Tag Archives: #Aaryanews

गुजरात में Hate Speech देने वाले मौलाना मुफ्ती मुंबई पुलिस के घेरे में,”कुत्ते” जैसे शब्द का किया था इस्तेमाल

Mumbai Maulana Salman Azhari: मुफ्ती ने गुजरात के एक समबोधन में सारी हदे पार करदी। उन्होनें स्पीच में जवान से जहर उगलने में कोई कसर नहीं छोड़ा, वो अपने स्पीच में साफ साफ मुस्लिम कौम को भड़काते हुए नजर आ रहा है। मौलाना का एक विडिओं  सामने आया जिसमें साफ दिख रहा की मौलाना साहब किस तरहा बदले की भावना से अपना दौर आने का इंतेजार कर रहे है। यह मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना मुफ्ती है जो अपने स्पीच में कुत्ते जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन इन जनाब से कोई पूंछे की ये शब्द इन्होने किस के लिए इस्तेमाल किया है भारत में रह रहे हिंदूओ के लिए या भारत की सरकार के लिए या देश के आला अधिकारीयों के लिए खैर ये सावल तो अब इनसे पुलिस पूंछ रही है क्योंकि जनाब अब पुलिस गिरफ्त में हैं क्योकि मौलाना मुफ्ती ने बीती 31 जनवरी को गुजरात के जूनागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसे विवादित बताया जा रहा है। इसे लेकर मौलाना और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। दो आयोजकों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

लेकिन गिरफ्तारी से पहले जानकारी के अनुसार मौलाना मुफ्ती के समर्थकों ने उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद से ही घाटकोपर पुलिस थाने को घेर लिया था लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं, गुजरात एटीएस ने स्पष्ट कह दिया है कि वह मुफ्ती को गिरफ्तार करके ही ले जाएगी।भड़काऊ भाषण केस में आरोपी मुफ्ती सलमान अजहरी को रविवार को गुजरात ATS दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर जूनागढ़ ले गई। मौलाना पर 31 जनवरी को जूनागढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जिसका विरोध करते हुए हिन्दू संगठनों ने केस दर्ज करवाया था हिन्दू संगठनों ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए मौलाना पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मामला दर्ज किया था।गुजरात ATS ने मुंबई की एक अदालत में मुफ्ती सलमान अजहरी की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने रविवार शाम को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे घाटकोपर पुलिस थाने लाया गया था।रात एक बजे मौलाना के हजारों समर्थकों ने उसकी रिहाई के लिए घाटकोपर थाने का घेराव किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। रात 2 बजे गुजरात ATS मौलाना को लेकर जूनागढ़ रवाना हो गई।मुंबई के मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफाई दी थी। अजहरी की तरफ से लिखा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हमारे बयान पर ट्वीट किया है और कहा है कि हम हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करते हैं।

बयान में एक कविता का जिक्र है जिसे आपको ध्यान से सुनना चाहिए। उसमें कहीं भी हिंदू शब्द नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता त्रिवेदी ने इसमें जबरन हिंदू शब्द डाला है और हिंदुओं को कुत्ता कहा है, इसलिए सभी हिंदुओं को इस नफरत फैलाने वाले प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन इस बयान के पीछे मौलाना साहब की मंशा क्या थी क्या नहीं यो तो अब कोर्ट की फैसला करेगा क्योंकी हिंदू संगठन तो मौलाना मुफ्ती के सलाखों के पीछे पहुचाने की पूरी वय्वस्था कर चुके है।

Bollywood: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम करेंगे बॉलीवुड में वापसी, जानिए क्यों भगाए गए थे भारत से…

Bollywood: पहली नज़र में और तू जाने ना जैसे अनेकों हिट गाने देने वाले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है कि 7 साल बाद अब वो फिर से बालीवुड में कमबैक कर रहे हैं। लेकिन सुर्खियां उनके गाने को लेकर नहीं है बल्कि कमबैक को लेकर है। आखिर लोग जानना चाहते हैं कि 2016 में उरी हमले के बाद जब पाकिस्तानी कलाकारों पर इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया गया था तो क्यों और कैसे अब आतिफ असलम की बालीवुड में एंट्री हो गई।

