Tag Archives: aaryaanews

Rahul Gandhi हिंदूओं का दिल जीतने पहुंचे वैद्यनाथ मंदिर,”नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे सुनकर लौटे

राहुल गांधी कब क्या बोल दें क्या कर दें ये किसी को कुछ पता नहीं होता है। आजकल राहुल गांधी देश में भारत जोड़ों न्याय यात्रा लेकर निकले हैं। अभी असम में इस यात्रा को लेकर उनकी वहां के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा से खूब नोंकझोक हुई थी, लेकिन अब ये यात्रा झारखंड पहुंच चुकी है। न्याय यात्रा के 21वें दिन राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय झारखंड के देवघर पहुंची तो राहुल गांधी यहां के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच गए। इस दौरान राहुल गांधी ने जो वेशभूषा पहन रखी थी उसे देखकर आप भी एक बार सोच में पड़ जाएंगे। गुलाबी धोती पहने और माथे पर चंदन लगाए ये राहुल गांधी ही हैं।

लेकिन जब इतनी तैयारी के बाद भी पूजा की ये वीडियो सामने आई तो लोगों ने ये पूछना शुरू कर दिया क्या कोई जबरदस्ती उनसे पूजा करवा रहा था ? जनता तो जनता है। राहुल जब मंदिर से निकले तो वहां मौजूद लोगों ने राहुल गांधी की हूटिंग करते हुए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। पब्लिक यहीं नहीं रूकी उसने जय श्रीराम के नारों से राहुल को चिढ़ाना शुरू कर दिया। जिसके बाद राहुल शाम को देवघर से धनबाद के लिए निकल गए क्योंकि रात को यात्रा यहीं रूकी थी। अब राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज झारखंड के धनबाद से बोकारो के लिए निकल गई। राहुल बोकारो में चास के जोधाडीह मोड़ से राजेंद्र नगर तक पदयात्रा करेंगे।राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की थी। 20 मार्च को खत्म होने वाली यात्रा 15 राज्य और 110 जिलों के 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इस दौरान राहुल गांधी बस से और पैदल 6700 किमी का सफर तय करेंगे।

न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए 20 मार्च को महाराष्ट्र के मुंबई में खत्म होगी। 66 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी। राहुल अपनी इस न्याय यात्रा के जरिए 15 राज्यों की 100 लोकसभा सीटों पर फोकस कर रहे हैं।आपको बता दें भारत जोड़ो न्याय यात्रा सबसे ज्यादा दिन UP में रहेगी। यह यात्रा 11 दिन में 20 से ज्यादा जिले कवर करके कुल 1074 KM की दूरी तय करेगी। UP में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं, लेकिन साल 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक सीट पर सिमट गई थी। रायबरेली से केवल सोनिया गांधी को जीत मिली थी।

इस चुनाव में कांग्रेस अपनी पैतृक सीट अमेठी भी हार गई थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से हरा दिया था। ऐसे में कांग्रेस का फोकस लोकसभा की कई अहम सीटों पर रहेगा। इनमें वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ और प्रयागराज शामिल हैं।

मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल(आज़ाद मैदान और घाटकोपर यूनिट) की कार्रवाई

——————————-
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
——————————-

मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट और आज़ाद मैदान यूनिट ने दो अलग अलग मामलो में कुल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके पास से रु 40 लाख से भी अधिक की ड्रग्स बरामद की है .
मुंबई एएनसी, आज़ाद मैदान यूनिट के पुलिस अधिकारियों ने घाटकोपर स्थित एलबीएस मार्ग पर शंका के आधार पर एक आरोपी मोहम्मद रिज़वान को 30 ग्राम से अधिक एमडी समेत गिरफ़्तार किया था. इस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे एमडी की आपूर्ति करने वाले आरोपी शाहनवाज अंसारी को 100 ग्राम एमडी समेत मुम्ब्रा से गिरफ़्तार किया है .
यह कार्रवाई आज़ाद मैदान यूनिट के प्रपुनि राजेंद्र दहिफले की टीम ने की है .
इसी प्रकार से घाटकोपर यूनिट ने क़ालीना गाव में गश्त के दौरान शंका के आधार पर एक अफ्रीकी नागरिक की जाँच पड़ताल की तो उसके पास से 90 ग्राम से अधिक एमडी बरामद हुई. पुलिस मामले की जाँच कर रही है . यह कार्रवाई घाटकोपर यूनिट के प्रपूनि लता सुतार की टीम ने की है .
उक्त कार्रवाई सह पुलिस आयुक्त (क्राइम) सुहास वारके, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस॰ वीरेश प्रभु और पुलिसकर्मी उपायुक्त ,एएनसी,मुंबई, दत्तात्रय नलावड़े के निर्देशानुसार की गई है .

