दुकान जाने के डर से ताजगंज के व्यापारी की मौत….आया हार्टअटैक
26 जनवरी को उनकी बेटी स्नेहा की शादी होनी थी...
आगरा संवाददाता अजय यादव। आगरा के जिस घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं, आज वहां पर मातम है। परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। व्यापारी की मौत के बाद उनका परिवार टूट गया है। जिस बेटी के हाथ पीले करने के लिए सालों से ख्वाब सजाए थे, उस बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। हम बात कर रहे हैं, ताजगंज के व्यापारी प्रदीप अरोड़ा की। 50 साल के प्रदीप की मंगलवार दोपहर हार्ट अटैक से मौत हो गई। 26 जनवरी को उनकी बेटी स्नेहा की शादी होनी थी।
परिजनों के मुताबिक, 27 सितंबर को जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था कि ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में कोई भी व्यवसायिक गतिविधि नहीं होगी। इसके बाद से ही प्रदीप तनाव में आ गए थे। प्रदीप की सब्जी मंडी के पास किराने की दुकान थी।
80 साल पुरानी दुकान के एक दम से बंद होने के डर से वो सहम गए थे। मगर, जब एडीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए नोटिस जारी किए तो इससे उनको गहरा अघात लगा। इसके चलते उन्हें 6 अक्टूबर को हार्ट अटैक आया। उस समय उन्हें हॉस्पिटल ले गए तो उनकी जान बच गई थी।
मृतक के साले मुकेश अरोड़ा ने बताया कि जब से एडीए ने 17 अक्टूबर का अल्टीमेटम दिया था, तब से वो गुमसुम रहने लगे थे। वो एक ही बात कहते थे कि दुकान बंद हो गई तो बेटी की शादी कैसे करूंगा। उनकी बेटी की 26 जनवरी को शादी होने वाली थी।