DESK : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक नई मुहिम शुरू, जिसे वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा. सीएम केजरीवाल ने बुधवार को तालकटोरा स्टेडियम में ‘मेक इंडिया नंबर 1’ कैंपेन को लॉन्च करते हुए भारत को दुनिया का सबसे अमीर देश बनाने के लिए पांच अहम काम गिनाएं.
अरविंद केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा, ‘हमें भारत को एक बार फिर दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है. हमें भारत को फिर से महान बनाना है. हम आज ‘मेक इंडिया नंबर 1′ नामक एक राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत कर रहे हैं. इस देश के हर नागरिक, 130 करोड़ लोगों को इस मिशन से जोड़ना है.’
उन्होंने कहा, ‘हर भारतीय चाहता है भारत दुनिया का नंबर 1 देश बनना चाहिए. भारत की गिनती दुनिया के अमीर देशों में होनी चाहिए. भारत एक महान देश है. भारत की सभ्यता कई हज़ार साल पुरानी है. एक समय था जब भारत का डंका दुनिया में बजता था आज हमें भारत फिर से भारत को दुनिया सर्वश्रेष्ठ बनाना है. आज एक मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं मेक इंडिया नंबर 1. 130 करोड़ लोगों को इस मिशन के साथ जोड़ना है.’
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में भारत को नंबर एक बनाने के लिए 5 काम भी गिनाए.
. पहला काम- अच्छी शिक्षा का काम करेंगे. हमारा कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर नहीं होना चाहिए. 27 करोड़ बच्चे रोज़ स्कूल जाते हैं और उनके लिए फ्री शिक्षा का इंतजाम करना पड़ेगा. देश के कोने-कोने में स्कूल खोलने पड़ेंगे. इसके लिए कितना ही पैसा खर्च करना पड़े. सबसे पहला काम अच्छी शिक्षा का काम करेंगे.
. दूसरा काम- अपने देश के हर इंसान के लिये अच्छे से अच्छा इलाज का इंतज़ाम करना पड़ेगा. फ्री इलाज का इंतज़ाम करना पड़ेगा. चाहे कितना ही खर्च क्यों ना आये. हर भारतीय जान महत्वपूर्ण है. देश के हर कोने में स्कूल, अस्पताल खोलने पड़ेंगे.