आर्या ग्रुप ने खरीदा भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स, जानिए कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

नई दिल्ली। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी ने भोजपुरी फिल्म मांगलिक विवाह का ऑल राइट्स खरीद लिया है। बीतें दिनों इसका एग्रीमेंट किया गया। इसके साथ ही अब इस फिल्म के सभी अधिकारिक राइट्स आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के हो गए हैं। कंपनी के को-फाउंडर दुर्गेश.आर सिंह राजपूत ने बताया कि इस फिल्म को आर्या डिजिटल के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

जबकि, टेलीविज़न पर यह फिल्म आर्या टीवी पर दिखाई जाएगी। दुर्गेश-आर सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर और पूरी फिल्म बहुत जल्द रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मेरे ब्रदर की दुल्हन फेम आयुष द्विवेदी और सेजल द्विवेदी की जोड़ी एक बार फिर से नजर आएगी। जबकि, भोजपुरी अभिनेत्री निशा सिंह का जलवा भी फिल्म में देखने को मिलेगा। इसके अतिरिक्त फिल्म में अनूप अरोड़ा, ऋतिक दुबे,  समीर अंसारी,  मोनू वर्मा,  जयंत जलद,  सीमा चन्द्रा,  डॉ. रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, माला शाह आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं।

फिल्म का निर्माण ऑक्सिमिन एंटरटेनमेंट के बैनर किया गया है। फिल्म की कहानी कॉमेडी हॉरर फैमिली ड्रामा पर आधारित हैं, जो पूर्ण रूप से एक पारिवारिक व सामाजिक हैं। इसकी कहानी हॉरर कॉमेडी जरूर हैं पर इस फिल्म में डर नहीं लगेगा, बल्कि भरपूर मनोरंजन मिलेगा। इतना ही नहीं इस फिल्म के माद्यम से दर्शकों को सामाजिक संदेश भी दिया जाएगा। फिल्म के निर्माता आनंद शुक्ला, निर्देशक एस.एस सन्देश उपाध्याय, संगीतकार शुभम राज, डीओपी संजीव संगम व आकाश गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर सुधांशु पांडेय, पोस्ट प्रोडक्शन टीम अयांशी मोशन पिक्चर व रेखा आर्ट प्रोडक्शन और प्रचारक कुमार युडी है।

पंजाब में इनपुट कास्ट बढ़ने से कच्चा माल महंगा, प्रिंटिंग इंडस्ट्री बढ़ाएगी 20% रेट

लुधियाना।कोरोना की चुनौतियों के बीच कच्चे माल की बढ़ रही कीमतों ने प्रिंटिंग इंडस्ट्री की दशा बिगाड़ दी है। कागज, प्लेट्स, केमिकल, स्याही एवं अन्य कच्चे माल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। आल इंडिया फेडरेशन आफ मास्टर प्रिंटर्स ने इस महंगाई पर चिंता जताई है।

फेडरेशन का तर्क है कि इनपुट कास्ट बढ़ने का असर उत्पाद पर आ रहा है और बाजार में सुस्ती के कारण उस अनुपात में रेट नहीं बढ़ पा रहे हैं, नतीजतन इंडस्ट्री के मार्जेन पर दबाव आ रहा है। ऐसे में प्रिंटिंग इंडस्ट्री के लिए भी 20 फीसद रेट बढ़ाना लाजमी हो गया है। देश में करीब 2.50 लाख प्रिंटिंग इकाइयां हैं। यह इंडस्ट्री सरकारी क्षेत्र, शिक्षा एवं औद्योगिक क्षेत्र की प्रिंटिंग संबंधी तमाम जरूरतों को पूरा करती है।

फेडरेशन के प्रधान प्रो. कमल मोहन चोपड़ा का तर्क है कि 85 फीसद से अधिक प्रिंटर्स माइक्रो सेक्टर में स्थापित हैं। संसाधनों की कमी के चलते वे बाजार के झटकों को सहने में असमर्थ हैं। पिछले साल कोविड के कारण इंडस्ट्री के आस्तित्व पर संकट आया। अब शिक्षण संस्थान खुलने के कारण कुछ कारोबार चलने लगा था कि कच्चे माल की महंगाई ने नाक में दम कर दिया।

पहले मेरे साथ किया छेड़छाड़, अब पापा को मार दी गोली, हाथरस की बेटी कर रही इंसाफ की मांग

उत्तर प्रदेश। हाथरस जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले के सासनीगेट क्षेत्र में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेत में काम कर रहे उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मर्डर के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इसी बीच, मृतक किसान की बेटी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह इंसाफ की मांग करती दिख रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेटी कैसे रो-रो कर इंसाफ की गुहार लगा रही है। उसने बताया कि आरोपी ने पहले मेरे साथ छेड़खानी की जिसपर पापा ने केस कर दिया। इस बात से चिढ़ कर उसने मेरे पापा को गोली मारी दी।

