Tag Archives: dehradun

Gandhi Jayanti: सीएम धामी ने गांधी जी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, नग्न आँखों से किया याद…

DESK : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। भारत को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करूणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी।
इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी उपस्थित थे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को शहीद स्थल कचहरी में उत्त्राखण्ड राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्त्राखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष के परिणामस्वरूप ही हमें नया राज्य मिला। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के सपने के अनुरूप राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सीएम धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है, जिससे कि राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का समग्र विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य आन्दोलनकारियों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।

बिजली की चोरी रोकने को रुड़की और हल्द्वानी से शुरू होगी स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बिजली की चोरी रोकने के लिए सभी प्रमुख शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है।

पहले चरण में दो शहरों रुड़की और हल्द्वानी से यह योजना शुरू की जाएगी। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने स्मार्ट मीटर के संबंध में उक्त प्रस्ताव ऊर्जा निगम की बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की चुनौती ऊर्जा निगम के सामने है। हालांकि बीते वर्षों में इस दिशा में किए गए प्रयासों को कुछ हद तक कामयाबी भी मिली है। चालू वित्तीय वर्ष में लाइन लास में एक फीसद कमी आई है।

बावजूद इसके कुछ स्थानों पर लाइन लास कम करने की चुनौती बरकरार है। इसीवजह से मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने पर जोर दिया था। इस दिशा में काम प्रारंभ कर दिया गया है।

ऊर्जा सचिव राधिका झा के मुताबिक पहले चरण में दो शहरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन शहरों से मिले फीडबैक के आधार पर राज्य के अन्य शहरों में भी इस योजना को लागू किया जाएगा।

पहले चरण में रुड़की और हल्द्वानी में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा। रुड़की में तकरीबन ढाई लाख और हल्द्वानी में सवा लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने की योजना है। इसके बाद अन्य स्थानों में भी इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

इन पांच राज्यों से देहरादून आने वालों की बॉर्डर और एयरपोर्ट पर होगी कोरोना जांच

उत्तराखण्ड। देश के पांच राज्यों में कोरोना मरीज बढ़ने पर उत्तराखंड में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जाने लगी है। इन पांच राज्यों से आने वाले वाले लोगों की जिले के बॉर्डर पर कोरोना की जांच की जाएगी। इसके लिए आशारोड़ी चेकपोस्ट, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट व्यवस्था बनाई जा रही है।

कोरोना के मरीज देश में कम हुए तो करीब तीन महीने पहले अनलॉक की गाइडलाइन को देखते हुए बार्डर से कोरोना जांच प्वाइंट हटा दिए गए थे। कोरोना वैक्सीन आने के बाद देश के अधिकांश जिलों में कोरोना मरीज घट रहे हैं।

हालांकि, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यपदेश और छत्तीसगढ़ में फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। ऐसे में डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने आशारोड़ी बॉर्डर, रेलवे स्टेशन और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इन पांच राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

डीएम के निर्देश पर संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम ने कोरोना जांच प्वाइंट फिर से बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह टीम हॉट स्पॉट पांच राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेगी।

मिठाई बनाने वालों को अब केंद्र सरकार से लेना होगा लाइसेंस,जानें कहां करें आवेदन

देहरादून। मिठाई निर्माताओं समेत कई खाद्य कारोबारियों को अब जिलों के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी लाइसेंस नहीं दे पाएंगे। उन्हें केंद्रीय लाइसेंस लेना होगा। मिठाई समेत कई अन्य खाद्य पदार्थों को प्रोपराइटरी फूड में शामिल करने की वजह से ऐसा हुआ है।

एफएसएसएआई की ओर से सभी अधिकारियों एवं व्यापारियों को मेल भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि जून माह तक इन कारोबारियों को अपना लाइसेंस अपडेट कराने की छूट दी गई है, जिसके लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।

एफएसएसएआई की ओर से भेजे गये दिशा निर्देशों के मुताबिक प्रोपराइटरी फूड के निर्माता एवं रिपेकर को एफएसएसएआई से ही अब लाइसेंस लेना होगा।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों को एफएसएसएआई की गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वह https://foscos.fssai.gov.in/ पर जाकर जून माह तक अपना लाइसेंस अपडेट कर सकते हैं। उसमें कोई शुल्क नहीं देना होगा।

इनको भी लेना होगा केंद्र का लाइसेंस : रस्क निर्माता, मिठाई निर्माता, नोवल फूड। इसके अलावा ऑनलाइन ई कॉमर्स, इंपोर्टर को भी सेंट्रल लाइसेंस लेना होगा।

 

 

देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर मैसेज, पुलिस वैन को बम से उड़ाने की धमकी

देहरादून। पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप पर एसएमएस करके पुलिस की वैन के बम से उड़ा देने की धमकी से हड़कंप मच गया। सर्विलांस से की गई जांच में मोबाइल नंबर पीलीभीत का होने के कारण देहरादून पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी।

