Tag Archives: Bahraich

बहराइच : लापता प्रधान पद के प्रत्याशी का शव मिलने से हड़कंप, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप

बहराइच। कोतवाली देहात क्षेत्र के रुकनापुर स्थित नहर के किनारे में शुक्रवार को अकरौरा गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी धर्मेंद्र चौधरी का शव पड़ा मिला। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार मृतक धर्मेंद्र चौधरी कल सुबह 7:00 बजे घर से यह बताकर निकले थे कि वह बहराइच जा रहे हैं। तभी वह रास्ते से अचानक लापता हो गए। लगातार उनके द्वारा फोन भी किया गया लेकिन फोन बंद जा रहा था। वह बहराइच प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जा रहे थे। पीड़िता ने बताया कि लगातार गांव के कुछ ब्राह्मणों द्वारा उनको धमकी दी जा रही थी, क्योंकि प्रधान पद के लिए पिछड़ी सीट आरक्षित होने के बाद से गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ था। पयागपुर थाने में मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। उसने बताया कि गांव के ब्राह्मण नाराज हैं। वह यह नहीं चाहते कि कोई दूसरी जाति का व्यक्ति  यहां का प्रधान बने।

रिपोर्ट-रफीक उल्ला खान

बहराइच :  युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बहराइच। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के नन्दवल गांव में 25 वर्षीय युवक कौशलेंद्र वर्मा ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक दिमागी रूप से था परेशान और बिना कुछ बताए रोज की सुबह जल्दी उठकर घर से बाहर गया था। ग्रामीणों ने सुबह लगभग 6:30 बजे देखा की चौराहे के पास बबूल के पेड़ में एक शव लटक रहा है, पास जाकर देखा तो शव कौशलेंद्र था।

ग्रामीणों और परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे और शव को चिता पर लेटा कर मुखाग्नि देने ही वाले थे कि तभी बौंडी थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चिता से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच पहुंचे AIMIM के टांडा जिलाध्यक्ष, सपा-बसपा पर जमकर साधा निशाना

बहराइच। आगामी चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं, जिसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के टांडा के जिलाध्यक्ष बहराइच पहुंचे। उन्होंने बहराइच पहुंचकर बहराइच की मशहूर दरगाह सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला की दरगाह पर ज़ियारत करने के बाद वह मौलाना सिराज अहमद मदनी के घर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 9 पार्टियों का गठबंधन कर एक बड़ा गठबंधन तैयार किया है। जिसको लेकर वह आगे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यूपी में जोरदार चुनाव लड़ेंगे।  उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा अनिल राजभर होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा यह नहीं चाहती है कि मुस्लिम की खुद की पार्टी हो। उन्होंने कहा कि सच तो यह है सपा भाजपा की बी टीम है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच : होली और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, किया रूट मार्च  

बहराइच। जिले में होली के त्योहार और पंचायत चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रूट मार्च किया।

बहराइच में आज नवागंतुक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व बहराइच जिले के जिलाधिकारी शंभू कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ जिले में रूट मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहार के साथ-साथ कोरोना काल भी चल रहा है। इसको लेकर सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव व त्योहार को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। अब पुलिस चौराहों और सड़कों पर दिखाई देगी। हर किसी की एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी। जिलाधिकारी शंभू कुमार ने त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। किसी भी तरह की कोई अशांति ना हो कर इसके लिए गलत मानसिकता के लोगों पर नजर रखी जाएगी।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच :  टीचर पत्नी के साथ पड़ोसी शिक्षकों की छेड़छाड़ से परेशान शिक्षक ने की खुदकुशी

बहराइच। थाना कैसरगंज क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक ने मनचलों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। मृतक शिक्षक ने खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर अपना सुसाइड नोट भी वायरल कर दिया था। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक की पत्नी भी शिक्षिका है, जिस पर कुछ मनचले शिक्षक  भद्दे कमेंट कर रहे थे, जिससे आहत होकर शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक शिक्षक कैसरगंज में किराए का कमरा लेकर अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ रहता था। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसके आवास के आसपास रहने वाले मनचले शिक्षकों के अपनी पत्नी के ऊपर भद्दे कमेंट के कारण वह आत्महत्या कर रहा है।

बता दें कि मृतक शिक्षक नीरज कुमार चौबे जनपद भदोही का रहने वाला था व प्राथमिक विद्यालय दूसरापारा वि.ख. जरवल में कार्यरत था जबकि उसकी पत्नी भी जरवल ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है और दोनों लोग कैसरगंज में किराए पर कमरा लेकर रहते थे, जहां पर उनके कमरे के आसपास रहने वाले मनचले शिक्षक व अन्य लोग लगातार उसकी पत्नी पर भद्दे-भद्दे कमेंट करते थे। जिससे आहत होकर शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसे आनन-फानन में सीएससी कैसरगंज में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया था, जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक शिक्षक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस में कई लोगों के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने मं जुट गई है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

