Tag Archives: congress

जेपी नड्डा ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, कहा- भारत की उपलब्धि पर विपक्ष को नहीं है गर्व

नई दिल्ली। विपक्ष के द्वारा वैक्सीन को लेकर जारी सियासत के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेताओं को करारा जवाब दिया है। जेपी नड्डा ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि किसी को भी भारतीय उपलब्धि पर गर्व नहीं होता है। उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि COVID-19 वैक्सीन पर उनके झूठ का इस्तेमाल निहित स्वार्थी समूहों द्वारा अपने एजेंडे के लिए कैसे किया जाएगा। भारत के लोग इस तरह की राजनीति को खारिज करते रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।

बता दें कि कोरोना की दो देसी वैक्सीन को सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई। इस पर राजनीति तेज हो गई है। इसको लेकर सबसे ज्यादा सवाल कांग्रेस की तरफ से उठाया जा रहा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं रही है। देश में DCGI ने दो कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात प्रयोग की मंजूरी दे दी। वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही सबसे पहले इसका विरोध करने मैदान में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उतरे और उन्होंने इस वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने इस वैक्सीन को फ्रॉड बता दिया।

इतने पर ही विरोध का सिलसिला नहीं रूका इस वैक्सीन का विरोध करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और जयराम रमेश भी आ गए। सपा के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि इस वैक्सीन के इस्तेमाल से नपुंसकता आएगी।

इन दोनों वैक्सीन का इतना विरोध होता देख ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को आगे आना पड़ा और उन्होंने इन सारे दावों को खारिज करते हुए कहा कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं। किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना।

 

महाराष्ट्र : कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- महाअघाड़ी गठबंधन सरकार में कांग्रेस को किया जा रहा है दरकिनार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर से तेज़ हो गई है। महाराष्ट्र के महाअघाड़ी गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सरकार में एक बार फिर फूट की खबरे सामने आ रही है। इस बार कांग्रेस नेता ने अपने सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्वबंधु राय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर बड़ी बात कही है।

पत्र में विश्वबंधु राय ने लिखा है कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार में कांग्रेस को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। मुंबई कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष रहे संजय निरुपम के करीबी माने जाने वाले नेता ने लिखा कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को अब जब 1 वर्ष पूरे हो गए हैं, तो ऐसा लगता है कि जहाँ शिवसेना और NCP सरकार को चला रही है और कॉन्ग्रेस बस उनकी साथी है। उन्होंने लिखा कि कॉन्ग्रेस के कोटे के मंत्रियों को संगठन को जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिया जा रहा है।

इसके अलावा विश्वबंधु ने लिखा है कि पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को तो पता तक नहीं है कि हमारे मंत्रियों के पास कौन से विभाग हैं। हमारे बाकी दोनों गठबंधन साथी एक साजिश के तहत रणनीति बना कर कार्य कर रहे हैं और अपने-अपने दलों को मजबूत कर रहे हैं। हम ऐसा करने में विफल रहे हैं।

इतना ही नहीं पत्र में उन्होंने ये भी लिखा है कि 2019 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर कोई काम नहीं किया जा रहा है। पार्टी से पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने आवश्यक हैं।

 

 

राहुल गांधी का पुराना वीडियो शेयर कर जे.पी नड्डा ने कहा- कांग्रेस का किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो के माध्यम से नड्डा ने किसान आंदोलन का समर्थन कर रही कांग्रेस पर निशाना साधा है।
वीडियो के कैप्शन में जेपी नड्डा ने लिखा है कि पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है। आपको सिर्फ राजनीति करनी है। लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नहीं चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।

बता दें कि नड्डा ने जो वीडियो शेयर की है उसमें राहुल गांधी बोल रहे हैं, कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था और एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा कि राहुल जी एक बात हमें समझाइए कि हम आलू बेचते हैं 2 रुपये किलो, जब हमारे बच्चे चिप्स का पैकेट खरीदते हैं, तो 10 रुपये का पैकेट आता है, उसमें एक आलू होता है। किसान ने मुझसे पूछा कि यह क्या जादू हो रहा है। मैंने किसानों से पूछा कि आपको क्या लगता है कि इसका क्या कारण है। राहुल जी जो फैक्ट्रियां बनती हैं, वे हमसे दूर होती हैं। अगर हम डायरेक्ट ही अपना माल फैक्ट्री में बेच पाते, तो जो लोग बीच में से पैसा ले जाते हैं, बिचौलिये को फायदा नहीं होगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा। यह फूड पार्क के पीछे की सोच थी।

