एल०जे० निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत
दबंग युवक द्वारा ईंट भट्टे की पत्रावली उठा ले जाने से 5 माह से नहीं मिली मजदूरों की तनख्वाह, वेतन मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे मजदूर व उनका परिवार
Aligarh: दबंग युवक द्वारा ईंट भट्टे की पत्रावली उठा ले जाने से 5 माह से नहीं मिली मजदूरों की तनख्वाह, वेतन मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंचे मजदूर व उनका परिवार , जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, मामला सदर तहसील के अंतर्गत थुलवासा गांव में स्थित कान्हा ब्रिक फील्ड का है जहां ईंट भट्टे के मलिक अजय मोहन अग्रवाल का हार्ट अटैक से 14 फरवरी 2024 को निधन हो गया था
एल०जे० निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर काटा हंगामा#Aligarh #LJprivatehospital #allegingnegligence #BreakingNews #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/s6hvqDoIir
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) August 6, 2024
इसके बाद ईंट भट्ठे में साझीदार सोमनाथ वाजपेई की नियत खराब हो गई और वह भठ्ठे में जीएसटी टीम का छापा पड़ने की बात कह कर वहां रखे सभी रजिस्टर व महत्वपूर्ण पत्रावलियों को उठा ले गए, इसके बाद लगभग 5 महीने से मजदूरों का वेतन नहीं मिल पा रहा है जिससे उनके व उनके परिवार के सामने खाने पीने का संकट पैदा हो गया, ईंट भट्ठे में उत्तर प्रदेश व प्रदेश के बाहर छत्तीसगढ़ झारखंड सहित विभिन्न जनपदों के लगभग 65 मजदूर काम करते हैं,सभी मजदूरों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दबंग सोमनाथ के वाजपेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्रावली व वेतन दिलाए जाने की गुहार लगाई है।