सुनगढ़ी पुलिस उक्त मोबाइल नंबर स्वामी को थाने ले आई। पूछताछ में पता चला कि वह मोबाइल पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल ही नहीं करता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद देहरादून पुलिस को जानकारी देकर मोबाइल स्वामी को छोड़ दिया।

उत्तराखंड के देहरादून पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर एक अन्य मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में एक फरियाद को न सुनने की बात कहते हुए पुलिस की मोबाइल वैन को बम से उड़ा देने की धमकी दी। देहरादून की पुलिस ने उक्त मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो उक्त मोबाइल नंबर जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव गुटइया निवासी राजू का निकला। जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई गई है।

उक्त कथित मोबाइल नंबर राजू का निकलने पर देहरादून पुलिस ने पीलीभीत पुलिस से संपर्क साधा और आरोपी का जुर्म बताते हुए उसे हिरासत में लेने का आग्रह किया था। रात में ही सुनगढ़ी पुलिस की टीम ने ग्राम गुटइया के राजू को उसके घर से हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने उससे विस्तृत पूछताछ की तो पता चला कि राजू एक मजदूर किस्म का व्यक्ति है। वह स्वयं की-पैड का मोबाइल चलाता है। उसके पूरे घर में किसी के पास एंडरायड फोन नहीं है। मैसेज किसने और क्यों भेजा यह उसकी जानकारी में अभी तक नहीं है।

वह खुद सुनकर हैरान है। पूछताछ में स्थिति स्पष्ट होने के बाद पीलीभीत पुलिस ने देहादून पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर देहरादून पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही तक कथित आरोपी राजू को छोड़ देने को कहा।

देहरादून पहुंचकर मनीष सिसोदिया ने पार्टी के सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ, 45 दिन तक चलेगा अभियान  

देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया सोमवार को देहरादून पहुंचकर पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत सिसोदिया ने 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वीडियो वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में आप ने एक लाख सदस्य और 10 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। देहरादून पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि एक फरवरी से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 6500 जनसभाएं की जाएंगी। अभियान के दौरान उत्तराखंड सरकार की नाकामी, जीरो वर्क सीएम,  तीसरा विकल्प समेत विकास मॉडल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की हत्‍या का किया पर्दाफाश

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस और एसओजी की टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या से जुड़े कई राज खोले हैं। पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की हत्या का तानाबाना उसी के पार्टनर ने साथियों के साथ बुना था। पुलिस ने मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 27 जनवरी की रात  माता मंदिर रोड अजबपुर में राजू बॉक्सर नेशविला रोड की स्कूटर सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुरुआती जांच में गोली चलाने वाले युवक की पहचान विनय कांबोज के रूप में हुई। मामले में राजू की पत्नी अर्चना पुंडीर की तहरीर पर अनिकेत और विनय कांबोज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया कि राजू और शावेज खान पुत्र इनायतुल्ला खान निवासी अजबपुर पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी का काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से राजू और शावेज के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की बात सामने आई। पता चला कि विनय कांबोज की शावेज के साथ जान-पहचान है। शावेज को बाईपास चौकी के पास से हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में शावेज ने संलिप्तता स्वीकार कर खुद को मास्टरमाइंड बताया।

 

 

 

दिल्ली-देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा जल्द हो सकती है चालू

देहरादून।पचास दिनों से बंद चल रही दिल्ली-देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा के फिर से चालू होने के आसार नज़र आ रहे है । जल्द ही लोगों को दिल्ली-देहरादून-पंतनगर हवाई सेवा का लाभ मिलने लगेगा।

पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया कि नागर विमानन निदेशालय के आदेशों के बाद एलायंस एयर का विमान दिल्ली-देहरादून-पंतनगर के बीच यात्री विमान सेवाएं देगा। कोहरे के कारण इस सेवा की उड़ान 10 दिसंबर से बंद की गई थी।

विमान सुबह 10.50 बजे  दिल्ली से चलकर 11.20 बजे देहरादून पहुंचेगा। देहरादून से पूर्वाह्न 11.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 12.30 बजे पंतनगर पहुंचेगा। वापसी में दोपहर 1 बजे पंतनगर से चलकर 1.40 बजे देहरादून पहुंचेगा। इसके बाद अपराह्न 2.10 बजे देहरादून से उड़ान भरकर 2.40 बजे दिल्ली पहुंचेगा।

राजधानी देहरादून में प्रापॅर्टी डीलर को गोली मार हत्यारे हुए फरार

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेहरू कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर की गोली माारकर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

नेहरू कालोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि राजू बॉक्सर अपने चार साथियों के साथ अजबपुर चौक स्थित प्लॉट में बैठा था। रात करीब सवा दस बजे स्कूटर सवार दो युवक वहां पहुंचे। इसी दौरान दोनों युवकों ने राजू बॉक्सर पर गोली चला दी।

एक गोली सिर पर लगी है जबकि दूसरी गोली छाती पर लगी है। इसकी सूचना 112 कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को असपताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी रंजिश, लेनदेन से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।