बेटी ने बताया कि आरोपी इकौना (बहराइच) का रहने वाला है और अभी वह गांव में घूमने आया है। पीड़िता ने बताया कि 6-7 लोग ने उसके पापा पर गोलियां भरसाई। हत्यारों ने पापा के सिर पर गोली मारी। रिपोर्ट्स के पूछे जाने पर पीड़ित बेटी ने चीखते हुए मुख्य आरोपी गौरव शर्मा का नाम बताया।

आपको बता दें कि शाम करीब 4 बजे अमरीश अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय अमरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद अमरीश की पुत्री ने बताया कि उसके साथ की छेड़छाड़ की गई थी और उसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मर्डर केस में बेटी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जमीन के नीचे खोदी 26 फीट लंबी सुरंग, फिर लोहे की संदूक को काट उड़ा ले गए चांदी

राजस्थान। जयपुर पुलिस ने वैशालीनगर इलाके में चांदी चोरी के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मामले के मुख्य आरोपी सहित दो लोग अब भी फरार हैं।

इस मामले में मुख्य आरोपी पीड़ित का जानकार निकला जो एक सर्राफा व्यापारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी के इस सनसनीखेज मामले में चोरों ने जमीन के 10 फीट नीचे 26 फीट लंबी सुरंग खोद कर घर के बेसमेंट में दबाकर रखे लोहे के संदूक को काटा और चांदी ले उड़े।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल पीड़ित का जानकार है, जिसने पारिवारिक संबंधों और विश्वास का फ़ायदा उठाया तथा आयकर विभाग के छापे का भय दिखाकर परिवादी और उसके परिवारजनों से चांदी में करोड़ों रुपये का निवेश करवा दिया।

उन्होंने बताया कि उसने खुद ही चांदी की सिल्लियां लाकर दी और उसे बेसमेंट में लोहे के बक्से में रखकर दबवा दिया। उन्होंने बताया कि बाद में उसने पीड़ित के घर के पीछे का मकान 97 लाख रुपये में खरीदा और काम करवाने के बहाने उसकी दीवारों को कवर कर दिया और जमीन के नीचे से सुरंग खोद चांदी चुराकर बाजार में बेच दिया।

गाड़ी रुकवा 3 दोस्तों ने कैब चालक को घोंपा चाकू,फिर ऐसे बची जान

मध्य प्रदेश। राजधानी में तीन युवकों और एक युवती ने एक कैब ड्राईवर के साथ हैरान कर देने वाली वारदात अंजाम दिया है। ये चारों लोग कैब बुक कर सैर-सपाटे पर निकले थे, तभी अयोध्या नगर बाइपास के पास चारों लोगों का कैब चला रहे ड्राईवर से झगड़ा हो गया।

उसके बाद चारों ने रास्ते में कार रोककर ड्राइवर को लूटने और हत्या के प्रयास से उस पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। आपबीती बताते हुए ड्राइवर ने बताया कि जब झगड़ा होने के बाद उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया तो कार में सवार युवती ने कहा कि बातें कम करो पहले इसका गला काट दो।

हालांकि, खून से सने ड्राइवर ने किसी तरह हॉर्न बजाकर अपनी जान बचाई और आरोपियों के भागने के दौरान उसने हिम्मत दिखाते हुए युवती को पकड़ लिया लेकिन बाकि तीन आरोपी भाग निकले।

दरअसल, घटना भदभदा रोड स्थित 23वीं बटालियन के सामने की है। कैब ड्राइवर राशिद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोपहर में चार बजे के करीब कैब बुकिंग के बाद मैंने तीन युवक और एक युवती को अयोध्या बाइपास के पास से अपनी गाड़ी में बैठाया। इसके बाद मैं उन्हें लेक व्यू होटल लेकर पहुंचा, लेकिन उन्होंने वहां उतरने से मना कर दिया और बोले कि हमें सैर-सपाटा करना है तो मैंने उनसे कहा कि आपको इसके लिए फिर से बुकिंग करनी होगी।

इसके बाद गाड़ी जैसे ही भदभदा रोड पर 13वीं बटालियन के सामने पहुंची तो एक युवक ने टॉयलेट जाने के बहाने कार रुकवाई। उसके बाद पीछे बैठे युवक ने मेरी आंखे बंद कर दी और नीचे उतरे युवक ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। फिर उन्होंने मुझ पर चाकू से हमला किया। इसके बाद युवती ने कहा कि जल्दी करो, ड्राइवर का गला काट दो। ये सुनते ही मैं इससे घबरा गया और मैंने काफी देर तक पैर से हॉर्न बजाया। लगातार हॉर्न बजने के कारण आसपास के कुछ लोग जैसे ही कार की तरफ बढे तो तो ये लोग भाग गए। लेकिन मैंने किसी तरह युवती को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी निशानदेही पर 2 और युवकों को पकड़ लिया है। एक युवक अभी भी फरार बताया जा रहा है।

