“नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा डॉक्टर छात्रा की निर्घृण हत्या का जाहिर निषेध”
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में दिनांक 9 अगस्त 2024 को निवासी पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर छात्रा पर पाशवी बलात्कार करके उसकी निर्घृण हत्या कर दी गईl इस पूरी घटना का निषेध व्यक्त करने हेतु दिनांक 17 अगस्त 2024 को नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का बाह्य रुग्ण विभाग बंद रखा गया,सिर्फ अत्यावश्यक वैद्यकीय सेवा रुग्णों को दी गई l
“नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा डॉक्टर छात्रा की निर्घृण हत्या का जाहिर निषेध”
नालासोपारा
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में दिनांक 9 अगस्त 2024 को निवासी पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर छात्रा पर पाशवी बलात्कार करके उसकी निर्घृण हत्या कर दी गईl इस पूरी घटना का निषेध व्यक्त करने हेतु दिनांक 17 अगस्त 2024 को नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का बाह्य रुग्ण विभाग बंद रखा गया,सिर्फ अत्यावश्यक वैद्यकीय सेवा रुग्णों को दी गई l आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को इस दुर्घटना का निषेध करने के लिए महाविद्यालय से अग्रवाल सर्कल (फायर ब्रिगेड) से कैपिटल मॉल से महाविद्यालय तक मुक निषेध रैली निकाली गई l
इस रैली में महाविद्यालय के सभी अध्यापक डॉक्टर्स,अध्यापकेतर कर्मचारी इंटर्न्स एवं विद्यार्थीयो ने भाग लिया l विद्यार्थियों ने निषेध स्लोगन के पोस्टर्स बनाकर निषेध दर्शाया और डॉक्टर एवं विद्यार्थियों की उचित सुरक्षा की मांग की l रैली में उपस्थित सभी ने काली रिबन बांधकर निषेध दर्शाया l रैली के दरम्यान विद्यार्थियों द्वारा “निषेध पथनाट्य” प्रस्तुत कर सामान्य स्त्रियों एवं डॉक्टर को सुरक्षा देते हुए उन्हें सम्मान देने का संदेश देकर समाज में जागरूकता निर्माण कीl
इस समाज विघातक घटना के बारे में दुख व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.ओमप्रकाश दुबे इन्होंने कहा कि “निषेध दर्शाने के लिए सभी डॉक्टर्स ने बाह्य रूग्ण विभाग, हॉस्पिटल बंद रखकर और रैली निकालकर रास्ते पर आकर डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए न्याय मांगा है , लेकिन इस क्रूर कृत्य के लिए समाज के हर क्षेत्र के व्यक्तियों ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और एक सुरक्षित समाज प्रस्थापित करने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए l क्योंकि पीड़िता सिर्फ डॉक्टर ही नहीं थी बल्कि एक महिला थी, भारत की नागरिक थी इसीलिए हमें एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर न्याय पाना हैl अस्पताल के डॉक्टर्स, इंटर्न्स, नर्सेस, कर्मचारी तथा रुग्णों की सुरक्षा के लिए देश में विशेष कानून बनाकर इनकी सुरक्षा के बारे में इन्हें आश्वस्त करना बहुत जरूरी है। अन्यथा डॉक्टर्स निर्भय होकर रुग्णों की सेवा नहीं कर पाएंगे।”
डायरेक्टर डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे ,संस्था की विश्वस्त डॉ. ऋजुता दुबे, और महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे इन के मार्गदर्शन मे यह निषेध रॅली का आयोजन किया गया l