नई दिल्ली। दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन बुधवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस स्टेडियम का नाम अभी तक सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम था, लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति कोविंद ने रोमेट का बटन दबाकर डिजिटली इस स्टेडियम का उद्घाटन हुआ तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि इस स्टेडियम का नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है।
Watch LIVE: President Kovind inaugurates the Motera Cricket Stadium in Ahmedabad, Gujarat https://t.co/4hMDbMJqSf
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 24, 2021
हम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि एक लाख बत्तीस हजार दर्शकों की क्षमता के साथ मोटेरा का यह स्टेडियम आज विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 24, 2021
अभी तक सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाने-जाने वाले इस स्टेडियम का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है। अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। दरअसल, सरदार पटेल के नाम पर अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा।
राष्ट्रपति जी ने प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नाम से विश्व के सबसे बड़े स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया है।
विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये इकलौता स्टेडियम है जहाँ 11 पिच, 4 ड्रेसिंग रूम हैं जिससे एक दिन में दो मैच भी हो सकते हैं। इसके लिए GCA को बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/gRBAqVDdTH
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2021
इसी के तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है। इतनी दर्शक क्षमता दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम की नहीं है।
ये हैं नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की खूबियां
- इस स्टेडियम में दुनिया के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
- इस क्रिकेट स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। इतने ड्रेसिंग रूम किसी भी स्टेडियम में नहीं हैं।
- इस क्रिकेट स्टेडियम के परिसर में विशाल जिम है। इतना बड़ा जिम किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है
- स्टेडियम के परिसर में ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल है, जो किसी भी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं है।
- स्टेडियम में दिन में भी किसी भी कोने में कोई परछाई देखने को नहीं मिलेगी। ऐसी सुविधा कही भी नहीं है।
- 800 करोड़ रुपये में दोबारा बनकर तैयार हुआ है मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम।
- 76 कॉर्पोरेट बॉक्स स्टेडियम में है, जिसमें 25-25 लोगों के बैठने की क्षमता है।
- 3 हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है।
- इंडोर पिच, क्रिकेट एकेडमी, फुटबॉल और हॉकी ग्राउंड भी इसी परिसर में हैं।
- 55 रूम का क्लब हाउस इसी स्टेडियम परिसर में है। इस तरह ये दुनिया का विशाल क्रिकेट स्टेडियम है।
मोदी जी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि गुजरातियों को सेना में भर्ती व खेल में भी आगे बढ़ना चाहिए। आज गुजरात सेना में भर्ती व खेल दोनों में बहुत आगे बढ़ गया है।
ये मोदी जी का दूरदर्शी विजन ही था कि क्रिकेट का पैसा सिर्फ क्रिकेट नहीं सभी खेलों के विकास में लगे। pic.twitter.com/o7BrHFZkUp
— Amit Shah (@AmitShah) February 24, 2021
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, खेल मंत्री किरण रिजिजू, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के सचिव जय शाह भी मौजूद थे।
ગુજરાત ક્રિકેટ એસોસિએશન દ્વારા નિર્મિત વિશ્વનાં સૌથી મોટા ક્રિકેટ સ્ટેડિયમનું ઉદ્ઘાટન કરીને મને ખૂબ આનંદ થયો છે. આ પ્રસંગે હું તમામ દેશવાસીઓ અને ખાસ કરીને ક્રિકેટ ચાહકોને અભિનંદન પાઠવું છું pic.twitter.com/XmOldGqkvb
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 24, 2021
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इस स्टेडियम की नींव खुद नरेंद्र मोदी ने रखी थी। उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं और वे इस स्टेडियम में आ भी चुके हैं।
मुझे बताया गया है कि यह स्टेडियम विश्व में सबसे बड़ा होने के साथ- साथ सुविधाओं की दृष्टि से भी सर्वश्रेष्ठ है। इस अत्याधुनिक और भव्य स्टेडियम की परिकल्पना व निर्माण-योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तभी पूरी कर ली गई थी जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 24, 2021
पीएम मोदी पिछले साल फरवरी में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान स्टेडियम का उद्घाटन होना था, लेकिन ये स्टेडियम उस समय तक पूरा नहीं बना था। ऐसे में उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया था।