Tag Archives: Coronavirus vaccine

बड़ी खबर :  भारत में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान

नई दिल्ली। देश में 16  जनवरी से  कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है।  केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका सबसे पहले लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा।  पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू किया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव,  स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

 

अच्छे दिन अब दूर नहीं, जल्द कोरोना वैक्सीन होगी हमारे बीच

जिस दिन का इंतजार पूरा देश कई महीनों से कर रहा था, वह अब दूर नहीं है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए हमारे बीच बस कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर कोरोना वैक्सीन की कीट सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद आम लोग कोरोना वैक्सीन लगवा पाएंगे।

बता दें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन कीट के इस्तेमाल को 3 जनवरी 2021 को ही इजाजत दे दी गई थी।

सूत्रों के मुताबिक अगले 10 दिनों के भीतर आम लोगों के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी जाएगी, कोरोना वैक्सीन के वितरण की तैयारियां सभी अस्पतालों में जारी है। इतना ही नहीं पिछले कुछ दिनों से देश के कुछ राज्यों में ड्राई रन भी आयोजित किया गया, ताकि जब टीकाकरण किया जाए तब किसी भी तरह की मुसीबत सामने न आए।

देश में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है। देखा जा रहा है की जब से ड्राई रन शुरू किया गया है, तभी से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। इससे हम आशा कर सकते है की कोरना वैक्सीन कीट सुरक्षित साबित हुई है।

 

 

 

किसे मिलेगी ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सीन’? जानें कोरोना वैक्सीन से जुड़े 10 बड़े सवाल

2021 अपने साथ पूरे भारत देश के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ था, अब उस पर लगाम लगने ही वाली है। भारत ने स्वदेशी कोवैक्सीन को अनुमति दे दी है। उसके साथ ही भारत के ही सीरम इंस्ट्यूट की अगुआई में निर्मित कोविशील्ड को भी आपातकालिक इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब आपके मन में कई सवाल आ रहें होंगे आखिर वैक्सीन किसे मिलेगी? वैक्सीन की कीमत क्या है? हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब।

प्रशन- 1कोरोना वैक्सीन कितनी कारगर है?
जवाब-वैक्सीन 70 फीसदी से ज्यादा कारगर है

प्रशन- क्या वैक्सीन के कोई साइड इफेक्ट है?
जवाब– अब तक किए गए ट्रायलस में कोई भी साइड इफेक्ट सामने नहीं आए हैं। चूहे से लेकर चिंपाजी और बंदर जैसे जानवर और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया हैं।

प्रशन –वैक्सीन का असर कितने वक्त तक रहेगा?
जवाब-अलग अलग कंपनियां अलग दावे कर रही है, इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।

प्रशन –वैक्सीन के कितने डोज लेने जरूरी है?
जवाब-2 डोज से लेकर 3 डोज तक काफी हैं।

प्रशन – वैक्सीन की कीमत क्या होगी?
जवाब- कोवैक्सीन- 100/डोज।
कोविशील्ड- 1000/डोज।

प्रशन – क्या वैक्सीन सभी के लिए मुफ्त होगी?
जवाब- डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी. आम जनता के लिए अभी साफ नहीं हो पाया है।

प्रशन – क्या बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी?
जवाब- बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं है, ये 16 साल से ज्यादा उमर वाले व्यक्ति के लिए है

प्रशन – क्या गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होगा?
जवाब- कंपनियों ने अब तक कोई दावा नहीं किया है।

प्रशन – क्या देसी और विदेशी वैक्सीन के असर में कोई फर्क है?
जवाब- असर करीबन एक जैसे का दावा केवल तकनीक का फर्क।

प्रशन – क्या खाने पीने में एहतियात बरतनी जरूरी
जवाब- शराब को छोड़ कर किसी चीज की रोक नहीं।

https://www.youtube.com/watch?v=2EpzYXPEpAI