Tag Archives: Delhi Police

दिल्ली में पानी को लेकर मचा हाहाकार, स्थानीय महिलओं ने आप विधायक का किया घेराव

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में पीने के पानी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने आप विधायक राखी बिड़लान के ऑफिस के बाहर जबरदस्त हंगामा किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से पीने वाले पानी की बड़ी किल्लत हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों के नल में गंदा-बदबूदार सीवर का पानी आ रहा है। इलाकों में लगे हैंडपंप को सरकारी आदेश के बाद उखाड़े जाने के बाद पानी की किल्लत और भी ज्यादा बढ़ गई है।

गर्मियां अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुईं है, कि राजधानी दिल्ली में पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई है। दिल्ली की मंगोलपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान के ऑफिस के बाहर स्थानीय महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। महिलाओं ने मंगोलपुरी के सबसे व्यस्त चौराहे को भी जाम कर दिया। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राखी बिड़लान के खिलाफ मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगाए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि इलाके में पिछले 15 दिनों ने पानी की भारी किल्लत हो रही है और रोज शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण हमारा सब्र टूट गया और हमने स्थानीय विधायक के ऑफिस पर हाथों में गंदे पानी की भरी हुई बोतलें लेकर जमा हुए और अपना विरोध दर्ज कराया।

वही प्रदर्शन कर रही महिलाओं के गुस्से को देखते हुए इलाके में जल बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस के बीच लोगों को समझाने की कोशिश की। एरिया में मरम्मत का हवाला देते हुए अगले दो-तीन दिन में पानी की किल्लत की समस्या को दूर करने का भी आश्वासन दिया। साथ ही पीने के पानी के लिए इलाके में जगह-जगह पानी के टैंकर्स भेजने की भी बात कही। जिसके काफी देर बाद आखिरकार महिलाएं शांत हुई। जलबोर्ड अधिकारी और स्थानीय विधायक को चेतावनी देते हुए 2 दिन में समस्या हल नहीं होने पर और भी ज्यादा बड़े प्रदर्शन की बात कही।

बरहाल पीने के पानी के लिए इस तरह के प्रदर्शन अब दिल्ली के कई इलाकों में शुरू हो गए हैं। यदि अभी गर्मी की शुरूआत में ही ये हाल है तो आने वाले दिनों में दिल्ली में पानी के लिए कितना हा हा कार होगा इसका अंदाज़ा अभी से ही लगाया जा सकता है। अब ऐसे में सरकार को जरूरत है कि वो लोगों के लिए पानी की इस समस्या का जल्द और स्थायी समाधान करे।

दिल्ली पुलिस ने सुलझाई चोरी की गुत्थी, CCTV फुटेज की मदद से 2 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के समयपुर बादली थाने में संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से बीती 8 तारीख को पीसीआर कॉल आई थी। शिकायत मिली की गोदाम से 400 किलो तांबा व मिक्स स्क्रैप चोरी हुआ है। शिकायतकर्ता के बयान पर छानबीन शुरू हुई। सीसीटीवी की एक फुटेज में सामने आया कि कुछ लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए समय पुर बादली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शोभित पुत्र दीनदयाल जहांगीरपुरी के रूप में हुई है, वही दूसरे आरोपी की पहचान श्रवण कुमार पुत्र लड्डू लाल यादव रामगढ़ जहांगीरपुरी के रूप में हुई है। वहीं दोनों का तीसरा साथी फरार चल रहा है जिसकी तलाश समयपुर बादली थाना लगातार कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से समयपुर बादली थाना पुलिस पूछताछ में जुटी है।

चेन स्नैचिंगः विरोध करने पर बदमाशों ने काट दिया गला; CCTV में कैद हुई वारदात

नई दिल्ली। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 2 साल की मासूम को गोद में लेकर जा रही महिला पर एक बदमाश ने हमला कर दिया। बदमाश ने महिला की चेन खीचने की कोशिश की। महिला ने जब उसका विरोध किया तो एक धारदार चाकू से महिला पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल महिला को तुरंत शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उस महिला की मौत हो गई। बता दें कि महिला के साथ हुई छीनाझपटी और हत्या का पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।

