शिवराज कैबिनेट का हुआ विस्तार, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत बने कैबिनेट मंत्री
मध्य प्रदेश। शिवराज कैबिनेट का विस्तार हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सादगी पूर्ण ढंग से राजभवन में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही मिनट में संपन्न हो गया।
विधायकों को मंत्री बनने के बाद अभी पूर्व के विभागों की ही जिम्मेदारी मिलेगी। सूत्रों के अनुसार, गोविंद सिंह राजपूत राजस्व और परिवहन, तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ये दोनों ही विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं।
बता दें कि इन दोनों को पिछले साल 21 अप्रैल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, लेकिन तब वे विधायक नहीं थे। इसके चलते उन्हें पिछले साल तीन नवंबर में हुए 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से ठीक पहले संवैधानिक बाध्यता के कारण मंत्री के तौर पर छह माह पूरे होने से एक दिन पहले इस्तीफा देना पड़ा था।