Tag Archives: AAP

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में बीजेपी पर लगा चुनाव में धांधली करने का आरोप, विपक्ष ने कसे तीखे तंज

नई दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग वार्ड नंबर 62 उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता को लुभाने के लिए खुलेआम किया जा रहा है। शालीमार बाग की झुग्गियों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोटों के लिए जनता को लुभाने के मकसद से साड़ी और कपड़े बांटने का आरोप लगाया गया है।

दिल्ली में नगर निगम उपचुनाव का बिगुल जब से बजा है तब से आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस लगातार जनता तक पहुंचने के लिए कोई ना कोई तरकीब आजमा रही है लेकिन बीजेपी पार्टी ने इस दौरान जनता को लुभाने के लिये जो तरीका आज़माया है वह बीजेपी के लिये उपचुनाव में मुसीबत साबित हो रहा है। बता दें की शालीमार बाग वार्ड 62एन की एक झुग्गी के पास बीजेपी पार्टी के पटके और पैंपलेट के साथ ही महिलाओं के लिये दर्जनों भर साड़ी और एक बैग बरामद हुआ है। जिसको देख कर जिसके पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

खास बात यह है की जिस गाड़ी में सामान बारामद हुआ है उसमें गाड़ी की दो नंबर प्लेट भी बरामद हुई है। हालांकी दोनों ही नंबर प्लेट एक ही नंबर की हैं लेकिन गाड़ी लैंड रोवर में आगे की तरफ नंबर प्लेट नहीं लगी है। गाड़ी का नंबर हरियाणा का है। ऐसे में शालीमार बाग वार्ड नबंर 62एन में चर्चा में आया यह मामला आप और कांग्रेस के लिये किसी त्रूप के इक्के से कम नहीं हैं। यही वह है की शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी की विधायक वंदना कुमारी बीजेपी पार्टी पर हमलावर हैं और जमकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।

वहीं जब इस मामले में बीजेपी पार्टी के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और केशव पुरम जिलाध्यक्ष से भी बात की जिन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा की किसी की गाड़ी में साड़ी मिलना और भाजपा पार्टी के पैंपलेट और पटके होना यह साबित नहीं होता की यह भाजपा गाड़ी है।

आप नेता संजय सिंह को सुप्रीमकोर्ट ने दी नसीहत,कहा- लिमिट क्रॉस करेंगे तो FIR होगी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को लेकर गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी एफआईआर को रद्द करने के लिए उनकी याचिका पर भी नोटिस जारी किया।

संजय सिंह ने लखनऊ, संतकबीर नगर, खीरी, बागपत, मुजफ्फरनगर, बस्ती और अलीगढ़ आदि में दर्ज आठ एफआईआर का हवाला दिया था। हालांकि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने संजय सिंह को नसीहत भी दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप सांसद हैं। आपको इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे। आप लिमिट क्रॉस करेंगे तो कानून के मुताबिक आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

उनके वकील विवेक तन्खा ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष कहा कि चूंकि सिंह राज्यसभा सदस्य थे, इसलिए उनके खिलाफ प्रॉसीक्यूशन की अनुमति उच्च सदन के सभापति द्वारा दी जानी चाहिए थी। तन्खा ने कहा कि आप नेता के खिलाफ दर्जन भर जगहों पर एक जैसी एफआईआर दर्ज की गई है।

शीर्ष अदालत ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अभियोजन स्वीकृति के लिए राज्यसभा के सभापति से संपर्क कर सकती है। एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद, पीठ ने निर्देश दिया कि सिंह को उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए और मामले को मार्च के तीसरे सप्ताह में आगे की सुनवाई के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले, 2 फरवरी को, सिंह पिछले साल 12 अगस्त को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लखनऊ में दर्ज एक मामले में गैर-जमानती वारंट से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट से तत्काल राहत पाने में विफल रहे थे, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार समाज के एक निश्चित धड़े के पक्ष में काम कर रही है।सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यूपी के विभिन्न जिलों में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए शीर्ष अदालत का रुख किया था और दावा किया था कि ये मामले ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का नतीजा हैं।

देहरादून पहुंचकर मनीष सिसोदिया ने पार्टी के सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, 45 दिन तक चलेगा अभियान  

देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सोमवार को देहरादून पहुंचकर पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत सिसोदिया ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में आप ने एक लाख सदस्य और 10 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। देहरादून पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि एक फरवरी से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 6500 जनसभाएं की जाएंगी। अभियान के दौरान उत्तराखंड सरकार की नाकामी, जीरो वर्क सीएम,  तीसरा विकल्प समेत विकास मॉडल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

रायबरेली में फेंकी गई आप नेता सोमनाथ भारती पर स्याही, अमेठी में बोला था- यूपी के अस्पतालों में पैदा होते हैं कुत्ते के बच्चे

यूपी के रायबरेली में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई है। सोमनाथ भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। रायबरेली में आज सोमनाथ भारती यूपी पुलिस के साथ कहासुनी में उलझे थे, तभी उनपर किसी ने स्याही फेंकी। इस घटना के बाद सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रोक लिया गया है।