Tag Archives: aaryaanews

ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर सख्ती, जानें क्या बेचने पर लगी रोक

दिल्ली।ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली कंपनियां ऐसे खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं कर पाएंगी जिनकी मियाद तीन माह के अंदर खत्म होने वाली हो। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकार (एफएसएसएआई) ने बताया कि उसने एमेजॉन, ग्रोफर्स जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को इस तरह के खाद्य पदार्थ बेचने पर रोक लगा दी है।

एफएसएसएआई ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के कार्यान्वयन पर लोक लेखा समिति को बताया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म खुद खाद्य पदार्थों का उत्पादन नहीं करते। वास्तव में रसोईघर और रेस्तरां जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होते हैं।

एफएसएसएआई ने बताया कि ऑनलाइन उत्पाद बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियां कई बार ग्राहकों को खाद्य पदार्थ अंतिम दिन भी बेच देती हैं। जब आप इन्हें खरीद लेते हैं तो आपके पास कई बार इनके उपयोग के लिए सिर्फ एक दिन का ही समय ही बचा रहता है।

उत्तराखण्ड आपदा:सुरंग में फंसे हैं 34 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून। चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बीते रोज आई तबाही के बाद तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की एक सुरंग में फंसे करीब 34 व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, सेना, जिला प्रशासन की टीम आपरेशन में जुटी हैं। रातभर चले ऑपरेशन में सुरंग से 130 मीटर तक मलबा हटाया जा चुका है।

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। बता दें कि अब भी 173 लोग लापता हैं, जबकि अभी तक 26 के शव बरामद किए जा चुके हैं। कुल लापता 202 व्यक्तियों में से और पांच व्यक्ति सोमवार को सुरक्षित लौट आए। दूसरी ओर वायुसेना ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटने का काम प्रारंभ कर दिया।

जोशीमठ-मलारी हाइवे पर मोटरपुल टूटने से कट गए गांवों में भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। राहत व बचाव कार्यों को तेज करने के लिए चमोली जिले को 20 करोड़ की राशि जारी की गई। केंद्रीय मंत्रियों डा रमेश पोखरियाल निशंक और आरके सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा। शाम देर शाम मुख्यमंत्री ने तपोवन पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का मुआयना किया। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।

प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, तीन दिन राहत के बाद फिर बेहद खराब हुई हवा

दिल्ली। तीन दिन की राहत के बाद राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक को पार कर गया। रविवार को सूचकांक 232 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में रहा था। सफर का अनुमान है कि हवा की गति धीमी होने के कारण अगले दो दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।

बता दें, पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को दिनभर हुई बारिश से प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी। लगभग महीनेभर बाद शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक दो सौ के अंक के नीचे यानी मध्यम श्रेणी में आया था, जिसके बाद शनिवार को भी सूचकांक इसी स्थिति में रहा।

इसके बाद प्रदूषण तेजी से बढ़ा और रविवार के दिन सूचकांक 232 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया। जबकि, बीते 24 घंटों के बीच प्रदूषण के स्तर में तेजी से इजाफा हुआ और सूचकांक 303 के अंक पर पहुंच गया है। एक दिन में ही इसमें 71 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। सफर के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

लाल किले पर हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार,पूछताछ में हो सकते हैं कई अहम खुलासे

दिल्ली।ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान लाल किले पर केसरिया झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार लिया। दीप सिद्धू 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से फरार था। बता दें कि ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद फरार चल रहे दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।

बता दें कि जिस समय दिल्ली में दंगे हो रहे थे उस समय दीप सिद्धू लाल किले में ही मौजूद था और भड़काऊ भाषण दे रहा था। लेकिन, हिंसा होते ही वो फरार हो गया था। वहीं, हिंसा के बाद से दीप सिद्धू पुलिस के हाथ नहीं नहीं आ रहा था लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव था। दिल्ली से भागने के बाद दीप सिद्धू की लोकेशन हरियाणा थी उसके बाद उसकी लोकेशन पंजाब हो गई थी।

सीएम योगी ने की घोषणा : अप्रैल में चालू हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

उत्तरप्रदेश। पूर्वांचल को राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाए। अप्रैल में पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन एक्सप्रेस वे अप्रैल से आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा।

गाजीपुर और आजमगढ़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के आसपास आद्यौगिक अवस्थापना का काम युद्धस्तर पर होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इर्द गिर्द उद्योग लगने से हजारों युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी। कहा कि पूर्वांचल देश का विकास मॉडल बनेगा।