Tag Archives: coronavaccine

कोरोना वायरस के बाद भारत पर छाया नए स्ट्रेन का प्रकोप,6 लोगों में मिले इसके लक्षण

अभी भारत कोरोना महामारी से ठीक तरीके से उभरा नहीं था की एक नए स्ट्रेन ने देश पर हमला बोल दिया। इस वक्त लोग पहले से ही कोरोना संकट के दौर को भुला नहीं पा रहे है। धीरे-धीरे लोग अपनी जिंदगियों को वापस से पहले वाली रफ्तार में उतारने की कोशिश में है। मगर साल के अंत में विश्व को एक और बड़ा झटका लगा है।

कई दिनों से कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें अब यह संकट भारत में एंट्री ले चुका है। हाल ही में इस बीमारी के कुल 6 केस सामने आए है। भारत सरकार द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। दरअसल ब्रिटेन यात्रा से लौटे 6 लोगों में नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। जिस में से 3 लोगों में  बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और 1 पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।  

किन जगहों में नये स्ट्रेन के दिखे लक्षण ?

25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए है, उन सभी को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया था। जिनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद इन सभी के सैंपलों को देश की 10 लैब जो की कोलकाता, भुवनेश्वर, NIV पुणे, CCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CCFD हैदराबाद, InSTEM बेंगलुरु, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi, NCDC Delhi है इनमें भेजा गया था। जिसके बाद कुल 6 लोगों के सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है। जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारनटीन कर दिया गया है।

 

सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ ने कहा- सबसे पहले भारत को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की 4-5 करोड़ खुराक

नई दिल्ली। कोराना वैक्सीन को लेकर भारत के लिए राहत की खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड ‘ की 4-5 करोड़ खुराक सबसे पहले भारत को दी जाएगी।

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर, वैक्सीनेशन से पहले इन 4 राज्यों में किया जाएगा ड्राई रन

नई दिल्ली। सरकार ने देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियां तेज कर दी हैं। लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से पहले इसका ड्राई रन किया जाएगा। केंद्र सरकार पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात चार राज्यों में ड्राई रन चलाएगी। अगले सप्ताह से इन चार राज्यों में ड्राई रन शुरू हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन ट्रायल किया जाएगा। सरकार 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन करेगी।
बता दें कि कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन की मदद से सरकार वैक्सीन आने पर तैयारियों को परखने का काम करना चाहती है। इस ड्राई रन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
बता दें कि देश में अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है, लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जब भी वैक्सीन आएगी सरकार पहले चरण में करीब 30 करोड़ लोगों को ये वैक्सीन देगी। जिसके लिए प्रायरिटी ग्रुप बना लिए गए हैं। इसमें सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी या इसके अलावा ऐसे लोग भी जिन्हें गंभीर बीमारी है और 50 साल से ज्यादा है।