Tag Archives: Bahraich

बहराइच : डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरुकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरुकता वाहन को जिलाधिकारी शंभू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि आशा बहू और आंगनबाड़ी गांव-गांव, घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाएंगी। यह अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि विशेष संचारी नियंत्रण अभियान जागरुकता वाहन को आज हरी झंडी दिखाई गई है। यह अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। हमारा उद्देश्य है कि जितने भी प्रकार के संचारी रोग हैं विशेष कर इंसेफेलाइटिस इस पर पूरी तरह से नियंत्रण हो सके।

उन्होंने बताया कि इसमें आशा बहू, आंगनबाड़ी की महिलायें हर गांव में हर घर तक पहुंचकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरुक करेंगी।

रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने BJP को दी चेतावनी, निषादों के लिए आरक्षण की मांग

बहराइच। सदस्यता सम्मान समारोह में रविवार को बहराइच पंहुचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। भाजपा सरकार को भी इशारों-इशारों में आगामी चुनाव को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर निषाद पार्टी की मांगों को पूरी नहीं करने का आरोप लगाया।

किसान आंदोलन में बाहरी लोगों के शामिल होने की बात पर डॉ. संजय निषाद ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि किसान राजनीति के शिकार हो गये हैं। असली किसानों के साथ निषाद पार्टी हमेशा रहेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में निषाद पार्टी भाजपा की सहयोगी दल है और पूर्वांचल समेत यूपी के कई जिलों में पार्टी का प्रभाव भी है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

 

बहराइच : अपहरण कर मासूम की हत्या का मामला, आरोपियों पर लगा NSA

बहराइच। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में 4 माह पूर्व कोचिंग जाते समय अपहरण कर बच्चे की हत्या के मामले में अपराधियों के NSA की कार्रवाई की है। मामले से जुड़े आरोपी जिला कारागार में निरुद्ध हैं, जिन पर प्रशासन ने यह शिकंजा कसा है।

बता दें कि 29 अक्टूबर 2020 को थाना मटेरा अंतर्गत गांव मंझौली निवासी 12 वर्षीय बच्चे वेद प्रकाश चौधरी को कोचिंग जाते समय गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी। बच्चे का शव श्रावस्ती जिले में बरामद हुआ था।

मामले में पुलिस ने अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी कलीम पुत्र हसन मोहम्मद, हसन मोहम्मद पुत्र अब्दुल समद खान को गिरफ्तार किया था। जो इस समय जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध हैं। अब इन आरोपियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई तामील की गई है।

रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान

बहराइच : डीएम ने आजीविका मिशन बाजार का किया उद्घाटन, जानिए इस बाजार से लोगों को कैसे मिलेगा फायदा ?  

बहराइच।  उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से बहराइच जिल में B2 नाम से एक बाजार लगाई गई है। इस बाजार का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार ने किया। स्वयं सहायता समूह की तरफ से निर्मित किए गए तमाम तरह की वस्तुएं इस बाजार में उपलब्ध हैं।

इस बाजार के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों से समूह के द्वारा उत्पादित किए गए सामानों को इस बाजार के माध्यम से भेजकर हर एक व्यक्ति की आजीविका को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस बाजार में आम आदमी की जरूरतों कि हर वस्तुएं न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध हैं।

उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह में जुड़ी महिलाएं मेहनत करके तमाम तरह का उत्पाद तैयार तो कर लेती है, लेकिन उन्हें सही मार्केट ना मिलने की वजह से वह उत्पाद बिकने में समस्या आ रही थी। जिसको देखते हुए शहर के बीचोबीच इस बाजार को लगाया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र से बनाया गया सामान यहां पर उचित मूल्यों में बिक सके।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच : जिला कारागार के पास अनियंत्रित होकर गिरा ड्रोन, लोगों मे हड़कंप

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बने जिला कारागार के पास मंगलवार देर शाम एक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ देर तक हवा में उड़ने के बाद ड्रोन अचानक अनियंत्रित होकर जमीन पर आ गिरा। इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा इलाके में जिला कारागार है। इसमें बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी व कई अन्य जिलों समेत नेपाल के भी बंदी निरूद्ध हैं। जिला कारागार के आसपास ड्रोन के मंडराने से चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है। काफी देर तक जिला कारागार के आसपास मंडराने वाले ड्रोन को देखकर राहगीर भी जमा हो गए। काफी देर तक हवा में उड़ने वाला ड्रोन कुछ देर बाद नीचे आने लगा।

स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई है। मामले की जांच की जा रही है कि ड्रोन कहां से आया और किसका है। जिला कारागार के आसपास ड्रोन उड़ाने का क्या मकसद है? इन  सभी बातों की गहनता से जांच की जा रही है।

रिपोर्ट रिज़वान खान