ मामा पुत्र अशरफ निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर एवं नौशाद पुत्र इस्लाम निवासी हमजागढ़ थाना गंगोह, सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के संबंध में थाना नानौता पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- शहज़ाद अंजुम