श्रावण मास के पहले सोमवार ग्राम सुर्वा में निकला स्वयंभू शिवलिंग
भीकनगांव मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम सुर्वा में एक किसान के खेत में प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग मिलने से आसपास के हजारों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ दर्शन करने पहुंच रहे हैं
भीकनगांव मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर ग्राम सुर्वा में एक किसान के खेत में प्राचीन स्वयंभू शिवलिंग मिलने से आसपास के हजारों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ दर्शन करने पहुंच रहे हैं। किसान प्रवीण यादव ने बताया कि उनके पिता जी को विगत 2 दिनों से खून की मेड़ के नीचे शिवलिंग होने का आभास हो रहा था
➡️खरगोन में श्रावण मास के पहले सोमवार ग्राम सुर्वा में निकला स्वयंभू शिवलिंग
➡️खबर लगते ही दर्शन करने पहुंचे शिवभक्त#MP #SawanMonth #सावन_सोमवार #हर_हर_महादेव #HarHarMahadev #sawansomwar #Shivsakti #GodMorningTuesday #NirmalaSitharaman #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/4JJmRTMEyG— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 23, 2024
जिसकी चर्चा करने पर आज खेत की मेड़ पर सफाई करने पर करीब सवा फीट ऊंचे स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन हुए। शिवलिंग की सुचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दर्शन करने पहुंच रहे हैं।