 

 

 

 

 

 

बहराइच :  मामूली विवाद को लेकर जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, दो लोग घायल

बहराइच। जिले के नवागढ़ इलाके में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चल गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह विवाद पुष्पेंद्र चौधरी और शैलेंद्र के बीच में आपसी कहासुनी को लेकर हुआ। घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मामले में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 लोगों के आपसी विवाद में संघर्ष हुआ है। पुष्पेंद्र चौधरी नाम के युवक से कहासुनी हो गई, जिसको लेकर पुष्पेंद्र चौधरी के गुट ने शैलेंद्र सिंह को दौड़ा लिया। इसके बाद वह घर में घुस गया। उसके बाद इनके बीच संघर्ष हुआ।

उन्होंने कहा मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर पुष्पेंद्र चौधरी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

 

 

बहराइच : शराब व्यवसायियों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन, पुलिस द्वारा उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

बहराइच। जिल में आज दर्जनों शराब व्यवसायियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। व्यवसायियों ने डीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे व्यवसायियों ने कहा कि रिसिया में थाना अध्यक्ष ने एक शराब व्यवसायी के साथ अभद्रता की। साथ ही दुकान पर जबरन ताला भी बंद करा दिया। पूरे जिले में शराब व्यवसायियों के साथ पुलिस अभद्रता कर रही है। जिसको लेकर वो परेशान हैं। जिसके विरोध में आज जिलेभर की शराब की दुकानों पर ताला लगा दिया गया है।

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शराब की दुकानों पर स्थानीय पुलिस द्वारा बिक्री के समय पहुंचकर दुकान के मुनिम और ग्राहक के साथ अभद्रता की जाती है, जिससे उनकी बिक्री प्रभावित हो रही है। व्यवसायियों ने पुलिस के किलाफ कार्रवाई की मांग की।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

13 महीने बाद बहराइच-मैलानी रूट पर दौड़ी ट्रेन, पढिए पूरी खबर

बहराइच। बहराइच-मैलानी रेल मार्ग पर करीब तेरह महीने से बंद ट्रेनों का संचालन आज यानी रविवार से शुरू हो गया। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर यात्रियों में खुसी का माहौल है।

रेलवे ने तैयारियां पूरी करने के साथ स्टेशनों की साफ-सफाई से लेकर पटरियों की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मैलानी के लिए रवान किया। ट्रेन के संचालन से जहां लाखों लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी वहीं महीनों से स्टेशन के आस-पास बाजार भी अब गुलजार होने लगे हैं।

बत दें कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 16 फरवरी 2020 से मैलानी व रुपईडीहा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे व्यापारी से लेकर मजदूर और आमजन परेशान थे। काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आखिर रविवार से इस रेल प्रखंड की सूनी पटरियों पर फिर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। बहराइच से मैलानी जाने के लिए ट्रेन संख्या 05355 सुबह मैलानी के लिए रवाना की गई।

रिपोर्ट- रफीकउल्ला खान

बहराइच : महंगाई के विरोध में सड़क पर सपा, किया प्रदर्शन

बहराइच। जिले में आज समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम का संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान सपा के जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलाव उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार को खरी खोटी सुनाई।

इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पूजीवादी सरकारों ने देश के मुट्ठी भर लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य कालाबाजारी और जमाखोरी की छूट दे दिया है। वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। तेल कंपनियों को डीजल पेट्रोल तथा रसोई गैस के दाम बढ़ाने की छुट दे दी गई है। देश में डीजल ₹85 तथा पेट्रोल की कीमत ₹100 तक पहुंच गई है। रसोई गैस के सिलेंडर के दाम पिछले एक महीने में चार बार बढाए गए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रसोई गैस के दामों में भारी वृद्धि तथा सरसो के तेल की कीमतों ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महंगाई बढ़ने के कारण देश की गरीब जनता व मध्यम वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है। लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

बहराइच : संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत,  दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

बहराइच। थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर थाना दरगाह शरीफ में पति, सास-ससुर दो ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पति, और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका के भाई हफीजुल्लाह निवासी ग्राम डेरवा थाना पयागपुर ने बताया कि उसने अपनी बहन हासरुननिशा का शादी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकरौली निवासी शफीक पुत्र रफीक अहमद के साथ किया था। शादी के बाद उसकी बहन का ससुराल में एक लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। उत्पीड़न करने में पति शफीक, सास मुनीशा, ससुर रफीक और मृतका की दो ननद कलीमुननिशा, सूफिया और जेठ रहीस शामिल रहे।

हफीजुल्लाह ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनको सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो गई है। मौके पर जाकर देखा तो उनकी बहन का शव आंगन में पड़ा हुआ था। गले में रस्सी और शरीर पर चोट के निशान थे। भाई ने बहन की दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

रिपोर्ट : रफ़ीक उल्ला खान