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम 7 साल बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। वो लव स्टोरी ऑफ 90’s फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगे। उनके लौटने को लेकर फिल्म से जुड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सब बेहद खुश हैं। उन्होंने इस वापसी को बहुत बड़ी बात कहा है और दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी सिंगर के गाने से फिर धूम मचेगी।

दिलचस्प बात ये है कि एक तरफ जहाँ प्रोड्यूसर डायरेक्टर सब पाकिस्तानी सिंगर के ट्रैक को लेकर इतने उत्साहित हैं उनके अपने मुल्क में बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया जाता है। शाहिद अफ्रीदी जैसे पाकिस्तान के नामी लोग खुलकर कहते हैं कि टीवी पर हिंदुस्तानी सीरियल देख लड़की आरती की तरह हाथ घुमाने लगी थी, इसलिए गुस्से में उन्होंने टीवी तोड़ दी थी।

अब ऐसे मुल्क के सिंगर के नए गाने को लेकर बॉलीवुड में उत्साह बढ़ रहा है। इसे देख भारतीयों का नाराज होना लाजिमी है। बॉलीवुड पर तो पहले से ही पाकिस्तानी कलाकारों को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है और ये काफी हद तक सही भी है। एक तरफ भारतीय सैनिक इन्हीं लोगों से लड़कर अपनी जान दे रहे हैं और दूसरी ओर कला के नाम पर बॉलीवुड में इन्ही पाकिस्तानियों का स्वागत हो रहा है।

अब ये तो सभी को पता है कि आतिफ इस्लाम यहाँ आकर कॉन्सर्ट करेगा। फिर भारत की ऑडियंस उसकी टिकट लेगी और वो उन पैसों से पाकिस्तान सरकार को टैक्स भरेगा। बाद में उसी टैक्स के पैसों से पाकिस्तानी सेना भारत के खिलाफ हथियार खरीदकर उसका उपयोग करेगी।

आपको बताते हैं कि कब और कैसे इन पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा था। इसकी शुरूआत हुई थी 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद। इस हमले के बाद ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की माँग उठी थी। सुप्रीम कोर्ट ने तब बैन की याचिका को खारिज कर दिया था लेकिन उसके बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम नहीं मिला। उसके बाद इन पाकिस्तानी कलाकारों ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया।

यहां अगर आतिफ असलम की बात करें तो आर्टिकल 370 खत्म होने पर आतिफ असलम ने कहा था कि कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की वो कड़ी निंदा करते हैं और अल्लाह से कश्मीर और पूरी दुनिया में निर्दोष लोगों के जीवन देने की दुआ माँगते हैं। उनके इस ट्वीट के बाद वो बहुत ट्रोल हुए थे। ये वहीं पाकिस्तान है जहां बलुचिस्तान में खुद उनके नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना जमकर जुल्म कर रही है लेकिन इन कलाकारों के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर सतर्क रहने की अपील की

अजनबियों से अपना व्यक्तिगत बैंक विवरण या ओटीपी साझा करने से बचें

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी कभी भी ग्राहकों से अपने व्यक्तिगत बैंक विवरण या ओटीपी साझा करने के लिए नहीं कहेगी

——————
मुंबईकरो को अदानी इलेक्ट्रिसिटी के नाम से फ़र्ज़ी संदेश देते हुए बिजली का बिल न भरने पर बिजली काटने का संदेश भेजा जा रहा है . इस मामले के बारे में पूछे जाने पर अदानी इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जनहित में निम्नलिखित जानकारी दी गई :-अदाणी इलेक्ट्रिसिटी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि बिजली बिल का भुगतान केवल कंपनी के सुरक्षित भुगतान गेटवे के माध्यम से हो। हालांकि, हमारे संज्ञान में आया है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामले हुए हैं और नागरिकों को ठगा जा रहा है। जालसाज बिजली वितरण कंपनी के कॉल सेंटर के अधिकारी के रूप में खुद को पेश करते हैं और/या एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से फर्जी ऑफर भेजते हैं तथा उपभोक्ताओं को मोबाइल ऐप डाउनलोड करने या फर्जी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। इसके बाद जालसाज बैंक खाते में फर्जी तरीके से लेनदेन करने के लिए बैंक विवरण सहित व्यक्तिगत जानकारी को हाईजैक कर लेते हैं।

