Tag Archives: cm yogi

वाराणसीः सीएम योगी ने संचारी रोगों के लिए एंबुलेंस वैन को दिखाई हरी झंडी, आरोग्य मेले का लिया जायजा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी के चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान CM ने आरोग्य मेले का निरीक्षण कर पांच लोगों को गोल्डन कार्ड भी दिए।

सीएम योगी ने हॉस्पिटल में मरीजों का हाल चाल भी जाना और साथ ही वहां मौजूद बच्चों से भी बातें की। CM योगी ने संचारी रोगों के लिए एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाई। CM ने कहा कि लगभग दस महीने तक कोरोना से जूझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए देश और प्रदेश में कोरोना को मात दी। आज देश में दो वैक्सीन आई हैं। कल से यह वैक्सीन सभी सरकारी के साथ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी उपलब्ध होंगी। CM ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है।

सीएम योगी ने किया “स्वामित्व योजना” का शुभारंभ, अब किसी की जमीन हथियाना पड़ेगा महंगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘स्वामित्व’ योजना को ग्राम्य सशक्तीकरण की दिशा में बड़ी क्रांति कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘घरौनी’ मात्र भूमि का मालिकाना हक दिलाने वाला सरकारी कागज नहीं, बल्कि यह गांव के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने, आत्मसम्मान का बोध कराने और आत्मनिर्भरता की राह दिखाने का माध्यम है। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को अपने ग्राम के आबादी क्षेत्र में स्थित अपनी सम्पतियों (भवन, प्लाट आदि) के प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त हो रहे हैं। यह विवाद और भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे ही, जरूरत पड़ने पर बेझिझक इन दस्तावेजों के आधार पर बैंक से सहजतापूर्वक ऋण भी लिया जा सकेगा। इस ऋण के जरिए ग्रामीण अपना कोई उद्यम भी लगा सकते हैं। इस तरह यह स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने का भी जरिया बनेगा।

सीएम योगी शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर स्वामित्व योजनांतर्गत प्रदेश के 11 जनपदों (जनपद जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, वाराणसी एवं आजमगढ़) के 1001 ग्रामों में 1,57,244 ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) के डिजिटल वितरण कार्यक्रम (वर्चुअल) में लाभार्थियों से संवाद कर रहे थे। इस अवसर पर सीएम ने डिजिटल खसरा का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के सात नागरिकों को मुख्यमंत्री के हाथों घरौनी मिली, जबकि सभी 11 जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा (घरौनी) का वितरण किया गया।

सीएम योगी ने की घोषणा : अप्रैल में चालू हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

उत्तरप्रदेश। पूर्वांचल को राजधानी लखनऊ से जोड़ने के लिए बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम 31 मार्च तक पूरा हो जाए। अप्रैल में पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया।सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन एक्सप्रेस वे अप्रैल से आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा।

गाजीपुर और आजमगढ़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के आसपास आद्यौगिक अवस्थापना का काम युद्धस्तर पर होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इर्द गिर्द उद्योग लगने से हजारों युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी। कहा कि पूर्वांचल देश का विकास मॉडल बनेगा।

 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे,किया रामलला का दर्शन-पूजन

उत्तरप्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। राम जन्मभूमि परिसर में राम लला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण भी किया। राम मंदिर नींव खुदाई काम को भी देखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे। रामकथा संग्रहालय में बनाए  हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। रामकथा संग्रहालय से राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हुए। राम लला का दर्शन- पूजन करने के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया।

मैप का अवलोकन किया। इसके अब रामलला परिसर में ही राम जन्मभूमि सुरक्षा समिति के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सीएम योगी रामकथा पार्क के लिए रवाना होंगे। रामकथा पार्क में सीएम योगी अधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास कार्य की समीक्षा करेंगे।