वाहन चोर गिरफ्तार, आधा दर्जन बाइक बरामद

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गाड़ी चोरी कर टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर करीब आधा दर्जन बाइक और करीब दो दर्जन दुपहिया वाहनों के इंजन और स्पेयर पार्ट्स बरामद हुए हैं। पिछले दिनों इलाके से चोरी हुई एक मोटरसाइकिल की तफ्तीश करते हुए आरोपी तक पहुंची पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला था। जिसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बाइक चोर पेशे से कबाड़ी का काम करता है, लेकिन उसी की आड़ में इसने चोरी की गाड़ियों को टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाना शुरू कर दिया और खुद भी दुपहिया वाहनों की चोरी करने लगा। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों साउथ रोहिणी थाना इलाके से ही एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसकी तफ्तीश करते हुए एक सीसीटीवी के आधार पर जिले के आलाधिकारियों के आदेश पर साउथ रोहिणी थाने के SHO संजय कुमार के नेतृत्व वाली क्रैक टीम के एसआई वीरेंद्र सिंधु, गुरदीप, हेड कांस्टेबल प्रदीप बडेसरा, राजू पालवे, कुलभूषण व कांस्टेबल बलजीत व आशीष आदि की टीम पकड़े गए आरोपी के ठिकाने पर पहुंच गई, जहां इतनी सारी दुपहिया वाहनों और उनके इंजन व स्पेयर पार्ट देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप डबास के रूप में हुई है जो कि मंगोलपुर कला गांव का रहने वाला है। पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ ही ये नशे का भी आदि है। और अब इसकी गिरफ्तारी के बाद साउथ रोहिणी पुलिस टीम ने वाहन चोरी के करीब एक दो नही बल्कि 27 मामले सुलझाने का दावा किया है।

रिपोर्ट- जसवंत गोयल

 

 

दिल्ली की नरेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोनू पंडित गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली। बुधवार दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोनू पंडित गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मोनू पंडित गैंग का शार्प शूटर पानीपत में हत्या सहित कई मामलों में मोस्ट वांटेड अपराधी है।

जानकारी के मुताबिक, शार्प शूटर पर तीन महीने पहले नरेला इलाके में डीडीए के ठेकेदार पर भी गोलियां चलाने का आरोप है।

टूलकिट मामले में दिशा रवि को दिल्ली की इस अदालत ने दी जमानत, खालिस्तानी कनेक्शन का था आरोप

नई दिल्ली। बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी है। पटियाला हाउस कोर्ट के सत्र न्यायालय ने दिशा रवि की जमानत याचिका मंजूर की। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने उन्हें दो बॉन्ड के साथ 100,000 रुपये की जमानत राशि देने पर जमानत दी। इससे पहले अदालत ने उनको 10 दिन की पुलिस रिमांड में थी। बाद में दिल्ली पुलिस ने अदालत से और रिमांड की अपील की थी, जिसमें अदालत ने उनको एक दिन की रिमांड पर भेजा था। उन पर आरोप है कि किसान आंदोलन में खालिस्तानी कनेक्शन में वो भी शामिल थीं।

इससे पहले पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि किसानों के आंदोलन के समर्थन को लेकर तैयार की गई ‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’ की जांच के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के कार्यालय पहुंची। पुलिस ने आरोप लगाया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के नाम पर भारत में हिंसा और अशांति फैलाने की साजिश के तहत यह टूलकिट तैयार की गयी। केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा था कि दिशा का मामले में अन्य आरोपियों निकिता जैकब और शांतनु मुलुक के साथ आमना-सामना कराना है। जैकब और मुलुक सोमवार को जांच में शामिल हुए थे। द्वारका में दिल्ली पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के कार्यालय में उनसे पूछताछ की गयी। पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए ‘‘टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट’’ की जांच के मामले में दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरू की कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया था जबकि जैकब और मुलुक को अदालत ने अग्रिम जमानत दे दी थी।

बढ़ते क्राइम रेट को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस ने गठित की टीम, 2 बदमाश दोबोचे

नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लिफ्टरों के पास से एक चाकू, बाइक और लूटी हुई स्कूटी बरामद किया है। इन लुटेरों की पहचान अगरुद्दीन और आसिफ के रूप में हुई है।

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इलाके में लगातार बढ़ते स्पीड क्राइम को रोकने के लिए जिले में अलग-अलग जगहों पर एक टीम गठित करके पुलिस काम कर रही थी। कई संदिग्ध जगहों पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई थी। इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि दो बदमाश अवैध हथियार के साथ बाइक पर घूम रहे हैं और स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

जानकारी के आधार पर पुलिस जेजे कॉलोनी मछली मंडी के पास पहुंची। पुलिस ने दोनों बदमाशों को देखा तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन तभी बदमाश यू-टर्न ले कर के वहां से भागने लगे। तेज तरार पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और आखिरकार बदमाशों को धर दबोचा जिनकी पहचान असरूद्दीन और काशिफ के रूप में हुई है।