एक जिम्मेदार सेवा प्रदाता के रूप में, हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे ऐसी किसी कॉल पर ध्यान न दें या ऐसे लिंक पर क्लिक न करें। कंपनी या हमारे सहयोगी या प्रतिनिधि कभी भी ऐसे भुगतान लिंक साझा नहीं करेंगे या आपसे ओटीपी या कोई बैंक विवरण नहीं मांगेंगे।हम नागरिकों से अपील करते हैं कि ऐसे फर्जी कॉल करने वालों के साथ फोन पर संवाद करते समय सतर्क रहें और केवल कंपनी के सुरक्षित भुगतान गेटवे के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करे

एईएमएल के एक प्रवक्ता ने कहा, “रिपोर्ट की जा रही ऑनलाइन धोखाधड़ी की संख्या बढ़ रही है। ऐसी फ़िशिंग कॉल, ई-मेल और एसएमएस के शिकार होने से बचने के लिए, हमें किसी भी लिंक को डाउनलोड करने या उस पर क्लिक करने से पहले सतर्क और चौकस रहना चाहिए और विशेष रूप से यदि हमारे बैंकिंग विवरण / ओटीपी साझा करने के लिए कहा जाए।
हमारे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए, भुगतान के विभिन्न तरीके और अन्य ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। एईएमएल मोबाइल ऐप बिल भुगतान से लेकर नाम बदलने के लिए आवेदन करने तक कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। उपभोक्ता ऐप के माध्यम से अपने भुगतान और खपत के इतिहास की भी जांच कर सकते हैं

ग्राहक अपना भुगतान फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम ऐप और अन्य डिजिटल माध्यमों से कर सकते हैं।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की वेबसाइट पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, ऑनलाइन वीडीएस, आरटीजीएस/एनईएफटी, आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से बिल भुगतान किया जा सकता है।उपभोक्ता हमारे व्हाट्सएप फॉर बिजनेस पर हमसे जुड़ सकते हैं, जहां उपभोक्ता व्हाट्सएप पर अपने बिल प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं और महीने दर महीने अपने बिलों की जांच कर सकते हैं।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के विषय में
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, विविधीकृत अदाणी समूह का एक हिस्सा है। यह बिजली उत्पादन, पारेषण और खुदरा बिजली वितरण का एक एकीकृत व्यवसाय है। एईएमएल भारत में सबसे बड़े और सबसे कुशल बिजली वितरण नेटवर्क का मालिक है और उसका संचालन करता है। एईएमएल 400 वर्ग किलोमीटर में फैले 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करता है। मुंबई और उसके उपनगरों में 99.99% विश्वसनीयता के साथ 2,000 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा करते हैं, जो देश में सबसे अधिक है। एईएमएल उन्नत तकनीक की मदद से उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिये, कृपया यहां देखें –  www.adanielectricity.com

मुंबई क्राइम ब्रांच-9 की कार्रवाई बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ़्तार

——————————
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
——————————
मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख़्स को क्राइम ब्रांच-9 ने गिरफ़्तार कर लिया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 21 सेप्टेम्बेर को सांताक्रूझ पश्चिम स्थित दौलत नगर निवासी राफट को किसी अंजान शख़्स ने मोबाइल पर काल कर बम धमाका करने की धमकी दी थी . राफ़त ने मामले की शिकायत सांताक्रूझ पुलिस थाने में एफ़आईआर क्रमांक – 1065/22 के अंतर्गत कर दी .
मामले की जाँच की ज़िम्मेदारी क्राइम ब्रांच -9 को दी गई . टेक्निकल डाँटा और सीडीआर की मदद से पुलिस ने आरोपी रणजीत कुमार साहनी को चर्नी रोड के पास से गिरफ़्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में शाहनी ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है . साहनी को आगे की क़ानूनी कार्रवाई के लिए सांताक्रूझ पुलिस के हवाले कर दिया गया है .
उक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच -9 के प्रपुनि संजय खेताले के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है

17 साल की युवती की रेप के बाद हत्या ,ग्रामीणों में रोष

उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ में खेत में चारा काटने गई एक 17 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है । बता दे कि बच्ची का शव अस्तव्यस्त कपड़ों में खेत में उल्टा पड़ा मिला जिसके बाद लोगो ने रेप के बाद हत्या की आंशका जताई ।

