Tag Archives: corona vaccine

कोरोना का टीका संक्रमण से बचाने में कितना असरदार? जवाब ढूंढने में लगे वैज्ञानिक

दुनिया में हालांकि 25 करोड़ से भी अधिक लोगों को कोरोना टीके (एक या दो खुराक) लग चुके हैं, लेकिन यह कोरोना संक्रमण से बचाने में कितना असरदार साबित हो रहा है, यह जानने के लिए वैज्ञानिक समुदाय भी आतुर है। वैज्ञानिकों द्वारा टीके के प्रभाव के आकलन के लिए कई अध्ययन शुरू किए गए हैं, जिनके आरंभिक नतीजे यह तो दर्शाते हैं कि संक्रमण में कमी का रुझान है। लेकिन, क्या यह कमी टीका लगाने की वजह से आई है और क्या टीके से बीमारी की संक्रामकता भी घट रही है? इन सवालों के जवाब अभी भी तलाशे जा रहे हैं।

नेचर में प्रकाशित एक रिपोर्ट में हार्वर्ड के टीएच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक्सपर्ट मार्क लिपस्टि्ज ने कहा कि जिन लोगों को टीका दिया जा रहा है, उनमें प्रतिरोधकता की निरंतर जांच हो रही है। वैज्ञानिक अध्ययन जारी है। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में कुछ नतीजे आएंगे, जो टीके के प्रभाव को व्यक्त करेंगे। वैज्ञानिकों के सामने तीन सवाल हैं। क्या टीका लगाने से बीमारी नहीं होगी। दूसरा, क्या बीमारी का प्रभाव हल्का होगा, जिससे फैलाव रुकेगा और तीसरा यह कितने समय तक बचाव करेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों से कई छोटे-छोटे समूहों में टीके के प्रभाव को लेकर जो आरंभिक जानकारियां मिली हैं, उनमें कई सकारात्मक हैं। इजरायल में टीका लेने वाले संक्रमित हुए हैं, लेकिन उनमें वायरल लोड कम था, जिससे बीमारी दूसरे को फैलने की आशंका कम हो जाती है। ऑक्सफोर्ड-ऐस्ट्रेजेनेका के टीके की बाबत भी यह तथ्य सामने आया है कि यह वायरल लोड को कम करता है। यानी संक्रमित के शरीर में वायरस की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ पाती है।

34 दिनों में 1 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन, अमेरिका के बाद भारत में सबसे तेज टीकाकरण

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। सबसे तेज टीका लगाने के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरा देश है। भारत में एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और सबसे खास बात यह है कि भारत ने यह आंकड़ा महज 34 दिनों में पार किया है। शुक्रवार तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है और पूरी दुनिया में ऐसा करने वाला भारत दूसरा देश है। इससे पहले अमेरिका 31 दिनों में एक करोड़ लोगों को टीका लगा चुका है। भारत ने ये आंकड़ा 34 दिनों में पूरा किया है।

भारत ने 16 जनवरी को कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया था और कुछ हफ्तों के लिए सबसे तेज गति से खुराक का प्रबंध भी किया था। लेकिन कुछ लोगों में संकोच होने और  कुछ तकनीकी खराबी के कारण गति धीमी पड़ गई और अमेरिका आगे निकल गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “भारत ने अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन श्रमिकों को कोविड -19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक खुराक दी है। यह 34 दिनों में किया गया है, पूरी दुनिया में ऐसा करने वाला भारत दूसरा देश है।

सरकार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम तक 1.04 करोड़ लोगों को टीका लगाया गया। लेकिन सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने साइन अप नहीं किया है, सरकार ने उन्हें नए सिरे से अपील करने के लिए कहा है, एक दिन पहले विंडो बंद करने का मतलब है। “दोनों टीके सुरक्षित और प्रतिरक्षात्मक हैं।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा, “पूरे देश में टीकाकरण के बाद कोई भी गंभीर घटना नहीं देखी गई है, टीकाकरण से किसी की मौत नहीं हुई है। मै सभी हेल्थ प्रोफेशनल्स से अनुरोध करूंगा कि वो टीका लगवाएं।”

बारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने को-विन ऐप पर रजिस्टर्ड सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 75% से अधिक लोगों का टीकाकरण किया है। सूची में टॉप पर 84.7% के साथ बिहार है, इसके बाद 82.9% के साथ त्रिपुरा और 81.8% के साथ ओडिशा है। राष्ट्रीय राजधानी, हालांकि, 50% से कम वैक्सीन कवरेज वाले सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में है।