राजनाथ सिंह का विपक्ष पर प्रहार, कहा- अपने निजी फायदे के लिए किसानों को बनाया जा रहा है निशाना

शिमला। हिमाचल सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नई दिल्ली से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान अपने संबोधन में रक्षा मंत्री नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
H और उन्हें अपनी फसल को बेचने में होने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान मिला है। लेकिन कांग्रेस किसानों भोले भाले किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस अपने निजी फायदे के लिए किसानों को भ्रमित कर रही है।
इसके अलाव रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए।

यूपी कांग्रेस को एक और झटका, अब इस वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ब्राम्हण महासभा के समन्वयक पंडित विनोद मिश्रा ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मिश्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव रह चुके हैं और वह राज बब्बर के कार्यकाल में लखनऊ जिला के प्रभारी थे। बयान में मिश्रा ने अपने इस्तीफा के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

विनोद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी नीतियों और स्थापित परंपरा से भटक गई है। पार्टी में लगातार कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है। इसकी वजह सिर्फ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को कानूनी शिकंजे में फंसने से बचाना है। विनोद मिश्रा निर्मल खत्री की अध्यक्षता के समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव के साथ ही प्रभारी संगठन भी रहे हैं। उनका छोड़कर जाना कांग्रेस के लिए बडा झटका माना जा रहा है।

कांग्रेस पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी, कहा- 2024 में रायबरेली से भी गांधी परिवार की होगी विदाई

अमेठी। अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी गांधी परिवार की विदाई तय है। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री को गाली देते हैं और देश के लोगों में भ्रम फैला रहे हैं।
बता दें कि अपने के संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आईं ईरानी ने आज दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ नवोदय विद्यालय, गौरीगंज में 79.59 करोड़ रुपये लागत की 67 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
इसके अलाव ईरानी ने कहा कि गांधी खानदान से किसी सामान्य घर की महिला के लिए लड़ना आसान नहीं था। मैंने बहुत अपमान झेला है और गाली सुनी है, लेकिन जनता के प्यार से आज मैं यहां सांसद के रूप मे खड़ी हूँ। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए जानबूझकर अमेठी में किसानों तथा गरीबों को और अधिक गरीबी की ओर धकेलने का काम किया।

कांग्रेस के दो करोड़ हस्ताक्षर वाले ज्ञापन को बीजेपी ने बताया फर्जी, कहा- इतने तो वोट नहीं मिले

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 29वां दिन है। वहीं, कृषि कानूनों के वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें दो करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपा।
राहुल गांधी के इस ज्ञापन पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि, ‘मैंने एक बार भी नहीं सुना कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों से मिले और दो करोड़ किसानों से मिल लिये, हस्ताक्षर ले आए ? शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस का पिछले दिनों दो लाख लोगों से भी संपर्क नहीं हुआ है, फिर भी दो करोड़ का आंकड़ा दे दिया।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस को दो करोड़ वोट नहीं मिलते हैं तो ये हस्ताक्षर कहां से ले आए हैं। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि ‘ये तथाकथित हस्ताक्षर बनवाने, उसको लेकर जाकर कहीं पर नुमाइश करने से देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की सुख-समृद्धि के लिए जो काम किए जा रहे हैं उस पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है।

 

नहीं रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का आज दोपहर निधन हो गया है, 20 दिसंबर यानि कल ही उन्होंने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था। वह अक्टूबर में कोविड संक्रमित पाए गए थे लेकिन वो इससे ठीक हो गए थे। 19 दिसंबर को उन्‍हें सांस फूलने की शिकायत के एस्कॉर्ट्स में भर्ती कराया गया और जहां आज दोपहर उनका निधन हो गया।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोरा के निधन पर शोक जताया। राहुल गांधी ने कहा कि वोरा सच्चे कांग्रेसी और बेहतर इंसान थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी। बता दें कि राजनीति में आने से पहले मोतीलाल वोरा एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे थे। मोतीलाल वोरा ने लंबे समय तक कांग्रेस के संगठन में काम किया। वह गांधी परिवार के वफादार माने जाते थे। 1993 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के गवर्नर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी और 3 साल तक वह यूपी के राज्यपाल थे। इसके अलावा वोरा केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रप चुके हैं।