पोस्टमॉर्टम में मृतका के जिस्म पर आधा दर्जन से ज़्यादा चोट के निशान देखने को मिले हैं। हालांकि रेप की पुष्टि के लिए वेजाइनल स्वैब को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जूटी हुई है बताते चले की बीते दिनो ही उन्नाव में चारा काटने गई तीन लड़कियों को ज़हर दिया गया था जिसमें दो की मौत हो गई थी।

एक की गंभीर हालत में इलाज कराया जिसे बचा लिया गया । दरसल आपको बता दे कि अलीगढ़ में रेप के बाद की हत्या की आंशका के मामले में परिजनों के मुताबिक बच्ची के घर में अब मातम है। वह पांच साल की उम्र से नानी के घर रहती थी।नानी को बुखार था इसलिए बकरी के लिए चारा काटने खेत चली गई।

लौटी नहीं तो नानी ने गांव वालों को बताया। उन्हें खेत में उसकी लाश मिली। नानी कहती है कि उसका नीचे का कपड़ा खिसका हुआ था। बच्ची की नानी से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होंने कहा ”हमने सिर नहीं देखा. हमें नहीं दिखाया. दोनों भाई गए थे. वो कह रहे थे कि पायज़ामा उतर रहा था उसका. इतना तो देखा कि उल्टी पड़ी थी हमारी बच्ची.”आपको बताते चले कि पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव लेकर घर वाले चले तो मानों पूरा शहर उमड़ पड़ा।

गुस्साई भीड़ पूरे रास्ते में जय भीम, जय भीम के नारे लगाती रही। गुस्साई भीड़ ने बच्ची का शव रास्ते में रखकर जाम लगाने की कोशिश की लेकिन काफ़ी समझाने पर जाम को खुलवाया लड़की की लाश की बुरी हालत और रेप के अंदेशे से सब नाराज़ थे।

बच्ची की मौत से पुराने अलीगढ़ में जहां उसका परिवार रहता है, इतना तनाव हो गया कि बड़ी तादाद में आरएएफ को सड़कों पर उतारना पड़ा. कई थानों की फोर्स लड़की के गांव में तैनात की गई जहां वो नानी के घर रहती थी और पुराने अलीगढ़ में भी जहां उसके मां-बाप का घर है।

नाराज़ भीड़ को मनाने में पुलिस को सारे दिन मशाक्कत करनी पड़ी. अलीगाढ़ के एसएसपी मुनिरज ने कहा कि ”हम लोग जल्द से जल्द खुलासा करेंगे. पांच टीमें गठित कर दी हैं। गांव के लोग हम लोगों के साथ में हैं. पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द खुलासा करके जो दोषी हैं उनके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करेंगे।

-विपुल पाण्डेय

एजाज खान संग रिलेशनशिप में आने पर लोगों ने उठाए पवित्रा पुनिया पर सवाल, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दिल्ली। एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और एक्टर एजाज खान दोनों की ‘बिग बॉस 14’ में काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई। दोनों के बीच प्यार, तकरार और कई टास्क ऐसे देखे गए, जहां दोनों के बीच घमासान हुआ।

जब पवित्रा पुनिया शो से एविक्ट हुईं तो एजाज खान काफी नर्वस और अकेले नजर आए। यहां तक कि शो में सनी लियोनी ने एजाज खान को बोला कि वह पवित्रा पुनिया को प्रपोज करें। उन्होंने किया भी।

एजाज खान शूटिंग के कारण शो से बाहर आ गए थे। उनकी जगह प्रॉक्सी के रूप में देवोलीना भट्टाचार्जी ने ली थी। एजाज के बाहर आने के बाद से ही वह पवित्रा पुनिया के साथ हैं। दोनों को कई बार साथ में कई आउटिंग्स पर जाते भी स्पॉट किया गया है।

कुछ लोगों का कहना है कि दोनों का रिलेशनशिप काफी फेक नजर आ रहा है। वह दोनों के बारे में हेट कॉमेंट्स कर रहे हैं। पवित्रा पुनिया ने इन्हीं हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया है, ”मेरे प्यारे ट्रोल्स, नफरत करनी बंद करो और एजाज खान और मेरे रिलेशनशिप पर टिप्पणी करनी भी। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और हमें तुम लोगों के अप्रूवल की कोई जरूरत नहीं है। भगवान की दुआ हम दोनों पर है

