Tag Archives: Bahraich

बहराइच : भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

बहराइच। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सामने आई है। यहां नशे की हालत में चाचा-भतीजे में कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद भतीजे ने कुल्हाड़ी से चाचा का गला काटकर हत्या कर दी।

ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी भतीजे को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मोतीपुर थानाध्यक्ष आरपी यादव के साथ जालिमनगर चौकी इंचार्ज अवधेश द्विवेदी, दारोगा रामबिलास यादव आदि पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से दंतिया कुल्हाड़ी और शराब की बोतल बरामद कर ली है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी अंग्रेज सिंह को मृतक व्यक्ति के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान

बहराइच डीएम ने किया निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बहराइच। जिले के नवागत जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करते ही ऐक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय स्थित एम -2 फैसिलिटी में 900 लीटर प्रति मिनट क्षमता के निर्माणाधीन आक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य को मानक के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण कर यूनिट को उपयोग में लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने 145 लीटर प्रति मिनट क्षमता के क्रियाशील ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के सुरक्षित रखरखाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट के पीछे उपलब्ध रिक्त स्थान पर स्टोर रूम का निर्माण कराया जाए तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और खाली भूमि पर पौधारोपण कराया जाए।

रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान

बहराइच : सांसद ने फीता काटकर  ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया शुभारंभ

बहराइच सांसद अक्षयवर लाल गौड़ ने  रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचकर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा दिए गए पांच एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्राप्त 5 कुल 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएचसी के प्रभारी डॉ चंद्रभान राम ,डॉक्टर संजय सोलंकी अन्य डॉक्टर तथा स्टाफ मौजूद रहे l

इससे पूर्व पीएचसी मिहींपुरवा में भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का शुभारंभ सांसद ने किया हैl इस दौरान सांसद ने कहा कि विश्व के 56 देशों में महामारी फैली हुई है। इसमें हमारा देश भी है हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। यूपी की राज्यपाल द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी गांव-गांव पहुंचकर कोविड-19 से बचाव के लिए मदद कर रहे हैं। सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, ऑक्सीमीटर आदि का वितरण भी किया जा रहा हैl

सांसद ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा की सपा के मुखिया ने महामारी से जूझ रहे लोगों के बीच ना जाकर एसी में बैठकर सिर्फ बयान देने का काम किया है। इसी तरह जिले के एकमात्र सपा विधायक ने भी एसी में बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ सिर्फ बयान देने का काम किया है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

 

 

खुशखबरी : बहराइच में आज से शुरू हुई ओपीडी

बहराइच। जिले में कोरोना वायरस के चलते महीनों से बंद चल रही ओपीडी को सरकार ने अब फिर से खोल दिया है। इससे अब दर-दर की ठोकरें खा रहे मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। सरकार के ओपीडी खोलने के फैसले के बाद अब अस्पताल में मरीज भी पहुंचने लगे हैं। हालांकि सरकार ने कई सारे नियम कानून जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सैनिटाइजर आवश्यक है। ओपीडी खुलने के बाद अब मरीजों को फिर से निशुल्क सेवाएं मिल सकेंगी।

बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के साथ जिले में ओपीडी की सेवाएं ठप चल रही थीं। जिससे सामान्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज कराने में परेशानी होती थी। एक जून से सरकार ने जिले को अनलॉक कर दिया है। ऐसे में ओपीडी संचालन का आदेश भी अधिकारियों द्वारा दिया गया है।

रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान

 

बहराइच : चुनावी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर, 5 लोग घायल

बहराइच। उत्तर प्रदेश के रिसियामोड़ रामगांव थाना क्षेत्र के खैरटिया हमीदपुर गांव में बुधवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। उपद्रवियों नेंकई दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ भी की। मारपीट में एक मासूम बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए हैं।  सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी वहां से फरार हो गए।

दरअसल, रामगांव थाना क्षेत्र के खैरटिया हमीदपुर गांव निवासी जमालुद्दीन के पुत्र अरबाज की गांव में ही मोबाइल की दुकान है। आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार को महफूजर्रहमान के परिवारीजन अपने कई साथियों के साथ अरबाज की दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अरबाज से मारपीट शुरू कर दी।

