Tag Archives: Bulandshahar

बुलंदशहर : स्कूल में हिंसक हुई शिक्षिकाएं, हाथापाई का वीडियो वायरल

बुलंदशहर। जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच हाथापाई  और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में शिक्षिकाएं आपस में हाथापाई करती दिख रही हैं। वीडियो दरियापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां स्कूल स्टाफ द्वारा  शिक्षिकाओं के बीच हाथापाई का वीडियो पहले मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

फिलहाल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है।

बुलंदशहर : आइसक्रीम की तरह बाइक पर खुलेआम बेची जा रही शराब, वीडियो वायरल  

बुलंदशहर में आइसक्रीम की तरह  मोटर साइकिल पर शराब बेची जा रही है। शराब बेचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एक युवक खुलेआम रात में बाइक पर एक प्लास्टिक बैग में शराब बेचता दिख रहा है। रेट को लेकर युवक के साथ कुछ लोगों की नोकझोंक भी हो रही है। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के  हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के पास का यह वीडियो बताया जा रहा है।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

बुलंदशहर में धड़ल्ले से बिक रही है नकली शराब, 4 लोगों की मौत 7 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जहरीली शराब का मामला सामने आया है। जिले में जहरीली शराब की धड़ल्ले से हो रही बिक्री के चलते 4 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया था, जिसके बाद 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग अभी भी गंभीर हालत में भर्ती हैं।

बता दें कि गंभीर रूप में बीमार लोगों को नोएडा और दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस पूरे मामले पर ग्रामीणों ने शराब से मौत होने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने गांव से ही शराब खरीदकर पी थी। जिसके बाद उनकी हालत में बदलाव दिखने लगा। हालत गंभीर देखते हुए फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर गांव वालों ने आक्रोश जताते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर जहरीली शराब बेचने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 शवों को बरामद कर लिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला सिंकदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव का है।

https://youtu.be/OuyF-59pr3I

बुलंदशहर से संवाददाता सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में किन्नरों के लिए बनेगा देश का पहला वृद्ध आश्रम

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में किन्नरों के लिए देश का पहला वृद्ध आश्रम बनाया जा रहा है। इस आश्रम में वृद्ध किन्नरों को रोजगार भी मिलेगा। वहीं, इस बीच किन्नरों ने 10 साल चक्कर काटने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा श्मशान के लिए जमीन न मुहैया कराने पर नाराजगी भी जताई है।

बता दें कि बुलंदशहर में थर्ड जेंडर के लिए देश का पहला आश्रम बनने जा रहा है, जिसमें यहां रहने वाले किन्नरों के लिए रोजगार का भी इंतजाम किया जाएगा, यह बीड़ा उठाने वाली समाजसेवी रंजना ने बताया कि अपना ये सपना साकार करने के लिए उन्हीने जेवर तक बेच दिए।

महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल  ने कहा कि रीसर्च में सामने आया है कि किन्नर समाज शारीरिक शोषण का शिकार होते हैं। ये विरोध भी नहीं कर पाते हैं। दूसरे समाज के लिए वृद्ध आश्रम, महिला आश्रम और बाल आश्रम हैं लेकिन किन्नर समाज के लिए ऐसी कोई सुविधा मौजूद नहीं है। रंजना ने कहा कि इस पीड़ा ने ही किन्नर आश्रम की नींव रखने के इरादे को मजबूत किया है। महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ने देश के पहले किन्नर आश्रम की नींव खुर्जा के टैना गांव में रखी है।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह