Tag Archives: CRICKET

पहले मैच में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चटाई धूल…किया विजयी आगाज़ नाम…

AARYAA DESK : महिला एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ किया आगाज़. अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. सिलहट में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 109 रनों पर ऑल आउट हो गई.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

श्रीलंकाई बल्लेबाजी फ्लॉप : भारत से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान अटापट्टू सिर्फ 05 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. भारत की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. वहीं, हर्षिता माधवी ने 26 और रानासिंगे ने 11 रन बनाए.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ी फिफ्टी : टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर शेफाली वर्मा 10 और स्मृति मंधाना 06 रन बनाकर आउट हुईं. 23 के कुल स्कोर पर भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 92 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. जेमिमा ने 76 और हरमनप्रीत ने 33 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में ऋचा घोष ने छक्का लगाकर भारत का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया.

भारत-इंग्लैंड सीरीज में विराट-रहाणे नहीं, शुभमन गिल की होगी सबसे ज्यादा चर्चा

दिल्ली। टीम इंडिया अपने घर में कोरोना काल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेलने के काफी नजदीक है। टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 5 फरवरी से होने जा रही है।

सीरीज के लिए टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। विराट ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड टेस्ट के बाद वापस भारत लौट आए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी।

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया था। इस बीच, टीम के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसकी भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा होगी।

लक्ष्मण ने  बात करते हुए कहा कि, ”मुझे लगता है कि शुभमन गिल को लेकर लोग सबसे ज्यादा चर्चा करेंगे। यह चर्चा न सिर्फ टेस्ट मैच में, बल्कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी होगी। मैं इसका कारण तो नहीं बता सकता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि गिल ने जिस तरह का टैलेंट और प्रदर्शन आईपीएल, भारत ए के दौरे, पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिखाया है, वो काफी निरंतर है। वो अपने बारी का काफी धैर्यपूर्वक इंतजार करते हैं।

तीन विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें IPL 2021 ऑक्शन में मिल सकता है 10 करोड़ का जैकपॉट

दिल्ली :भारत में अप्रैल महीने की शुरुआत में आईपीएल शुरू होने की चर्चा के बीच इसकी नीलामी की तारीख का ऐलान हो गया है। इस साल खिलाड़ियों की बोली 18 फरवरी को चेन्नई में लगाई जाएगी।

इस बार का आईपीएल टूर्नामेंट काफी खास साबित होने वाला है, क्योंकि भारत में इसके आयोजन होने से कुछ आईपीएल फ्रैंचाइजियों को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा इस साल टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेलेंगे, जो इस लीग में छह साल बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में आइए नजर डालते हैं, उन विदेशी खिलाड़ियों पर जिन्हें इस साल आईपीएल नीलामी में 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि मिलने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क छह साल के लंबे समय के बाद टूर्नामेंट में वापसी करने पर सभी टीमों की निगाहें उन्हीं पर होंगी। वो इस साल नीलामी में 10 करोड़ या उससे ज्यादा की राशि हासिल करके के प्रमुख दावेदार हैं। लंबे समय तक लीग में नहीं खेलने के बावजूद उन्हें 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था, लेकिन बाद में वो चोट लगने की वजह से नहीं खेल सके थे।

ऑस्ट्रेलिया के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का पिछले आईपीएल सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टूर्नामेंट में सभी लीग मैच खेले, लेकिन फिर भी उनके बल्ले से एक छक्का तक नहीं निकला। हालांकि उन्होंने आईपीएल खत्म होने के बाद भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वनडे सीरीज में उनके बल्ले से 86 गेंदों पर 167 रन निकले, वहीं टी-20 सीरीज में उन्होंने 52 गेंदों पर 78 रन बनाए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : आस्ट्रेलिया को हराकर पहले स्‍थान पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी  विश्व  टेस्ट चैम्पियनशिप  में  पहले  स्थान  पर  पहुंच  गई  है।  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दे पहला स्थान हासिल किया। इसी के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए  पहले टेस्ट में जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की संभावना भी बढ़ गई है।

भारत के अब 71 दशमलव 7 प्रतिशत अंक हैं और वह 430 प्वाइंटस के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 70 प्रतिशत अंक और 420 प्वाइंटस है जबकि आस्ट्रेलिया 69 दशमलव 2 प्रतिशत अंक और 332 प्वाइंटस के साथ तीसरे स्थान पर है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक-तालिका की टॉप दो टीमें इस साल जून में लॉडर्स में फाइनल खेलेंगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कल समाप्त हुए चौथे टेस्ट के बाद आईसीसी ने अपने एक ट्वीट में बताया कि भारत शीर्ष पर है। ऑस्‍ट्रेलिया के गाबा में मिली शानदार जीत के बाद भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गया है, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर चली गई है।

भारतीय टीम को अब पांच फरवरी से इंग्लैड के साथ घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करती है तो वह जून में लॉर्डस में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। भारतीय टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट हार जाती है तो उसे बाकी बचे तीन मैच जीतने होंगे। जून तक न्यूजीलैंड को कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है।

 

सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ, अश्विन-हनुमा बने हीरो

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई। 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 334 रन बना लिए थे।

चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत के बीच हुई 148 रन की साझेदारी मैच की मुख्य हाइलाइट रही। चोटग्रस्त होने के बावजूद रिषभ पंत ने 97 रन की यादगार पारी खेली। वहीं पुजारा एक छोर संभाले खड़े रहे। हनुमा विहारी और आर अश्विन ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए टिककर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का सामना किया।

विहारी और अश्विन ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन इस दौरान उन्होंने 258 गेंद का सामना किया जिसके चलते भारतीय टीम मैच को ड्रॉ करा सकी। भारत की दूसरी पारी 131 ओवर तक चली। 1979 के बाद ये पहला मौका है जब भारत ने किसी ड्रॉ टेस्ट की चौथी पारी में इतने ज्यादा ओवर खेले हैँ।