जानकारी मिलने पर अरबाज के पिता जमालुद्दीन अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे। तभी दूसरे पक्ष ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। आरोप है कि दुकान में रखा कीमती सामान तोड़कर वहां मौजूद वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रव व पत्थरबाजी करने वालों को वहां खदेड़ा। पत्थरबाजी में गांव निवासी शाहीन, सायर, अनस, महफूजर्रहमान और जमालुद्दीन घायल हो गए है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

 

बहराइच : हर्ष फायरिंग में 10 वर्षीय बच्ची को लगी गोली, मौत

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बारात में आई 10 वर्षीय बच्ची की गोली लगने से मौत हो गई। घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बारात आई थी। तभी बारात में अचानक किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली बारात पक्ष की तरफ से आई 10 वर्षीय काजल को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान

बहराइच : सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना हरदी क्षेत्र अंतर्गत कोलैला गांव में रविवार को सड़क किनारे एक 34 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। शव के गले में गमछा कसा हुआ था। शव गांव के ही एक युवक का बताया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह का कहना है कि आज थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू मिश्रा उर्फ प्रीतम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम कोलैला थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 34 वर्ष का शव गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर चकरोड पर पड़ा मिला है। गले में गमछा कसा हुआ है। मृतक नशे का आदी था।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच मेडिकल कॉलेज में अफसरों के बीच मारपीट, घोटाले की बात को लेकर हुआ विवाद

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के चैंबर में मेडिकल कॉलेज की परचेजिंग कमेटी के अफसरों बीच धक्की-मुक्की एवं गाली-गलौज का वीडीयो वायरल होने से भ्रष्टाचार की पोल खुल गई है। मामला कोरोना काल में मेडिकल एक्यूमेंट और सर्जिकल सामानों की आपूर्ति में कमीशनखोरी का है। हालांकि,  अब मामले में लीपापोती करने के घटना में शामिल चिकित्सक ने वीडियो को छेड़छाड़ कर प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहराइच मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद-फरोख्त में कमीशन को लेकर सीएमएस कक्ष में परचेजिंग कमेटी के अफसरों के बीच शुरू हुई। कहासुनी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज में बदल गई। हेल्प डेस्क मैनेजर रिजवान अली और डॉ. आशीष अग्रवाल आपस में भिड़ गए।

घटना के वक्त महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. डीके सिंह स्वयं कक्ष में मौजूद थे। वीडियो से स्पष्ट है कि दो बार एक-दूसरे से चैंबर में खुलेआम धक्की-मुक्की हुई और गालियों की बौछार चलती रही। इस दौरान सीएमएस अपने काम में मशगूल रहे। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।

मेडिकल कॉलेज के बालार्क चिकित्सालय में ऑक्सीजन के अभावों में मरीज दम तोड़ रहे हैं। इससे अस्पताल में खरीदे दवाओं एवं उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इस मामले में डॉ. आशीष अग्रवाल ने सूचना विभाग के माध्यम से विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वर्तमान समय में कार्य की अधिकता को लेकर बहस हो रही थी। किसी व्यक्ति ने तोड़मरोड़ कर अधूरा वीडियो जारी किया है। हम दोनों में किसी तरह का मतभेद नहीं है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच : दो बेटियों के साथ कुएं में कूदी मां, मौत

बहराइच। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में  कौशल्या देवी (30) पत्नी संदीप वर्मा ने अपनी दो छोटी बेटियों रागिनी (5) और प्रियंका (3) को साथ लेकर पारिवारिक कलह के कारण गांव स्थित कुएं में कूद कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया।

मामले में पुलिस ने मृतका की मां कामिनी देवी निवासी भगवानपुर कुर्मीयाना की तहरीर पर मृतका के पति संदीप वर्मा पुत्र गोमती प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच में भीषण आग से कोहराम, 30 घर जलकर राख

बहराइच। गोड़िया पुरवा गांव में रविवार देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों ने 30 ग्रामीणों के मकान को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में कपड़ा बर्तन आना समेत 20 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर नुक्सान का आंकलन कर रहे हैं।

रिपोर्ट-रफ़ीक उल्ला खान