Ghaziabad Crime : विवाद में दो लोगों ने एक-दूसरे को काट डाला…जानिए मामला
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा...जांच शुरू
DASK : गाजियाबाद में रुपयों के लेन-देन के विवाद में दो लोगों ने एक-दूसरे को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। यह खूनी वारदात मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गांव दुहाई में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी 48 वर्षीय ब्रजपाल खेतीबाड़ी के साथ दूध बेचने का काम करते थे। ब्रजपाल के भाई सोनू ने पास के ही गांव दुहाई निवासी 35 वर्षीय विकास के भाई से कोरोना काल से पहले पांच लाख रुपये उधार लिए थे। समय-सीमा बीतने के बाद भी रुपये नहीं लौटाने पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था।
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे बृजपाल ट्रैक्टर लेकर अपने खेत के पास पहुंचा। वहीं, विकास भी बाइक लेकर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसी बीच मौके पर मौजूद फावड़े से दोनों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना में बृजपाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस विकास को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।