हैवानियत: शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने की मां की बेरहमी से हत्या

दिल्ली।खजूरी खास में रात शराब के लिए रुपये न देने पर 22 वर्षीय युवक ने अपनी बुजुर्ग मां की पेचकस घोपकर हत्या कर दी। आरोपी 64 वर्षीय रामलली के पेट में तब तक पेचकस घोपता रहा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।

बाद में अफसोस होने पर वह शव के पास बैठकर रोने लगा। कुछ देर बाद पहुंचे पिता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के बेटे 22 वर्षीय सुशील पांडेय को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका रामलली परिवार के साथ खजूरी खास के करावल नगर इलाके में रहती थीं। परिवार में पति चंद्र शेखर और बेटा सुशील हैं। चंद्र शेखर का अपना छोटा-मोटा काम है।

वहीं, सुशील पहले एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करता था, लेकिन इन दिनों बेरोजगार है। रात भोजन के बाद चंद्र शेखर पड़ोस में टहलने चले गए। इसी बीच सुशील शराब पीने के लिए मां रामलली से रुपये मांगने लगा।

मां ने रुपये देने से इंकार कर दिया और कमरे में जाकर चारपाई पर लेट गईं। इस पर सुशील को गुस्सा आ गया और उसने घर में रखे पेचकस से मां पर हमला कर दिया। आरोपी मां के पेट में तब तक पेचकस घोपता रहा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।

मुंगेर में अपराधियों ने बंधन बैंक की महिला कर्मी को गोली मारी, भागलपुर रेफर

बिहार। मुंगेर में अपराधियों ने महिला बैंककर्मी को गोली मार दी। घटना जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी हॉट रोड जलालाबाद में बुधवार की देर शाम की है। गोली लगने से महिला बैंक कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर भेज दिया। जख्मी महिला की पहचान जमालपुर रामपुर कॉलोनी की राम नरेश शर्मा की बेटी सह असरगंज जलालाबाद बंधन बैंक कर्मी 25 वर्षीय मोनिका कुमारी के रूप में हुई है। बैंक कर्मी मोनिका कुमारी अपने असरगंज जलालाबाद स्थित महेंद्र दास के आवास से दूध लाने बाहर निकली थी।

जहां पहले से घात लगाए मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गया।  गोली मोनिका के दाहिने हाथ में लगी है। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक गोली दाहिने हाथ के ऊपर लगी है। घटना की सूचना पर असरगंज थाना अध्यक्ष स्वयं प्रभा तथा एएसआई अविनाश चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।

पटना में संपत्ति विवाद में बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बिहार। राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के सोडा गौदाम के पास संपत्ति विवाद में बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि संपत्ति को लेकर बेटा अक्सर अपनी मां के साथ लड़ता था।

वहीं दूसरी ओर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाने के कपरपुरा गांव में शराब पीने व जुआ खेलने से मना करने पर एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी गई। मृतका सतीश चौहान की 27 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मीरगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन की। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सतीश चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों ने बताया कि सोमवार की रात प्रीति का पति शराब के नशे में धुत होकर घर से बाहर जुआ खेलने के लिए गया था। इस दौरान उसकी पत्नी उसे जल्द घर आने के लिए कहा। इससे नाराज होकर जुआ खेलने के बाद शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान महिला के शरीर में गंभीर चोट लग गई। इससे उसकी मौत हो गई।

आदमखोर बाघ का कहर, दंपति पर हमला कर मार डाला

बिहार। बेतिया में आमदखोर बाघ की दहशत फैली हुई है। सहोदरा थाना क्षेत्र के सूरजपुर परसौनी गांव में शुक्रवार की रात बाघ ने दंपति पर हमला कर दोनों को मार डाला। बाघ के हमले में महिला रेखा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं पति अकलू महतो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रात में ही बाघ ने एक अन्य व्यक्ति पर भी हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का गौनाहा में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दंपति खेत की रखवाली करने सरेह गए थे। इस दौरान मचान पर चढ़ने से पहले ही बाघ ने उन्हें अपना शिकार बना डाला। एक सप्ताह में अब तक बाघ ने तीन लोगों को को अपना शिकार बनाया है वहीं दो को घायल किया है।