कॉलोनी में भरे गंदे पानी में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, एक साल पहले भी हो चुकी है डूबने से मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर थर्ड की के चंदन पार्क में एक 8 साल के बच्चे की खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सोमवार देर शाम हसनेन नाम का ये बच्चा प्लॉट के पास खेलने गया और प्लॉट में भरे पानी में गिर गया। गहरे पानी के चलते दलदल बन गई थी, जिसमें फंसने से बच्चे की मौत हो गई।

दरअसल, इलाके में ऐसे कई प्लॉट खाली पड़े हैं जहां बने गड्डों में इसी तरह का पानी जमा हुआ है। कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी का कोई खास इंतजाम नहीं है। किराड़ी विधानसभा की कई कॉलोनियों में इस तरह का गंदा पानी खाली पड़े प्लॉट में लबालब भरा हुआ है। बता दें कि कॉलोनी में इस तरह से भरे पानी के अंदर डूबने से एक साल पहले भी किराड़ी में एक बच्चे की मौत हुई थी। एक बार फिर इसी तरह से भरे हुए पानी ने एक बच्चे की जान और ले ली है।

बच्चे के साथ खेल रहे दूसरों बच्चों ने जब हसनेन के डूबने की जानकारी परिजनों को दी, तो मौके से पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चे को मृत अवस्था में पाया। जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं प्रेम नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

आरोपी लईम खान ने हथौड़े से पीट-पीटकर की थी नाबालिग युवती की हत्या, पीड़ित परिवार से मिले कई हिंदू संगठन

नई दिल्ली। दिल्ली के बेगमपुर में नाबालिग युवती हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद कई हिंदू संगठन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के सदस्य परिवार से मिलने पहुंचें और परिवार को सांत्वना दी।

दरअसल, दिल्ली के बेगमपुर नाबालिग हत्याकांड में भले ही आरोपी लईक खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के सदस्य परिवार से मिलने पहुंचें और परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि परिवार अभी गमगीन है और इस दर्द को भूल नहीं पा रहा हैं। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि परिवार पुलिस की अभी तक की कार्यवाही पर संतोषजनक है लेकिन परिवार चाहता है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बेगमपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की की लईक खान नाम के शख्स ने हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी भी देखने को मिल रही थी। हालाकि इस मामले में आरोपी लईक खान को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसके बाद भी लोगों का परिजनों से मिलने का सिलसिला जारी है।

फेसबुक पर दोस्ती कर लाखों का किया फ्रॉड, छतरपुर से 2 नाजीरियन गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो नाइजीरियन युवकों को ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी एक लड़की की शिकायत पर हुई थी, जिसने बताया की फेसबुक पर एक व्यक्ति से दोस्ती हुई थी और सरप्राइज गिफ्ट खरीदने की बात कह कर डीटेल ले ली और अकाउंट से लाखों रूपये उड़ा लिए।

पीड़ित लड़की के मुताबिक उसकी मां के जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट खरीदने की बात आरोपी ने की, जिसे भेजने के लिए लड़की ने आरोपी की अपने का घर का पता बताया। एक दिन पीड़िता को जान्हवी शर्मा के नाम से फोन आया और वह लड़की अपने आप को कस्टम विभाग की बता रही थी। जान्हवी ने पीड़िता को गिफ्ट आने की बात कही और उस पर लगने वाले 37 हजार कस्टम ड्यूटी भरने की बात कही। लड़की ने आरोपी द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर दिए। थोड़ी देर बाद पीड़िता के पास फिर से फोन आया और कहा गया कि इसमें काफी कैश व ज्लैलरी है तो उसे 3 लाख 65 हजार रूपये पे करना है। पीड़िता ने भी पैसे ट्रांसफर कर दिए। तीसरी बार जब फिर से पीड़िता के पास पेनाल्टी के तौर पर 5 लाख रूपये अधिक जमा करने को कहा तो पीड़ित लड़की को ठगी का एहसास हुआ।

पीड़ित लड़की ने जब ठगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई तो पीड़िता के पास से मिले आरोपी की बैंक डिटेल से लिंक मोबाइल नंबर का पता चला। जिसके बाद पुलिस को आरोपी दिवस राईमल का सुराग मिला और पता चला की उसने एक इस्तेमाल हुई कार खरीदी है। इसके बाद पुलिस ने अथॉरिटी से कार के पहले मालिक का पता निकाला और उसे कार डीलर की जानकारी हासिल की। जानकारी हाथ लगते ही पुलिस ने राईमल को छतरपुर स्थित ठिकाने पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।