Tag Archives: #Aaryanews

कानपुर-दिल्ली हाई पर खड़े हाईड्रा से टकराया ट्रक, छह जख्मी

कानपुर। गुजैनी के पास एलीवेटेड हाईवे पर ओवरटेक के चलते तेज रफ्तार ट्राला खड़े हाईड्रा से टकरा गया, जिससे हाईड्रा पर चढ़कर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य कर रहे दो मजदूर गिरकर घायल हो गए।

उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं, इसी हाईवे पर करीब आधा किलोमीटर आगे भी अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार दूध की गाड़ी में जा भिड़ी, जिसमें व्यापारी सहित चार लोग घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

गुजैनी के पास हाईवे पर फुट ओवर ब्रिज पर रंगरोगन का कार्य चल रहा है। उसके रंगरोगन के लिए दो मजदूर हाईड्रा पर चढ़कर कार्य कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे नौबस्ता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवर टेक करने के चक्कर में गिट्टी लदे ट्राला में टक्कर मार दिया।

इससे ट्राला अनियंत्रित होकर हाईड्रा से टकरा गया और हादसे में हाईड्रा हटने से दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों कीमदद से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इसी दौरान करीब पांच और मीटर पहले तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही दूध की गाड़ी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

इस हादसे में लखनऊ गोसाईंगंज निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी ज्ञानेंद्र कुमार, उनका14 वर्षीय बेटा यश, पत्नी पूनम और बेटी सुनैना घायल हो गए। ज्ञानेंद्र बेटी का एडमिशन कराने पत्नी और बच्चों संग कोटा जा रहे थे। दोनों हादसों के बाद हाईवे की एक लेन पर यशोदानगर से गुजैनी तक लंबा जाम लग गया।

मौके पर पहुंची बर्रा और गोविंदनगर पुलिस ने के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त हाईड्रा, ट्राला, कार और दूध की गाड़ी किनारे करवाई। करीब चार घंटे बाद हाईवे से वाहनों को निकलना शुरू हुआ, लेकिन खड़े वाहनों की वजह से रुक-रुककर जाम लगता रहा।

लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 10 लाख से ज्यादा का सोना,जानिए कहां से मिला इतना सोना

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए एक यात्री को पकड़ा है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 581 ग्राम सोना बरामद किया है।

जिसकी कीमत 29 लाख रूपए है.दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान शक हुआ। शक के आधार पर ली गई तलाशी में इसके पास से 581 ग्राम सोना बरामद हुआ। जिसे उसने जूसर मिक्सर के मोटर में छुपा रखा था।

कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि यात्री से भी पूछताछ की जा रही है।

 

लखनऊ के इस घर से आ रहीं ‘रहस्‍यमयी आवाजें’, पुलिस भी तलाश नहीं पाई वजह

लखनऊ। मडि़यांव थाना क्षेत्र के जानकीपुरम में एक मकान में रहने वाले रहस्‍यमयी आवाजों से परेशान हो गए हैं। परिवार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्‍हें ये आवाजें सुनाईं दे रही हैं। ऐसी आवाजें जैसे कोई दीवार पर हथौड़े मार रहा हो लेकिन आश्‍चर्य की बात है कि ऐसा कहीं कुछ होता नहीं दिख रहा है। परिवार पुलिस की मदद से पड़ोस के घर की जांच-पड़ताल भी करा चुका है लेकिन आवाजों का रहस्‍य, रहस्‍य ही बना हुआ है।

लोग इस बारे में अंधविश्‍वास से जुड़ी बातें कर रहें हैं। पुलिस के पास भी फिलहाल लोगों के बीच हो रही चर्चाओं के अलावा बताने को कुछ नहीं है। उधर, परिवार लगातार परेशान है। मूल रूप से केरल की रहने वाली आरती सिंह का कहना है कि उनका परिवार पिछले 27 सालों से यहां रह रहा है। शादी के बाद वह खुद 12 साल से यहां हैं।