योगी सरकार की नई पहल : बीएससी-एमएससी के छात्रों को चीनी मिलों में मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश। सहकारी चीनी मिलों की स्थितियां ठीक नहीं है। उन्हें घाटे से उबार कर चमकदार बनाने के लिएर युवा हाथों को भगीरथ बनाने की तैयारी है। इसके लिए ऐसे युवाओं पर योगी सरकार की नजर है जिन्हें बेशक कोई अनुभव नहीं है काबिलियत और हुनर है, तो ऐसे लोगों का सरकार हाथ थाम कर उन्हें संविदा तौर पर पहले पहल नौकरी देने जा रही है। अगर वे अपने क्षेत्र में खुद को साबित करते हैं तो फैक्ट्री प्रबंधन तक की सीट पर सुशोभित किए जाएंगे।

उप्र राज्य चीनी निगम ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की सकारात्मक पहल की है। तकनीकी रूप से पारंगत युवाओं को अधिकारी व कर्मचारी स्तर तक संविदा पर तैनात किया जाएगा। ऐसा पहली मर्तबा है कि अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के मैनेजमेंट प्रशिक्षु के लिए तैनाती दी जा रही हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया कोशुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है।

सीएम योगी से मुलाकात के बाद सिंगर सोनू निगम ने कहा- रामलला के लिए बनाउंगा गाना

 नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। इस दौरान सोनू निगम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की खूब तारीफ की। इतना ही नहीं सोनू निगम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

सोनू निगम ने कहा कि योगी जी बहुत दूरदर्शी हैं और ऐसे लोगों का नेतृत्व अगर किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए। यही वजह थी कि लखनऊ में था तो उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे सिर्फ यही कहा है कि उनकी सोच इतनी अच्छी है कि उससे सभी को जुड़ना चाहिए। अगर हमारे लिए कोई भी सेवा हो तो हम उसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

इतना ही नहीं सोनू निगम ने देशवासियों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की। साछ ही उन्होंने कहा कि रामलला के लिए वो एक गाना भी बनाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायक सोनू निगम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चांदी का सिक्का और कुम्भ-2019 पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की।

यूपी दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब प्रदेश सरकार मुफ्त में कराएगी सिविल सेवा की कोचिंग

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी दिवस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर बसंत पंचमी के दिन से अभ्युदय के नाम से सरकारी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, जहां प्रशासनिक व रक्षा सेवाओं, मेडिकल व इंजीनियरिंग से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी।
इस कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर उपलब्ध होने के साथ ही ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस का पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। नीट और जेईई के लिए अलग कक्षाएं चलेंगी। अधिकारियों के अलावा, विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे।

बाबा गोरखनाथ के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

आज मकर संक्रांति के पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर पूजा-पाठ करने पहुंचे। भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी का प्रसाद चढा के दिन की शुरुआत की। खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री ने देशवासीयों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि मकर संक्रांति सूर्य उपासना का महापर्व है। इल पर्व को देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ को इस दिन आस्था की खिचड़ी चढ़ाई जाती है। इतना ही नहीं लाखों श्रद्धालु यहां आते है। यदि किसी की पाचन क्रिया प्रभावित होती है तो चढ़ाई हुई खिचड़ी को औषधि के रुप में ले सकते है।

आज सुबह से ही भगवान गोरखनाथ के दर्शन के लिए भारी मात्रा में श्रद्धालुओं का आना-जाना शुरु हो गया। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई। एक अस्थायी थाना व सात पुलिस चौकियां की व्यवस्था की गई। इतना ही नहीं सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर को चारों ओर से 12 सेक्टरों में बांटा गया है, और निगरानी रखि जा रही है।

बता दें, भीम सरोवर के पास एसडीआरएफ समेत फ्लड पीएसी मौजूद है। पांच एएसपी, 12 सीओ, 31 निरीक्षक, 260 उपनिरीक्षक, 1020 सिपाही, 21 महिला उपनिरीक्षक, 275 महिला सिपाही को मेला व मंदिर परिसर की सुरक्षा म के लिए तैनात किया गया है।