पानी पूरी खाने वाले हो जाएं सावधान…हो सकता है खतरनाक इंफेक्शन
संख्या 2,700 थी तो जून में 2752 मामले सामने आये हैं...
DESK: मौसम के बदलते ही तरह-तरह की बीमारियां का सीजन शुरू हो जाता है, जिसमे एक टाईफाईड भी है. ये मानसून में अपना हाथ पावं ज्यादा पसारता है. फ़िलहाल तेलंगाना में टाईफाईड बहुत ज्यादा फैला हुआ है. स्वस्थ्य विभाग ने फेमस स्ट्रीट फ़ूड पानी पूरी को टाईफाईड फैलने के कारण बताया है. वहीं, इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या की बात करें तो मई महीने में इसकी संख्या 2,700 थी तो जून में 2752 मामले सामने आये हैं.
टाईफाईड बैकटीरीयल इन्फेक्शन से होता है, जो दूषित पानी और दूषित खाने की वजह से होता है.वही टाईफाईड के लक्षण की बात करें तो लम्बे समय तक फिवर, सर्दी ,जुखाम ,सिर में तेज़ दर्द,पेट में दर्द,और कब्ज होते हैं.अगर समय से इसका इलाज़ नही किया गया तो खून की उल्टी,चेहरा पिला हो जाता है. यह गंभीर रूप ले सकता है.
बदलते मौसम में बारिश के समय मच्छर दूषित पानी और अन्य कारणों से अनेक तरह की वायरल बीमारियां होनी शुरू हो जाती हैं. डेंगू और मलेरिया जैसे अनेक बीमारी भी इस मौसम में बहुत फैलने लगते हैं, जिसके बचाव के लिए पर्सनल हाईजिन को मेंटेन रखें, मच्छरों से बचाव के लिए उचित उपाय करें, पानी साफ़ पियें और स्ट्रीट फ़ूड को अवाइड करें.