परिवार में आरती, उनके पति, बेटी और 80 वर्षीय बुजुर्ग सास हैं। यह मकान परिवार ने खुद बनवाया था। उनके मुताबिक इतने वर्षों में उन्‍हें यहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन इधर 10-12 दिनों से सुनाई पड़ रहीं रहस्‍यमयी आवाजों ने सबको परेशान कर दिया है।

आरती और उनके पति दोनों दिन भर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। ऐसे में घर पर सास और बच्‍ची ही रह जाते हैं। आरती सिंह की सास हार्ट पेशेंट भी हैं। इस दौरान आवाजें कभी भी शुरू हो जाती हैं। इन आवाजों की वजह से परिवार खौफ के साये में जी रहा है।

कुछ बड़ा करने की फिराक में चीन? LAC पर तैनात किए होवित्जर, मिसाइल

दिल्ली। चीन के साथ गलवान हिंसा के बाद तनाव के हालात सुधारने के लिए भारत और चीन ने नौ राउंड की सैन्य वार्ता पूरी तो की है, लेकिन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) 3488 किलोमीटर की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने हथियारों के साथ पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिखा रही है। बल्कि उसने तो तिब्बत में मिसाइल इकाइयों और स्व-चालित होवित्जर के साथ तैयारी और मजबूत कर ली है।

राष्ट्रीय सुरक्षा नियोजकों के अनुसार, पीएल तीनों क्षेत्रों में पैंगोंग त्सो के फिंगर एरिया में  नए निर्माण के साथ सैनिकों और भारी उपकरणों की तैनाती को नए सिरे से कर रहा है। साउथ ब्लॉक के पास सबूत है कि पूर्वी लद्दाख के चुमार में एलएसी से महज 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिंकाने पीएलए कैंप के आसपास 35 भारी सैन्य वाहनों और चार 155 एमएम पीएलजेड 83 सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर की ताजा तैनाती का संकेत हैं।

वहीं, रूडोक निगरानी सुविधा के पास, एलएसी से 90 किमी दूर, सैनिकों के लिए चार नए बड़े शेड और विभाजन क्वार्टर के पास वाहनों की भारी तैनाती और नए निर्माण कार्य पिछले महीने देखे गए हैं। रुडोक और शिक्नेह दोनों कब्जे वाले अक्साई चिन क्षेत्र में हैं।

इधर, भारत चीन के साथ लगने वाली उत्तरी सीमाओं पर अपनी सर्विलांस क्षमता बढ़ाने जा रहा है। वहीं बड़ी संख्या में ड्रोन, सेंसर, सैनिक सर्वेक्षण और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण तैनात करेगा ताकि पीएलए की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके और घुसपैठ का पता लगाने के लिए भी कदम मज़बूत हों।

बता दें कि बीते साल 15 जून को पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पीएलए के जवानों ने भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला कर दिया था। इस हमले में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों की मारे जाने की खबर है।

हालांकि, चीन ने अब तक मारे गए अपने सैनिकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। इस हिंसक झड़प के बाद भारत ने एलएसी पर चीन के प्रति अपने रवैये में बड़ा बदलाव करते हुए कई रणनीतिक चोटियों पर कब्जा कर लिया।

दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली। दिल्ली के ओखला फेस-2 इलाके के संजय कॉलोनी में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आग रविवार अल सुबह  लगी। तब से अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इसी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक होगी।

मौके पर मौजूद दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें रात दो बजे मिली। इसके बाद दमकल की 27 गाड़ियों को रवाना किया गया। अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस जुटा रही है। फिलहाल आग बुझाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।

मौके पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक, संजय कॉलोनी में कपड़ों के कतरन का एक गोदाम है। आग इसी में पहले लगी। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें झुग्गियों तक जा पहुंची।  सुबह आग लगने के कारण लोग झुग्गियों में सो हुए थे। जैसे ही लोगों को आग लगने की जानकारी हुई हड़कंप मच गया। झुग्गियों में फंसे करीब 40 लोगों को निकाला गया।

