लंदन की तहर चमकेगा लखनऊ… विश्व स्तरीय होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बजट में 2,717 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है...

DESK: योगी सरकार राजधानी लखनऊ की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है. इसीलिए सबसे अधिक बजट चिकित्सा शिक्षा व इलाज के लिए मिला है. राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए बजट में 2,717 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही लखनऊ को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा. मोहनलालगंज में टेक्सटाइल पार्क, कुकरैल वनक्षेत्र में नाइट सफारी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण, मूसाबाग वन क्षेत्र का विकास, जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र, अंबेडकर पार्क स्मारक समिति सहित कई पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए बजट में धनराशि का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा व इलाज की सुविधा को बेहतर करने के लिए केजीएमयू को 1,090.12 व एसजीपीजीआई को 953.95 करोड़ की धनराशि देने की बजट में व्यवस्था है. साथ में एलडीए को 150 करोड़ रुपये मिलेंगे जिससे सड़क, नाली, पार्क व पर्यावरण को बेहतर किया जाएगा. लखनऊ नगर निगम को सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए भारी बजट दिया गया है.