पूर्णिया में दिखा नीतीश चाचा का दम-खम…BJP पर किया कटाक्ष… पढ़िए
पूर्णिया में दिखा नीतीश चाचा का दम-खम...BJP पर किया कटाक्ष... पढ़िए
DESK: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं इसलिए भी पूर्णिया आया कि वो इस धरती को पहले से जानते हैं. कहा कि अजीत साहब के संघर्ष को उन्होंने देखा है. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया था बीजेपी से अलग होने का और यहां एक सेक्युलर सरकार बनाने का उसी समय बिहार में बीजेपी की कमर टूट गई. हर पार्टी में कुछ बयानवीर लोग रहते हैं. मेरी पार्टी में भी है. कांग्रेस ऐसी पार्टी है कि 137 साल के इतिहास में कि बीजेपी और आरएसएस से समझौता नहीं किया. मुझे खुशी है कि आज लालू यादव भी स्वस्थ होकर लौटे हैं. मुझे उम्मीद है कि आप सब जब मिलजुलकर काम करेंगे तो बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं है. ठीक से सीट बंटवारे कर लड़ेंगे तो मोदी और अमित शाह के लिए जगह नहीं.
बीजेपी की सरकार संविधान से खिलवाड़ कर रही है. सभी चीजों को प्राइवेट सेक्टर में ले जा रहे हैं और आरक्षण नहीं दे रहे हैं. आरक्षण समाप्त हो रहा है. आगामी जो चुनाव है इसमें हम बीजेपी को हटा फेंकेंगे. कहा कि यह सरकार रहेगी तो भारत को बर्बाद कर देगी. हिंदुस्तान टुकड़े-टुकड़े में बंट जाएगा. हर हालत में 2024 और 2025 में बीजेपी को हटाने का काम करें. महागठबंधन में कोई गड़बड़ी नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं. मानने के लिए तैयार हैं. बीजेपी हटेगी तो देश मजबूत होगा.