नीतीश कुमार मंत्र‍िमंडल के व‍िस्‍तार की तिथि को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की बड़ी घोषणा, खत्म किया सस्पेंस

बिहार। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी कयासबाजी के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर आए दिन मंत्रिमंडल विस्तार की तिथि को लेकर की जा रही कयासबाजियों को विराम देने की कोशिश करते हुए स्पष्ट रूप से कर दिया है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले पहले मंत्रिमंडल विस्तार के काम को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने दोनों दलों में मंत्री पद या विभाग को लेकर किसी भी तरह के मतभेद होने से पूरी तरह से इंकार किया है।

गौरतलब है कि नवंबर में सरकार के गठन के बाद से ही राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नवंबर के बाद यह कहा गया कि खरमास के बाद विस्तार का काम किया जाएगा। लेकिन अब खरमास के खत्म हुए भी बीस दिन से अधिक का समय गुजर गया है लेकिन, इस दिशा में कोई भी सुगबुगाहट नहीं देखी जा रही है।

हालांकि खुद सीएम नीतीश कुमार भी पत्रकारों से यह कह चुके हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी तिथि को लेकर किसी भी तरह की भविष्यवाणी नहीं की थी। इसके बाद भाजपा के कई केंद्रीय स्तर के नेता ने सीएम नीतीश कमार से मुलाकात की। इसके बाद भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं ने दिल्ली में जाकर केंद्रीय नेतृत्व के साथ कई दौर की बैठक कर चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी यह कह चुके हैं कि हमलोगों की ओर से अब कोई परेशानी नहीं है। ऐसे में यह विस्तार कब होगा इसको लेकर सस्पेंस था। अब यह माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद यह कह जा सकता है 19 फरवरी से पहले पहले विस्तार का यह काम पूरा कर लिया जाएगा। क्योंकि सरकार ने 19 फरवरी लेकर 24 मार्च तक विधानसभा के बजट सत्र की घोषणा कर रखी है।

रामायण के ‘लक्ष्मण’ ने लगाई रिहाना की क्लास, कहा- ‘देश के मामले में दखल देने का हक नहीं’

दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन की गूंज अब विदेशों में भी सुनाई दे रही है। ऐसे में कुछ विदेशी सितारों ने इस मुद्दे पर ट्वीट भी किया, हालांकि ये बात हमारे देसी स्टार्स को पसंद नहीं आई और अधिकतर सितारों ने विदेशी सेलेब्स की इस मुद्दे पर क्लास लगा दी। वहीं इस लिस्ट में अभिनेता सुनील लहरी का भी नाम शामिल है।

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर हर दिल में बसने वाले सुनील लहरी ने भी सोशल मीडिया पर रिहाना को लताड़ा है। सुनील लहरी ने ट्वीट करते हुए रिहाना सहित अन्य विदेशी सेलिब्रिटीज को इस मामले से दूर रहने की हिदायत दी है।

इस मामले में सुनील लहरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘रिहाना या किसी और विदेशी को हमारे देश के किसान आंदोलन या किसी भी मामले में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए हम सक्षम है’। वहीं याद दिला दें कि सुनील से पहले ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त की थी और इसे षड्यंत्र बताया था। ताकि भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश विरोधी तत्वों द्वारा खराब की जा सके।’

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को फिर करना पड़ा दर्द का सामना, याद आया लेबर पेन

नई दिल्ली।बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत उनकी तरह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपने चाहने वालों के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिदंगी के बारे में खुलासे भी करती रहती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।

