उत्तर प्रदेश
दो दिन पहले ग्रामीणों ने रोकी थी तेजस ट्रेन, फिर से ट्रेन रोकने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया
दो पहले गांव वालों ने अंडर पास की मांग के चलते तेजस एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी। इस बार भी गांव वालो का ट्रेन रोकने का इरादा था, लेकिन पुलिस को समय पर सूचना मिली। मौके से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।
नई दिल्ली। बुलंदशहर में ग्रामीणों द्वारा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया है। रेल रोकने की सूचना पाकर मौके से पुलिस गंगरोल गांव पहुंची जहां पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
दरअसल, पुलिस को गंगरोल गांव में ग्रामीणों के जरिए रेल रोकने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया और मामले को खत्म करने की अपील की। बता दें कि दो पहले गांव वालों ने अंडर पास की मांग के चलते तेजस एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी। इस बार भी गांव वालो का ट्रेन रोकने का इरादा था, लेकिन पुलिस को समय पर सूचना मिली। मौके से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।