CM शिवराज सिंह चौहान के मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

बिहार। भिंड के गोरमी थाने के अकलोनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब प्रदेश के राज्यमंत्री के रिश्ते में भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वारदात को रात में अंजाम दिया गया है।

युवक का शव सुबह पड़ोस के गांव अछाई में सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर गोरमी पुलिस मौके पर पहुंची है, साथ ही शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि, युवक रात में दूसरे गांव क्यों आया था और हत्या किसने की है? वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना भिंड के गोरमी थाना स्थित अछाई गांव की है। मृतक मिथुन इसी गांव के पड़ोसी गांव अकलोनी का रहने वाला है और वह प्रॉपर्टी का काम करता था। बताया जा रहा है कि, वह अकलोनी निवासी प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के परिवार का ही है और रिश्ते में भतीजा लगता है।

परिजनों के मुताबिक, मिथुन रात को 11 बजे घर में बिना किसी को बताए चला गया था। वहीं, काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। सुबह परिजनों को पता चला कि अकलोनी से आधा किलोमीटर दूर अछाई गांव में सीमेंट रोड के किनारे मिथुन का शव पड़ा हुआ है।

DM ऑफिस का घेराव करने सिलिंडर लेकर सड़क पर उतरे सैंकड़ों सपा कार्यकर्ता,धारा 144 लागू

लखनऊ। देशभर में बढ़ती हुई महंगाई को दिन लेकर राजनीतिक दलों का प्रदर्शन हो रहा है। दूसरी ओर किसान आंदोलन भी चरम पर है। वहीं प्रशासन ने त्‍योहारों बन कानून व्‍यवस्‍था को बनाए रखने के लिए राजधानी में धारा 144 लगा दी है।

इसके बावजूद भी सैंकड़ों की संख्‍या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। ये सभी डीएम ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। कार्यकर्ताओं को रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। सभी कार्यकर्ता हाथों में गैस सिलिंडर और महंगाई के पोस्‍टर लिए हुए थे। वहीं पुलिस उन्‍हें बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास कर रही है।

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ महानगर इकाई को महंगाई के विरोध में जिला मुख्यालय जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के निर्देश दिए हैं।

इसे लेकर कैसरबाग में नगर महानगर कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं ने  इकठ्ठा होकर महंगाई के विरुद्ध पैदल मार्च निकाला। उनके हाथ में पेट्रोल, डीजल व गैस सिलिंडर की महंगाई के पोस्‍टर व बैनर थे। सभी कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महंगाई के विरुद्ध डीएम कार्यालय में राज्‍यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे।

नगर कार्यालय से कुछ ही दूरी पर सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर बवाल किया। हालांकि पुलिस किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दे रही है। बता दें कि धारा 144 में किसी भी तरह के प्रदर्शन की पूर्ण रूप से मनाही रहती है।

कैंट के आउट हाउस में लगी भीषण आग, सेना ने शुरू की मदद

उत्तराखण्ड। नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग स्थित कैलाखान के समीप छावनी परिषद के आउटहाउस में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से यहां 6 परिवारों के लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

आउटहाउस के भीतर सिलेंडर होने से यहां काफी हड़कंप का भी माहौल रहा।  भवाली मोटर मार्ग स्थित कैलाखान में छावनी परिषद नैनीताल के काफी पुराने आउटहाउस हैं। यहां निवासी रितू सोनकर के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

इस बीच कुछ ही समय में आग ने विशाल रूप ले लिया। पुरानी लकड़ियों से बने भवन में आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। इस दौरान यहां रहने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों ने किसी तरह बमुश्किल जान बचाई। इस बीच आग ने आसपास के अन्य लोगों के घरों को भी चपेट में ले लिया।

यहां रितु सोनकर के अलावा संजू सोनकर, बंटी सोनकर, सुमित सोनकर, रिंकू सोनकर तथा अजय पाल का घर जलकर राख हो गया। इस दौरान पूरे आउटहाउस में 6 परिवारों के 10 से अधिक सिलेंडर घरों के भीतर होने से यहां हड़कंप का माहौल रहा।

हालांकि अफरा-तफरी के बीच किसी तरह 7 सिलेंडर बाहर निकाल लिए गए। लेकिन शेष अन्य सिलेंडर बाहर नहीं निकाले जाने से भय का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने क्षेत्रवासियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।