Tag Archives: Bulandshahar

बुलंदशहरः लिंग परीक्षण जैसा गैर-कानूनी काम कर था ये युवक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनकर मारी रेड

नई दिल्ली। भारत में लिंग परीक्षण करना या कराना गैर-कानूनी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली कि मोहरसा गांव में एक युवक अवैध रूप से लिंग परीक्षण का काम कर रहा है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनाकर एक गर्भवती महिला को भेजा। मौका पाकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस दौरान हरियाणा पुलिस ने भी इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

 

दो दिन पहले ग्रामीणों ने रोकी थी तेजस ट्रेन, फिर से ट्रेन रोकने जा रहे ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया

नई दिल्ली। बुलंदशहर में ग्रामीणों द्वारा तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया है। रेल रोकने की सूचना पाकर मौके से पुलिस गंगरोल गांव पहुंची जहां पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।

दरअसल, पुलिस को गंगरोल गांव में ग्रामीणों के जरिए रेल रोकने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके से पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करवाया और मामले को खत्म करने की अपील की। बता दें कि दो पहले गांव वालों ने अंडर पास की मांग के चलते तेजस एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी। इस बार भी गांव वालो का ट्रेन रोकने का इरादा था, लेकिन पुलिस को समय पर सूचना मिली। मौके से पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया।

बुलंदशहर : AAP सांसद संजय सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला

बुलंदशहर। सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

संजय सिंह ने कहा कि महगाई, जमाखोरी और कालाबजारी को बीजेपी सरकार लीगलाइज़ कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों का तकलीफ आसमान पर पहुंच गई है लेकिन केंद्र सरकार के कानों में जू तक नहीं रेग रही है। समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाने वालों को भाजपा सरकार आतंकवादी कह रही है।

उन्होंने कहा कि रेल, सेल गोदाम, एयरपोर्ट, बैंक, एलआईसी को केंद्र की भाजपा सरकार बेचने का काम कर रही है। इन सबके बेचे जाने से लगभग 35 लाख  नौकरी खत्म हो जाएंगी।

बता दें कि 28 फरवरी को मेरठ में होने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की किसान पंचायत को लेकर संजय सिंह बुलंदशहर आये  हुए थे।

बुलंदशहर: डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, भड़के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के वलीपुरा नहर मोड़ पर स्थित अयमेस हॉस्पिटल में मंगलवार को डिलीवरी को दौरान महिला की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक महिला फैसलाबाद की रहने वाली थी।

इतना ही नहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बंधक बनाकर मारपीट करने की भी आरोप लगाया है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

परिजनों का कहना है कि महिला की मौत पर हंगामा करने पर अस्पताल में डॉक्टर के भाई ने पिस्टल निकालकर उन सबको धमकाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में डॉक्टर का भाई हाथ में पिस्टल लिए दिख रहा है।

बुलंदशहर : छात्रा से मोबाइल लूटकर फरार हो गया बाइक सवार लुटेरा, वारदात CCTV में कैद  

बुलंदशहर। जिले में बदमाशों के हौशले बुलंद हैं। दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने में उन्हें कोई डर नहीं है। सिंकन्द्राबाद के कायस्तवाड़ा में शुक्रवार को बाइक सवार बदमाश कॉलेज से घर लौट रही छात्रा का मोबाइल लूटकर फरार हो गया।

वारदात घटनास्थल के पास स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुट गई है।

 

बुलंदशहर : सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का गला कटा शव  

बुलंदशहर। जिले के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में बृहस्पतिवार को गांव बगराई खुर्द जाने वाले मार्ग किनारे महिला का गला कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव के शिनाख्त की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार महिला के शव की अभी शिनाख्‍त नहीं हो पाई है। शिनाख्त के बाद ही इस बात की जानकारी हो पाएगी कि महिला की हत्‍या क्‍यों की गई है। शव की उम्र करीब 35 साल है। महिला के शव के पहचान की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। शव के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के निशान हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट-सत्यवीर सिंह

सिकंदराबाद : फ्लाईओवर बनवाने की मांग  को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन   

