पेट्रोल-डीजल महंगा : अभी और बढ़ेगी महंगाई, जेब पर बढ़ेगा बोझ
अकेले डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से पूरा परिवहन जगत हलकान है। इसमें ट्रांसपोर्टर से लेकर ट्रक संचालक, मजदूर समेत बड़ा वर्ग शामिल है। ट्रक संचालक लगातार ट्रांसपोर्टरों पर माल ढ़ुलाई को लेकर किराया दस से 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
झारखण्ड। पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच आने वाले समय में महंगाई के और बढ़ने के आसार हैं। इससे आमजन की जेब पर बोझ और बढ़ेगा। दैनिक सामान की कीमतें पहले से ही 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ी हुई हैं। माल भाड़ा बढ़ने से जरूरत के सामान के दाम फिर से बढ़ेंगे और इसका जनजीवन पर गहरा असर पड़ेगा।
अकेले डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से पूरा परिवहन जगत हलकान है। इसमें ट्रांसपोर्टर से लेकर ट्रक संचालक, मजदूर समेत बड़ा वर्ग शामिल है। ट्रक संचालक लगातार ट्रांसपोर्टरों पर माल ढ़ुलाई को लेकर किराया दस से 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
इसको लेकर उनके बीच बकझक भी हो रही है। उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे परिवहन व्यवसाय में भाड़ा बढ़ने के साथ ही दैनिक जरूरत के अन्य सामान समेत सब्जी तक की कीमत पर इसका असर पड़ेगा। यह तय माना जा रहा है कि मार्च माह में ट्रांसपोर्टर भाड़ा बढ़ाएंगे। ऐसे में पहले से महंगाई की मार झेल रहे आमजन पर आर्थिक बोझ और बढ़ेगा।