Tag Archives: Bulandshahar

बुलंदशहर : गाजीपुर बॉर्डर जाने से रोका तो शिकारपुर तहसील में धरने पर बैठ गए किसान  

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार को गाज़ीपुर बार्डर जाने से रोके जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता शिकारपुर तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। सीओ, एसडीएम किसानों को मनाने धरना स्थल पहुंचे तो किसानों ने उनको भी धरना स्थल पर बैठा लिया। हालांकि अफसरों की मान मनव्वल के बाद किसान धरने से उठ गए।

बता दें कि शिकारपुर तहसील में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता गाज़ीपुर बार्डर जा रहे थे। जैसे ही इसकी भनक अफसरों को लगी अफसरों ने किसानों को रोक दिया। गुस्साए किसान तहसील शिकारपुर पहुंचकर धरने पर  बैठ गए। प्रशासन को जैसे ही किसानों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही सीओ  और एसडीएम तुरंत किसानों के पास धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समझाने लगा।

वहीं,  आक्रोशित किसानों ने दोनों अफसरों को धरना स्थल पर बैठा लिया। किसानों ने कहा कि वो दिल्ली जाना चाहते थे मगर, पुलिस उन्हें जगह-जगह रोककर परेशान कर रही है और दिल्ली नहीं जाने दे रही है। किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो तहसील परिसर में उनका धरना अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। इसके अलावा किसानों ने कहा कि कल सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर धरना स्थल की ओर कूच करेंगे।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

 

बुलंदशहर :  पुलिस से नोकझोंक कर दिल्ली के लिए रवाना हुए भाकियू कार्यकर्ता

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में भाकियू कार्यकर्ता शनिवार को ट्रैक्टर ट्रॉली से दिल्ली की ओर रवाना हो गये। दिल्ली गाजीपुर में हुए बवाल के बाद बुलंदशहर से भाकियू के कार्यकर्ता आज शाम दिल्ली की तरफ कूच रहे थे, जैसे ही ट्रैक्टरों का काफिला सिकंदराबाद पहुंचा, सिकंदराबाद पुलिस ने खुर्जा जेवर रोड पर किसानों को रोक लिया। पुलिस से नोकझोंक के बाद जब ट्रैक्टर नहीं रुके तो सिकंदराबाद के दनकौर तिराहे पर पुलिस ने ट्रैक्टरों को रोक लिया।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दनकौर तिराहे पर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। जाम लगते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को तुरंत आगे जाने दिया।  किसानों के ट्रैक्टरों का काफिला जैसे ही औद्योगिक क्षेत्र सिकंदराबाद में पहुंचा तो वहां औद्योगिक क्षेत्र नंबर चार पर तैनात पुलिस ने यहां भी भाकियू के कार्यकर्ताओं का काफिला रोक लिया। इस पर  कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई लेकिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की एक ना सुनी और ट्रैक्टरों के काफिले के साथ दिल्ली कूच कर गए।

रिपोर्ट-सत्यवीर सिंह

आर्या न्यूज की खबर का असरः गणतंत्र दिवस के मौके पर बेची जा रही थी अवैध शराब, एक्शन में आई पुलिस

नई दिल्ली। बुलंदशहर में गणतंत्र दिवस पर शराब की अवैध बिक्री का वीडियो वायरल होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें की वीडियो में शराब के ठेके के बाहर ब्लेक में शराब की बिक्री की जा रही थी, तो वहीं ठेके बन्द होने का हवाला देकर शराब को ओवर रेटिंग की जा रही थी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जब आर्या न्यूज ने चलाया तो घटना पर पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए संज्ञान लिया और मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। बता दें कि बुलंदशहर पुलिस ने आर्या न्यूज के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा-

ठेकों के सेल्समैन द्वारा कल ठेके बंद होने के बाद भी अनाधिकृत रूप से शराब बेची जा रही थी जिसके संबंध में सेल्समैनो के विरुद्ध थाना स्याना एवं थाना खुर्जा नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरा मामला बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां प्रशासन की नाक के नीचे ब्लैक में शराब की बिक्री चलती रही और पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकी जहरीली शराब पीने से 06 लोगों की मौत चुकी थी पर प्रशासन अवैध शराब के कारोंबारियों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आई।

https://youtu.be/PsK0w-FsD6A

मास्टर चाबी से लॉक खोलकर दिन दहाड़े बाइक चुरा ले गया चोर, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बुलंदशहर: घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की बाइक पर हाथ साफ़।

मास्टर चाबी से लॉक खोलकर दिन दहाड़े बाइक चुरा ले गया चोर।

घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई बाइक चोरी की पूरी वारदात।

बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मुगलपुरा की घटना।

https://youtu.be/2L9wUU-iwaU

गणतंत्र दिवस पर अवैध में बेची जा रही था शराब, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देशभर में शराब के सारे ठेके बंद थे। उस बीच बुलंदशहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गणतंत्र दिवस पर ठेके के बाहर ब्लैक में शराब की अवैध बिक्री हो रही है। ठेके बंद होने का हवाला देकर शराब महंगे दाम में बिक रही है। पूरा मामला बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।

https://youtu.be/jO0w0lObqyM

बुलंदशहर : कैमरे में कैद हो गए 20 हजार रूपये रिश्वत लेते दरोगा जी, वीडियो वायरल

बुलंदशहर। थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव सठला में एक थाने पर तैनात दरोगा का 20 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि किसी मामले का निपटारा कराने के नाम पर दरोगा ने यह रिश्वत ली है।  एसएसपी ने मामले की जांच बैठा दी है।

बता दें कि थाना बीबी नगर के गांव सठला निवासी रश्मि शर्मा की गांव में ही आटा चक्की है। रश्मि ने बताया कि पिछले साल उनकी आटा चक्की पर बिजली विभाग की टीम पहुंची और बिजली का बकाया बिल बताकर कनेक्शन काटने की कोशिश करने लगे, जिसे लेकर उनका झगड़ा हो गया था। मामले में जेई ने उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वहीं, रश्मि शर्मा के पति देवेंद्र गौड़ ने बताया कि, एक दिन थाने से एक दारोगा जांच के लिए आया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उनका शस्त्र लाइसेंस तक निरस्त कराने की बात कही। साथ ही दरोगा ने ऐसा न करने की एवज में 20 हजार रुपये की मांग की जो रुपये उन्हें दे भी दिए। हालांकि घर पर लगे सीसीटीवी में रुपये लेते हुए वीडियो भी बन गया। देवेंद्र ने बताया कि रुपये लेने के बावजूद दरोगा ने किसी भी तरह की मदद नहीं की और उल्टा अब और रुपये की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बुलंदशहर : निलंबन से खफा जूनियर इंजीनियर्स ने दफ्तर में घुसकर एक्सईएन को पीटा, वीडियो वायरल

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में निलंबन से खफा जूनियर इंजीनियर्स ने पॉवर कारपोरेशन के एक्सईएन की दफ्तर में पिटाई कर दी। एक्सईएन ने किसी तरह जूनियर इंजीनियर्स के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि निलंबन की कार्रवाई से खफा जूनियर इंजीनियर संघ दो दिन से चीफ इंजीनियर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठा हुआ है। पिटाई और हंगामे का वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो गया है।

सूचना के बाद सीओ और इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पीड़ित एक्सईएन की ओर से आरोपी जूनियर इंजीनियर्स के खिलाफ तहरीर   दे दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

 

आमिर ने बचाई डूबते गोवंश की जान, वीडियो वायरल

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद में एक गाय के रेस्क्यू का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का (आमिर) अपनी जान जोखिम में डालकर तालाब के गहरे पानी में उतरकर बेजुबान गाय को बचाने की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि प्रशासन लाख दावे करता हो की कि छुट्टा मवेशी को गौशाला में रखा जाएगा, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। ऐसी घटना देखकर तो ऐसा ही लगता है गाय पानी मे हरियाली देख गोरखी में स्थित तालाब में अंदर चली गई। जब लोगों ने गाय को ठंड में गहरे पानी में देखा तो गाय  को बचाने के लिए लोग जुट गए। गाय को निकालने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयास करने लगे। आखिर में जेसीबी मशीन मंगाकर लोगों ने किसी कर गाय को पानी से बाहर निकाला। गाय के रेस्क्यू का यह  वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस बहादुर युवक (आमिर) की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

बुलंदशहर : मोबाइल  छीनकर भाग रहे स्नैचर को युवती ने पकड़कर पीटा

बुलंदशहर। जिले के पुरानी दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे पर ड्यूटी पर जा रही युवती से स्नैचर ने मोबाइल छीन लिया और युवती को ट्रक के आगे धक्का दे दिया। युवती ने हिमम्त दिखात हुए स्नैचर को दबोच कर उसकी धुनाई कर दी।

मीना सिकंदराबाद के पास बने शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बतौर रेसेप्सनिस्ट का काम करती हैं। शनिवार देर शाम मीना अपने घर से कॉलेज के लिए निकली तो पुरानी दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे स्थित बीच चौराहे पर एक स्नेचर ने मीना का मोबाइल छीन उसको ट्रक के आगे धक्का दे दिया, गनीमत रही की मीना ट्रक के नीचे आने से बच गई। किसी तरह संभलकर मीना ने आरोपी को दबोच लिया। मीना ने आरोपी की धुनाई करने के साथ-साथ उसे दबोच कर कोतवाली भी ले गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

 

खुर्जा : फूड फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला

बुलंदशहर। खुर्जा के सिटी स्टेशन रोड स्थित आदर्श फूड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर लाखों रुपए का सामन जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

बता दें कि खुर्जा की पीली कोठी मोहल्ला निवासी सुनील गुप्ता आदर्श की सिटी स्टेशन मार्ग पर आदर्श फूड्स फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटे देख लोगों में हड़कंप मच गया।

लोगों ने आनन-फानन में फैक्ट्री के मालिक और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगे की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।