बुलंदशहर। सिकंदराबाद स्थित हाईवे स्थित चार नंबर कट पर ग्रमीणों ने रविवार को जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि चार नंबर कट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिस कारण चार नंबर कट को खूनी चौराहे के नाम से जाना जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और एनएच अधिकारियों से चौराहे पर फ्लाईओवर बनाने का मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि अभी हाल ही में 2 फरवरी को इसी कट पर कैंटर की चपेट में आने से दो पीएसी जवानों की भी मौत हो गई थी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हादसे में जान गवाने वाले पीएसी के जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मामले में सिकंदराबाद एसडीएम ने कहा कि अक्टूबर 2019 में सिकंदराबाद तहसील में उनकी नियुक्ति हुई थी। उसके बाद से उन्होंने चार नंबर कट के आसपास रहने वाले ग्रामीणों और एनएच के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की है।

इस हाईवे को सिक्स लेन किया जाना है। इसीलिए ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आज एक बार फिर से एनएच के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि अभी फिलहाल चार नंबर कट पर रेड लाइट समेत ब्रेकर लगाए जाएं ताकि लगातार बढ़ रहे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

PM आवास योजना का सर्वे करने आई फर्जी टीम ने गांव की महिलाओं के खाते से उड़ाए 10-10 हजार रूपये, ऐसे दिया चकमा!

बुलंदशहर। प्रधानमंत्री आवास योजना से काफी लोगों को लाभ मिला है। लेकिन कुछ लोगों ने इस योजना का नाजायज फयदा उठाते हुए ठगी जैसे अपराध करने पर अमादा है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जहां प्रधानमंधी आवास योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी किया गया है।

दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त और निर्माणाधीन मकानों के सर्वे के लिए पहुंची जालसाजों की टीम का पर्दाफाश हुआ है। सर्वे के नाम पर फर्जी टीम गांव पहुंची और गांव की भोली-भाली महिलाओं और बुजुर्गों को समझा-बुझाकर बैंक की डीटेल ले ली। डिटेल मिलते ही ये टीम फरार हो गई।

वहीं बैंक डीटेल लेने के कुछ देर बाद योजना के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट से 10-10 हजार रूपये निकाले गए। पैसे खाते से निकलने के बाद गांव की महिलाओं ने पुलिस को शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस जालसाजों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है। बता दें कि पूरा मामला स्याना कोतवाली क्षेत्र का है।

संवाददाता- सत्यवीर सिंह, बुलंदशहर

बुलंदशहर : ट्रक से 25 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार  

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से 447 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद अवैध शराब की कीमत 20 से 25  लाख रूपये बताई जा रही है। अवैध शराब लेकर यह ट्रक चंडीगढ़ से बिहार जा रहा था।

ग़ुलावठी पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि मेरठ-बुलंदशहर रोड से होकर जा रहे एक ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ट्रक में रॉयल स्टाइल और वोडका की पेटियां रखी मिलीं। पुलिस तुरंत ट्रक को कोतवाली लेकर आई। कोतवाली में ज शराब की पेटियों की गिनती की गई तो शराब की 447 पेटियां निकलीं। उक्त शराब की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

वहीं, पुलिस ने ट्रक के साथ जा रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।  एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि शराब की खेप को पंजाब के चंडीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था। मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

बुलंदशहर : गला दबाकर युवक को मार डाला, खाली प्लॉट में फेंका शव

बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव किला मेवई में रविवार सुबह एक खाली पड़े प्लॉट में गांव के ही लापता युवक शव पड़ा मिला। शव को देख लोगों मे हड़कंच मच गया। युवक के गले पर निशान है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गांव किला मेवई निवासी विवेक (23) पुत्र केशव शादियों में स्टेज लगाने का कार्य करता था। शनिवार शाम वह अचानक लापता हो गया। रविवार सुबह विवेक का शव गांव के एक प्लॉट में पड़ा मिला। सीओ खुर्जा सुरेश सिंह ने बताया कि विवेक के गले पर चोट के निशान हैं। मौत का कारण गला दबाना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह