बद्रीनाथ में बोले PM मोदी…उत्तराखंड का है ये दशक’-
मुझे विश्वास है कि इन शब्दों पर बाबा का निरंतर आशीर्वाद बना रहेगा...
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद भारत-चीन सीमा सटे माणा गांव पहुंचे. यहां वह सरस मेले में गए और स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने माणा गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बाबा के सानिध्य में, बाबा के आदेश से पिछली बार जब आया था तो कुछ शब्द मेरे मुंह से निकले थे वो शब्द मेरे नहीं थे, लेकिन यूं ही निकल गया था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. मुझे विश्वास है कि इन शब्दों पर बाबा का निरंतर आशीर्वाद बना रहेगा.
‘आज उसी संकल्प को दोहराने आया हूं’: पीएम मोदी ने आगे कहा, “मेरा सौभाग्य है, आज मैं नई परियोजनाओं के साथ फिर उसी संकल्प को दोहराने आया हूं. आज मुझे आप सभी के दर्शन का मौका मिला.” पीएम ने आगे कहा कि माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है, लेकिन जैसा सीएम ने कहा, अब तो मेरे लिए भी सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव हो गया है.
‘माणा का महत्व जरूरी है’: प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आज माणा गांव की पुरानी यादें ताजा करना चाहता हूं. आज से 25 साल पहले मैं उत्तराखंड में बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था तो संगठन के बीच होता था. उस समय माणा में मैंने उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी. लोग मुझसे नाराज थे कि इतनी दूर जाना पड़ेगा. मैंने कहा माणा का महत्व जरूरी है. उसी का परिणाम है कि आज लगातार आशीर्वाद बना रहता है.”