अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध कब्जे दारों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,
रायबरेली हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध कब्जे दारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई,
Madhya Pradesh : रायबरेली हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध कब्जे दारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, लगभग एक बीघे जमीन को जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे दारों से कराया मुक्त, मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का है जहां बिजनेसमैन धर्मेंद्र सोनकर के नाम यूपी सीडा ने E5 भूखंड अलॉटमेंट किया था लेकिन उक्त भूखंड पर दबंग कब्जा किए हुए थे और जमीन को खाली नहीं कर रहे थे
➡️रायबरेली में हाई कोर्ट के आदेश के बाद जिला अधिकारी के निर्देश पर अवैध कब्जे दारों के खिलाफ जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
➡️जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे दारों से कराया मुक्त
➡️मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया का@dmraebareli #GoldRate #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/BH9ICkw0Rr— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 25, 2024
पीड़ित बिजनेसमैन धर्मेंद्र सोनकर लगभग 3 वर्षों तक जिला प्रशासन व कोर्ट के चक्कर लगाता रहा मामले को संज्ञान में लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर तत्काल अवैध कब्जे दारों से भूखंड से मुक्त करने के निर्देश दिए आज नायब तहसीलदार तेजस्वी त्रिपाठी यूपी सीडा के अधिकारीयों ने भारी पुलिस बल के साथ जमीन को मुक्त कराने के बाद भूखंड संख्या E5 को आवंटी धारक धर्मेंद्र सोनकर को सौंपा।