अमेठी। सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को अमेठी के गौरीगंज तहसील के उप निबंधक कार्यालय में 11 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई।
जमीन की रजिस्ट्री कराने के स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि अमेठी का सांसद कभी यहां मकान बनाकर नहीं रहा और जनता को यह बात हमेशा खटकती रही।
लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में अपनों के साथ, अपनों के बीच रहने का जो वादा किया था उस वादे के अनुसार अपना घर बनाने के लिए आज भूमि निबंधन प्रक्रिया को सम्पन्न किया।
निरंतर प्रेम, स्नेह एवं आशीर्वाद देने के लिए अमेठी का हृदय से धन्यवाद। pic.twitter.com/9dKof3A6L2
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 22, 2021