Top Newsउत्तर प्रदेश

प्रयागराज में TET, CTET पास डीएलएड प्रशिक्षु का शांति पूर्ण धरना, सौंपा ज्ञापन

यूपी के प्रयागराज जिले में प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की और कहा कि हमें आशा है कि सरकार जल्द ही उनकी बातें सुनेगी और प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आदेश जारी करेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने 4 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने की वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में तरह-तरह के कार्यक्रम कर जनता को अपने विकास कार्यों का लेखा-जोखा पेश कर रही है। इस बीच पिछले 2 वर्षों से प्राथमिक भर्ती की मांग कर रहे TET, CTET पास डीएलएड प्रशिक्षु शांति पूर्ण धरना कर रहे हैं।

यूपी के प्रयागराज जिले में प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की और कहा कि हमें आशा है कि सरकार जल्द ही उनकी बातें सुनेगी और प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आदेश जारी करेगी।

क्या कहते हैं आंकड़े?

2.52 लाख ने किया डीएलएड बमुश्किल 65 हजार टीचर

प्राथमिक में बीएड मान्य होने के बाद कठिन हुआ नौकरी मिलना

बेरोजगारी की गणित

प्रशिक्षण        पास

बीटीसी 2013    42007

बीटीसी 2015    75584

डीएलएड 2017    135182

कितने बीटीसी/डीएलएड को नौकरी मिली

68500 भर्ती     45469

69000 भर्ती     17 से 20

गतिमान        हजार (अनुमान)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button