DESK: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान झाँझा जदयू विधायक दामोदर रावत की मां मैना देवी की इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात पटना के एक निजी क्लिनिक में मौत हो गई। जानकारी के बाद गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र स्थित आवास इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह झाझा विधानसभा के जदयू विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत की मां मैना देवी शुक्रवार की सुबह ठंड से बचाव के लिए अपने घर में बोरसी से आग सेक रही थी। तभी उससे निकली चिंगारी की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गई थी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होता देख उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था।
लेकिन परिजनों द्वारा उसे पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई। वही उनकी मौत की खबर के बाद शनिवार की सुबह शव घर पहुंचते ही गिद्धौर प्रखंड स्थित उनके आवास पर देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं, उनके निधन की जानकारी के बाद पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव रावत,पंकज सिहं सहित कई जदयू नेता व उनके सैकड़ों समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया। बताया जाता है कि जिस वक्त दुर्घटना हुई उस वक्त पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक अपने क्षेत्र में पार्टी के कार्य से निकले हुए थे।