दरअसल मीरा राजपूत ने हाल ही में अपनी अक्ल दाढ़ का इलाज करवाया। इसकी वजह से वह काफी दर्द से गुजर रही थीं। जब मीरा राजपूत ने डॉक्टर से अपनी अक्ल दाढ़ निकलवाई तो उन्हें काफी दर्द से गुजरना पड़ा। इस दर्द की तुलना उन्होंने बर्थ डिलीवरी के समय होने वाले दर्द की है। इस बात को खुद मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है।

मीरा राजपूत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में मीरा राजपूत ने अक्ल दाढ़ निकलवाने के दर्द को बयां किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘आज मैं अपनी अक्ल दाढ़ निकलवाने गई थी। इसके दर्द के आगे मुझे लेबर पेन एक योगा स्ट्रेच की तरह लगा।

अक्ल दाढ़ निकलवाते समय मैंने शाहिद को बहुत मिस किया। अगर वे मेरे साथ होते तो इस बार शायद मैं उनका हाथ तोड़ ही देती। क्योंकि मेरी दो डिलीवरी के दौरान मुझे इतना दर्द हुआ था की मैंने शाहिद के हाथ में लगभग कई फ्रैक्चर कर ही दिए थे।’

Flipkart TV Sale: 15,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार टीवी

नई दिल्ली। अगर आप काफी समय से नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। ई-काॅमर्स वेबसाइट साइट Flipkart पर TV Sale का आयोजन किया गया है। 6 फरवरी यानि आज से शुरू हुई ये सेल 9 फरवरी तक चलेगी।

इस सेल के लिए आप कई स्मार्ट टीवी को उनकी मौजूदा कीमत से कम कीमत में खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं टीवी पर कई आकर्षक ऑफर्स की सुविधा दी जा रही है जिसका लाभ उठाकर इन्हें और भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं इस सेल में 15,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्ट टीवी।

Flipkart TV Sale के तहत अगर आप किसी टीवी को खरीदते हैं तो आईसीआईसीआई बैंक क क्रेडिट पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ईएमआई विकल्प पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा फिलपाकर्ट बैंक एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत तक के कैशबैक का भी लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही आप नो कोस्ट ईएमआई पर भी टीवी खरीद सकते हैं।

बदायूं : सहसवान तहसील परिसर में बसपा नेता ने खाया जहर,हुई मौत

उत्तर प्रदेश। सहसहवान विधानसभा के बसपा के पूर्व अध्यक्ष को तहसील परिसर में जहर खाने के बाद बरेली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बसपा नेता ने तहसील परिसर में जहर खाया था। वह अपनी असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय कराने आए थे।

यहां एसडीएम ने उन्हें सोमवार को आने के लिए बोला था। इस बातपर उनकी नोकझोंक की बात भी सामने आई है। डीएम ने पूरे प्रकरण की जांच का आदेश दिया है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर टप्पा मसलई निवासी हरवीर (30) की कुछ जमीन असंक्रणीय श्रेणी में आ गई थी। परिजनों के मुताबिक 10 साल पहले इस जमीन का पट्टा उनके नाम हुआ था।

अब जमीन को दोबारा संक्रमणीय कराने के लिए उन्होंने आवेदन किया था। फाइल तहसील में पहुंच चुकी है। इसी की पैरवी को लेकर वे शनिवार दोपहर में एसडीएम किशोर गुप्ता के पास गए थे। बकौल एसडीएम, उनके पास कुछ लोग बैठे थे उन्होंने सोमवार को कार्रवाई करने को कहा था  जिसके बाद वे यहां से चले गए। घर पहुंचने के बाद शाम को फिर तहसील पहुंचे।

परिजनों के मुताबिक घर आकर उन्होंने तहसील में कर्मचारियों द्वारा सुविधा शुल्क मांगने की बात कही थी। वहां से लौटने के बाद तहसील परिसर में उन्होंने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले सहवान सीएचसी ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत गंभी देख जिला अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया। परिजन उन्हें बरेली ले जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस पर परिवार के लोग शव लेकर वापस अस्पताल लौट आए।