दिल्ली
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को हुआ कोरोना, एम्स में हुए भर्ती
राजधानी दिल्ली में इस समय तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है।
एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि संसद के माननीय सदस्य और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 19 मार्च को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें एम्स कोविड केंद्र में अवलोकन के लिए भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
बत दें कि राजधानी में समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को 813 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जो इस साल सर्वाधिक है। दिल्ली में करीब 81 दिन बाद एक दिन में सबसे अधिक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले 27 दिसंबर को कोरोना के 757 मामले सामने आए थे।