कोरोना से बचाव के मिल मेरठ पुलिस ने बनाया देसी जुगाड़, पढ़िए पूरी खबर

मेरठ। कोरोना संक्रमण से जहां पूरा देश जूझ रहा है, रोज नए मरीजों की संख्या चिंता पैदा कर रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हें। मेरठ पुलिस ने भी कोरोना से बचाने के लिए भाप लेने का देसी जुगाड़ तैयार किया है।

शहर के देहली गेट ओर कोतवाली पुलिस ने पुलिस कमियों को भाप लेने के लिए एक देसी जुगाड़ बनाया है। इसके तहत पुलिस कर्मियों ने एक कूकर के माध्यम से पाइप लाइन फिट की है। जिसके  माध्यम से पुलिस कर्मी यहां भाप लेते हैं और डयूटी कर रहे हैं। एक समय में तीन पुलिसकर्मी एक साथ भाप ले सकते हैं। बताया गया कि पुलिस कर्मी थोड़ी थोडी देर में यहां आकर भाप ले रहे हैं।

सीओ अरविंद कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस कर्मी देसी तरीके से भाप ले रहे थे। इस वीडियो का संज्ञान लेकर मेरठ में भी थानों में यह सिस्टम डेवलप किया गया है। बताया कि सभी थानों में बैरक होती है। इसलिए गैस ओर कूकर वहीं मिल जाता है। कूकर के अंदर जो पानी उबाला जाता है उसमें आयुर्वेदिक वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया है। इनमें लौंग, काली मिर्च, फिटकरी, दाल चीनी आदि शामिल है। दिन में कम से कम तीन बार पुलिस कर्मी इस भाप को ले रहे हैं। यह व्यवस्था जिले के सभी थानों में करने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट- शाहिद मंसूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *